Blogger Me SEO Setting Kaise Kare New Beginner

नमस्ते दोस्तों हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत है। आज में आपको ब्लॉगर में SEO setting कैसे करें उसके बारे में बताऊंगा। यह सब उनके लिए जिन्होंने ब्लोगर पर अपनी वेबसाइट बनाई है। आपने ब्लॉगर मै अपना ब्लॉग बनाया है उसको गूगल में रेंक कराना चाहते हैं तो उसके लिए SEO करना जरूरी है।

आपने अपने ब्लॉग में जितने भी आर्टिकल लिखे हैं उसमें आपने seo setting नहीं की होगी तो वह कभी भी गूगल में रेंक नहीं होंगे। आपकी वेबसाइट की वैल्यू भी डाउन रहेगी। आपने चाहे कितने भी unique content लिखे होंगे तो भी आपको कोई फायदा नहीं होगा।

how to set up blogger seo setting, blogger me setting kaise kare hindi me


Blogger SEO Setting


ब्लॉग वेबसाइट में seo setting करने के लिए, आपको अपने ब्लॉग में लॉगिन कर लेना है। अपने ब्लॉगर में लॉगिन होने के बाद आपको Setting लिखा हुआ दिख रहा है, उस पर आपको क्लिक करना है।


Free Blog Website Kaise Banaye Step By Step
Blogger Me SEO Setting Kaise Kare
Blog Website Ke Liye About Us Page Kaise Banaye


यहां पर आपको Basic लिखा हुआ दिखेगा। 


Basic के नीचे Title लिखा हुआ है उसके सामने Edit लिखा है उस पर क्लिक करना है। यहां पर आपको अपनी वेबसाइट का पूरा नाम लिखना है, उसके बाद Save changes पर क्लिक कर देना है।

how to set up blogger seo setting, blogger me setting kaise kare hindi me

Description के सामने Edit लिखा है उस पर क्लिक करना है। यहां पर आपको अपनी वेबसाइट के सबंधित लिखना है। आपकी वेबसाइट जिस भी टॉपिक पर है, आप जो कुछ भी अपनी वेबसाइट में बताना चाहता है उसके बारे में 500 words तक आप लिख सकते हैं।

how to set up blogger seo setting, blogger me setting kaise kare hindi me

Post, comments and sharing लिखा हुआ दिख रहा है उस पर क्लिक करना है।


अब आपके सामने Comments लिखा हुआ दिख रहा है उसके नीचे Who can comment?  लिखा है उसके सामने के सामने 3 ऑप्शन है उनमेसे आपको User with Google Accounts पर क्लिक करना है।

अब आपको comment moderation लिख हुआ दिख रहा है, उसके सामने आपको 1 ऑप्शन में Always लिखा है उस पर क्लिक करना है।

how to set up blogger seo setting, blogger me setting kaise kare hindi me


Comment Form Message के सामने Add लिखा है, उस पर click करना है उसके बाद एक बॉक्स ओपन होगा उसमे आपको Please do not enter any spam link in the comment यह सब लिखना है।

how to set up blogger seo setting, blogger me setting kaise kare hindi me

जब आपका पूरा सेटिंग हो जाय उसके बाद आपको Save settings लिखा है उस पर क्लिक कर देना है।

how to set up blogger seo setting, blogger me setting kaise kare hindi me

आप की वेबसाइट पर जो भी visiter कॉमेंट करने के लिए आएंगे। जब वह कॉमेंट करेंगे लेकिन कॉमेंट दिखेगी नहीं। क्योंकि जब तक आप उस कॉमेंट को अप्रूव नहीं कर देते हैं, तब तक वह दिखेगी नहीं।

यह सब करने से आपको यह फायदा होगा की आपके ब्लॉग में कोई spam comment नहीं कर पाएगा।

Language and formatting लिखा है उस पर जाना है


यहाँ पर जो जेसा है उसे वेसे ही रहने देना है, यहां पर सिर्फ आपको Time Zone लिखा है उसके सामने एक बॉक्स है। उसमें अपनी कंट्री का टाइम सेलेक्ट कर लेना है। जेसे की में इंडिया से हूं तो मेने इंडिया का टाइम सेलेक्ट किया है।

how to set up blogger seo setting, blogger me setting kaise kare hindi me

अब आपको Search preferences लिखा है उस पर क्लिक करना है।


Meta tags लिखा है उसके नीचे Description के सामने Disabled Edit पर क्लिक करना है। यहां पर No पर टिक होगा लेकिन आपको Yes पर टिक करना है। अब आपके सामने एक बॉक्स दिख रहा है, उसमें आपको अपनी वेबसाइट के सबंधित शॉर्ट में कुछ जानकारी लिखने के बाद Save Changes पर क्लिक कर देना है। वह भी आप सिर्फ 150 words तक ही लिख सकते हैं।

how to set up blogger seo setting, blogger me setting kaise kare hindi me

Custom robots header tags लिखा है उसके सामने Disabled Edit पर क्लिक करना है। यहां पर No पर टिक होगा लेकिन आपको Yes पर टिक करना है। उसके बाद आप इस image को देख सकते हैं जिस तरह से मेने किया है उसी तरह आपको करना है। यह सब हो जाने के बाद Save changes पर क्लिक कर देना है।

how to set up blogger seo setting, blogger me setting kaise kare hindi me

मेने जिस तरह से बताया उस तरह आप अपने ब्लॉग का SEO Setting करते है तो आपकी वेबसाइट गूगल में जरूर रेंक होगी।


Blog Website Ke Liye Contact Us Page Kaise Banaye
Blog Website Ke Liye Privacy Policy Page Kaise Banaye
Blog Website Ke Liye Disclaimer Page Kaise Banaye
Blog Website Ke Liye Terms and Conditions Page Kaise Banaye


How to Enable Search Description in Blogger 


जो लोग अपना नया ब्लॉग बनाते है वह लोग जब भी पोस्ट लिखने जाते हैं उन्हें वहा पर Search Description का oftion दिखता ही नहीं है। क्योंकि उन्होंन ब्लॉगर का seo setting सही तरीके से किया नहीं होता है। मेने इस आर्टिकल में जिस तरह से ब्लॉगर seo बताया है, उस तरह से आप लोग यह सब सेटिंग कर लेंगे तो आपकी पोस्ट में Search Description enable हो जाएगा।

अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और हां आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न हे तो पूछ सकते हैं।

दोस्तों आज के लिये बस इतना ही अब मिलते है न्यू आर्टिकल के साथ।

Post a Comment

0 Comments