Google AdSense Account Approve Kaise Karaye - Tips And Tricks

AdSense Approval Trick In Hindi नमस्ते दोस्तों हमारी वेबसाइट Teach Bhawani Singh में आपका स्वागत है। आज हम आपको गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल कैसे ले उसके के बारे में स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी देंगे!

आज के समय में  Internet पर Online Earning करने के बहुत सारे रास्ते है उनमें से Blogging field भी है, यहां Blog Website बनाकर लोग Earning करते हैं। उन सबको देखकर दूसरे लोग भी Website से Earning करना चाहते हैं और अपना Blog Website बनाते हैं। Adsense के बारे में आप लोगों ने सुना ही होगा। Adsense ही एक ऐसा माध्यम है जिससे हम सोच भी नहीं सकते इतनी Earning होती है। यह एक ऐसा advertising network है जो Blog पर ads लगाने की सेवा प्रदान करता है और सबसे ज्यादा पैसे भी देता है।


इसलिए हर कोई अपने blog website के लिये adsense का approvel चाहता है लेकिन उन्हें approvel मिलता नहीं है। जिन्हें अपने Blog Website पर adsense का approval नहीं मिलता वह लोग निराश हो जाते हैं और उनमेें से कुछ लोग Blogging field को ही छोड़ देते हैं। यह इसी कारण होता है कि उनके पास Blogging और adsense के बारे में पर्याप्त जानकारी नहीं होती है।

पहले adsense account approved करने के लिए आपका blog या website 6 महीनें पुराना होना ज़रूरी होता था लेकिन आज के समय में ऐसा कुछ भी नहीं है।

AdSense approval लेना मुश्किल भी नहीं है और आसान भी नहीं है क्योंकि google adsense सभी को आसानी से approvel नहीं देता है Google AdSense Policy को हमें follow करना पड़ता है। इसलिए इस पोस्ट में हम आपको google adsense approve kaise kare उसकी पूरी जानकारी आपके साथ शेयर करने वाले है, इसलिए ध्यान से पढ़े।

adsense approval, adsense account approve kaise karaye, how to approve google adsense account, google adsense approve kaise kare, adsense approval trick 2020, google adsense se approval kaise kare


Google Adsense Account Approve Karane Ki 11 Jaruri Tips


अब हम आपको कुछ tricks के बारे में बतायेंगे जिससे आपको adsense का approvel जल्दी मिल जाएगा। आप को इन सब tips and tricks को फॉलो करना है और जरूरी बातों को याद रखना है। 


1) Buy Top Level Domain 


सबसे पहले आपको top level domain ख़रीदना होगा जैसे की .com .in कुछ लोग कहते हैं कि blogspot पर भी  adsense का approvel मिल जाता है, हां मिलता तो है लेकिन थोड़ा समय ज्यादा लगता है। में तो आपको यही सलाह दूंगा कि आप top level domain ही खरीदें।

बहोत से platform जैसे कि Godaddy, Name cheap, Bluehost पर discount का offer चलता रहता है आप यहां से भी सस्ते मे domain खरीद सकते है। Free Domain पर कभी भी adsense का approvel नहीं मिल सकता जैसे की .ml .tk अगर आप blogging सीखना चाहते हैं तो फिर आप free domain का use कर सकते हैं।


2) SEO And Mobile Friendly Theme


आप ने अपनी website जिस भी Platform पर बनाई है blogger or wordpress उसके लिये आपको अच्छी theme चुननी पड़ेगी। आप theme को खरीद सकते है और Free वाली theme भी Google पर बहुत सी Website है जहां से Download कर सकते हैं।

याद रहे वही थीम को सिलेक्ट करे जो User and ads friendly, SEO and mobile friendly, simple and clean, और fast loading हो जिससे आपको ऐडसेंस अप्रूवल जल्दी मिलेगा साथ ही वेबसाइट भी गूगल रैंकिंग लिस्ट में आएगी।

Blogger Template For Adsense Approval


3) Theme Customize 


अपने Blog पर theme को install करने के बाद Blog Design & Navigation System को सही तरीके से setting करना होगा, आपके blog website में जितने भी Extra Link है उन सब link को remove करना होगा। Blog favicon & logo अपने blog में use करते है तो आपकी website की पहचान बनेगी। यह सब settings कर लेंगे तो आपका Blog एक Professional website है उस तरह दिखने लगेगा। तभी blog एक fully customize website की तरह दिखेगा।

अगर आपको अपने ब्लॉगर थीम से फूटर क्रेडिट लिंक और टेम्पलेट डिज़ाइनर का नाम हटाना है तो Blogger Template Se Footer Credit Remove Kaise Kare इस आर्टिकल को पढ़े।


4) Do Basic SEO in Blogger


Blogger basic SEO कैसे करे उससे संबंधित हमने पहले ही article लिखा हुआ है आप उसे read करेंगे तो आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी। बिना Seo किये आपके blog पर कभी भी traffic नहीं आयेगा।



5) Create All Pages


Blog को build करने के बाद आपको pages बना लेने चाहिए। यदि आपने Pages नहीं बनाए होंगे तो आपको adsense का approvel कभी नहीं मिल सकता। आपको

About Us Page
Contact Us Page
Privacy Policy Page
Disclaimer Page
Terms And Conditions Page
Cookie Policy Page

यह सब Pages बना लेने । अगर आपको Pages बनाना नहीं आता है तो हमने पहले ही बता दिया है आप link पर click करके उन articles को पढ़ सकते हैं। Blog Website में Pages का होना जरूरी है तभी adsense का approvel जल्दी मिलेगा। 


6) Write Unique Article 


आपने अपने Blog को जिस भी  category पर बनाया है उससे संबंधित आपको जो भी आता है वही आप अपने blog Website में article लिखे। कभी भी दूसरो के Content को copy करके अपने blog मे publish न करे क्योकि इससे आपको कोई लाभ नहीं होगा और google adsense कभी भी copyright content को accept नहीं करता।

हमेशा 500 या 1000 शब्दों का आर्टिकल लिखे। जितना हो सके उतना अच्छा और बड़ा लेख लिखने की कोशिश करे। अगर आप सही से article लिखेंगे तो definitely आपको google adsense का approvel मिलेगा।


7) Write SEO Friendly Article


जब आपका article SEO के अनुसार होगा तो google में उसकी renking जल्दी बढ़ेगी। बिना एसईओ किए कोई भी आर्टिकल जल्दी रेंक नहीं होगा और लेख की क्वॉलिटी अच्छी है लेकिन एसईओ सही नहीं है तो सारी मेहनत बेकार है। अगर आपको एसईओ के अनुकूल पोस्ट लिखना नहीं आता है तो इसे पढ़े SEO Friendly Article Kaise Likhe


8 ) Do Not Use Copyright Images 


जो new blogger होते हैं वह लोग अपने Blog में जब post लिखते है उस समय google से image download करके अपने blog में image use करके article को publish कर देते हैं देते हैं।

दोस्तों इस तरह से हम करेंगे तो google adsense कभी भी approvel नहीं देगा क्योंकि यह तो copyright हो गया। जिस तरह से unique and original content important है उसी तरह images भी important है। Google पर बहुत सी Website है जहां से आप copyright free image download कर सकते हैं।

Copyright Free Image Download Kaise Kare


9) Create Backlinks 


Backlink भी renking में बहुत ही अच्छा काम करता है क्योंकि backlink से website का DA PA बढ़ता है। जब DA PA बढ़ेगा तो website पर traffic increase होगा। इसलिए blog website को रेंक कराने में SEO के साथ Backlink भी जरूरी है।

Backlink Kya Hai
Backlink Kaise Banaye 


10) Submit Sitemap


आपने अपने blog Website पर जितनी भी post publish की है उन सबको google search console मे submit करना जरूरी है और Sitmap भी submit करना है। यह सब करने से यह फायदा होता है कि google आपकी website को जान पाता है। याद रहे Website पर जब 11 से ऊपर post publish हो जाये तब google search console में submit कर देना है।


11) Publish More Than 20 Posts 


अपने Blog Website में जब 20+ Post और domain 1 महीना पुराना हो जाय उसके बाद ही google adsense के लिए apply करना चाहिए। कुछ लोग कहते हैं कि blog Website 10 दिन पुरानी हो जाय तो भी आप apply कर सकते हैं। हाँ, सही है लेकिन सब को approvel जल्दी नहीं मिल जाता है और Google adsense की तरफ से कुछ problem को face भी करना पड़ सकता है। इसलिए में तो आपको यही recommended करूंगा कि जब 20+ Post और domain 1 महीना पुराना हो जाय उसके बाद ही google adsense के लिए apply करे।

हमने जो trick बताई है उसको आप follow करते है तो निश्चित रूप से आपको google adsense का approvel मिल जाएगा।


Google Adsense account approved नही होने के कारण


जब आप Google adsense के लिए apply करते है तो google adsense कुछ कारण बताये जाते है जिस कारण आपके adsense account को approved नही किया जाता है इसलिए आपको इन सभी कारणों के बारे में जानकारी होना जरूरी है।

⇒ Blog पर Insufficient content होने के कारण

 Blog Content Advertisement friendly नही होना के कारण

 Copyrighted material use करने के कारण

 Black hat SEO के use करने के कारण

⇒ About us, Contact us, Privacy Policy Pages नही होने के कारण

 Blog का “under construction” में होने के कारण

 Google adsense code को सही तरीके से Website में paste नही करने के कारण

⇒ पहले से ही google adsense account create होने के कारण

⇒ Clear navigation system नही होने के कारण

 Fake Traffic होने के कारण

 Hacking, Adult और malware के use होने के कारण

जब आपका adsense account approved नही होता है तो Google mail द्वारा आपको disapproved होने का कारण भी साथ में बताता है इसलिए आपको घबराने की जरूरत नही है। बस disapproved होने के कारणों को समजना है क्योकि आप दुबारा से apply कर सकते है।


AdSense Approval के लिए कितना traffic चाहिए।


आपके Blog Website पर कितना traffic आ रहा है उसका adsense से कोई मतलब नहीं है। Adsense तो यही चाहता है कि आपने जो website build की है वो adsense policy के अनुसार है तो आपको adsense का approvel आसानी से मिल जाएगा। अगर adsense policy के खिलाफ है तो आपको adsense का approvel नहीं मिलेगा।


AdSense Approval Time


जब भी हम अपने blog Website को adsense से link करके under review में भेजते है। तब हमे वहां पर एक email प्राप्‍त होता है ओर बोला जाता है कि आपको 2 days में adsense का approvel मिलेगा या नहीं उसका email भेजा जाएगा। लेकिन कुछ केस में 2 week या 1 month भी लग सकता है या उससे अधिक समय भी लग सकता है। जिन लोगों का adsense approval समय ज्यादा लगता है वह इसी कारण की उन्होंने website को सही build नहीं किया होगा या Content copy होने की वजह से उन्हें approvel नहीं मिलता। सही समय देखा जाय तो सिर्फ़ 2 days ही लगते है।


How To Get Google AdSense Approval In 1 Minute 


Friends आपका question सही लेकिन कभी भी 1 minute में google adsense का approvel नहीं मिलता। हम जब भी कोई कार्य करते है उसमें भी समय लगता है 1 मिनिट में वह कार्य कभी पूरा नहीं हो सकता। ठीक वेसे ही AdSense की team हमारी website को check करती है देखती है कि यह website Ad दिखाने के लिए योग्य है या नहीं इसलिए इसमें समय लगता है।


How Do I Know That The Website Is Eligible For AdSense?


Website को अच्छी तरह से build and fully costmise करने के बाद आपकी website adsense policy के अनुसार हो जाएगी। आपकी website में Domain, Fully customize theme, Pages, Unique post, SEO यह सब अच्छे हो जाय तो website adsense के लिए योग्य हो जाएगी। धीरे धीरे वेबसाइट पर traffic भी आने लगेगा। आपको भी विश्वास होने लगेगा कि मुझे अब adsense का approval मिल जाएगा। फिर आप adsense के लिए apply कर सकते है।

दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा कि अपने blog Website के लिये adsense account approved कैसे करें। फिर भी आपका कोई भी प्रश्न है तो comment box में पूछ सकते हैं।


इसे जरूर पढ़े 



Conclusion


आज के इस आर्टिकल में हमने जाना है कि Google AdSense Account Approved Kaise Kare इस बारे में जो भी जानकारी ली है वो जरूर पसंद आएगी और हेल्पफूल भी साबित होगी। हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको 100 % गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलेगा। अगर आपका कोई भी सवाल है तो हमें पूछ सकते हैं और कोई भी हेल्प चाहिए तो हमें Contact भी कर सकते हैं। हम आपकी जरूर मदद करेंगे। धन्यवाद!!! 


Tags

adsense approval
adsense approval trick 2020 
blogger adsense approval 
adsense account approve kaise karaye
google adsense approve kaise kare
how to approve google adsense account
adsense ko approve kaise karte hain
google adsense se approval kaise kare

Previous
Next Post »