नमस्ते दोस्तों हमारी Website में आपका स्वागत है। आज में आपको Google AdSense Account Delete Kaise Kare, Disabled Adsense Account Delete Kaise Kare या Disapprove/Pending AdSense Account Cancel Kaise Kare इन सब topic के बारे में step by step जानकारी देने वाला हूं।
Google Adsense अपने Publisher को Blog Website या Youtube channel पर ads लगाकर online earning करने की facility provides करता है और इसके जरिए बहोत से लोग हजारों , लाखो रूपए की कमाई कर रहे है।
Google Adsense world का best Ad Network है। इसका इस्तेमाल करने के लिए हमारे पास अपना blog website या youtube channel होना चाहिए तभी हम adsense के लिए apply कर सकते हैं।
जो लोग Internet पर online earning कर रहे है। उन सब को देखकर दुसरे लोग भी online earning करना चाहते हैं और अपना blog website या youtube channel crate करते है। वह लोग सोचते हैं कि अब हम adsense से earning कर सकते है लेकिन यह जरुरी नहीं है कि हम जो सोचते है वह जल्दी पूरा हो जाये उसके लिए मेहनत करनी पड़ती है तब जाके हम Success हो सकते हैं। कहने का मतलब यह कि हम जब भी google adsense के लिये apply करते हैं लेकिन हमें approvel नहीं मिलता है।
AdSense के लिए apply करना बहुत ही आसान है लेकिन approvel लेना मुश्किल है। हालांकि आज के समय में adsense approval लेना बहुत आसान हो गया है। आसान उनके लिए है जो लोग adsense policy को follow करते है और अपने youtube channel के लिए unique and original videos बनाते है या अपने blog website पर without copyright content articles लिखते है उन सबके के लिए approvel लेना आसान हो गया
AdSense Account Kab Aur Kyo Delete Karna Chahiye?
जब हम adsense account के लिये apply करते हैं तब हमें approvel नहीं मिलता है और adsense की team की ओर से एक email प्राप्त होता है और उसमें लिखा होता है कि आपका पहले से ही adsense account बना हुआ है।
या फिर हमारा account disabled हो जाता है और हम जिस address, name से जो adsense account disable हुआ है उसी address, name को use करके दूसरा adsense account create करते तभी हमे You already have an existing AdSense account इस तरह का email मिलता है।
एक व्यक्ति एक ही adsense account create कर सकता है। अगर आपने पहले ही adsense account create किया हुआ है तो दूसरा account आप create नहीं कर सकते है। आप तभी दूसरा adsense account create कर सकते हैं जब आप पहले वाला adsense account delete नहीं कर देते।
Disabled AdSense Account Delete Karne Se Pahle Kya Kare?
हमारे Blog Website में ads लगाने के लिए हमने जो adsense के code डाले होते हैं और हमारी गलतियों के कारण adsense account disable हो जाता है तो हमें account delete करने से पहले हमारे blog website पर जहां पर हमने ads code डाले है उन सबको हमें हटाना होगा।
जिन लोगों का adsense account disable नहीं हुआ है वह लोग उस account को delete करना चाहते हैं तो पहले आपको उस account में जितनी भी earning हुई है उसे receive कर लेना है उसके बाद adsense account delete कर देना है।
Permanent AdSense Account Delete Karne Ka Tarika
दोस्तों आपका किमती समय बर्बाद न करते हुए सीधे अपने main point पर बात करते हैं कि adsense account delete kaise kare.
अब आपको जिस तरह में step बताता हूँ वही step आपको follow करने है। अब में आपको 2 Trick बताऊंगा जिससे आप adsense account को permanently delete कर सकते है।
1 यह Trick उनके लिये है जो लोग अपने adsense account को ऐसे ही delete करना चाहते है मतलब की adsense account create कर लिया है लेकिन उसे use नहीं करते है।
सबसे पहले आपको अपने Adsense account में login कर लेना है। उसके बाद आपको यहां पर Account लिखा हुआ दिख रहा है उसके ऊपर click करना है।
Account पर क्लिक करने के बाद यहां पर 2 options दिख रहे हैं Account Information and Personal Settings.
इन दोनों में से आपको Account Information पर click करना है।
Account Information पर click करने के बाद यहां पर आपको cancel account लिखा हुआ दिख रहा है, उस पर click करना है।
Cancel account पर click करने के बाद आपके सामने Getting paid लिखा है उसके नीचे I understand के सामने एक box है उसमें आपको tik करना है।
Scroll down करके नीचे आना है और यहां पर Reson for cancelling लिखा है उसके नीचे एक box है उसके ऊपर click करते ही आपको कुछ options दिखेंगे, इन options में आपको जो सही लगे वह option select कर लेना है।
जेसे ही आप option select करते हैं उसके नीचे I have read के सामने एक box दिख रहा है उसमें आपको tik करना है और Continue लिखा है उस पर click कर देना है।
अब आपके सामने एक notification है उसमें लिखा है कि adsense की team ने आपको जो email send किया है उस पर 24 hours खत्म होने से पहले ही click करना है। अगर आप link पर click नहीं करते हैं तो link expire हो जायेगा और यह सारी prosess आपको फिरसे करनी होगी।
आपके अपने Gmail या Email account को open करना है और adsense की तरफ से जो email मिला है उसे open करना है। आपको जो link दिखाई दे रहा है उस पर click करना है और new page open होगा उसमें लिखा है Your account has been successful cancelled मतलब कि आपका adsense account delete हो चुका है और फिर आपको एक email प्राप्त होगा और उसमें लिखा होगा
associated with this email has been cancelled by account administrator.
याद रहे जब तक आप इस link पर click नहीं करेंगे तो आपका account close नहीं होगा।
Friends अभी हमारा काम खत्म नहीं हुआ है एक और Setting करना है जिससे आपका adsense account permanently delete हो जायेगा।
2 यह Trick उनके लिए है जिन लोगों का AdSense account disabled हो चुका है और adsense में login होते है लेकिन login नहीं हो पाते है।
सबसे पहले आपको जिस Gmail या Email id पर adsense से massage आया है । आपको उस gmail id को अपने Phone या PC में Google Account में login कर लेना है ।
अगर आप Laptop या Computer में यह सब कर रहे हैं तो आपने जिस भी gmail को login किया है उसमें right side में click करना है और Google Account लिखा है उस पर click करना है । समझ में नहीं आये तो नीचे दी गई Image को देखिए।
अगर आप Mobile Phone से यह सब कर रहे हैं तो आपको अपने mobile gmail app में जाना है और gmail id पर click करना है उसके बाद यहां Manage your Google account लिखा है उस पर click करना है। समझ में नहीं आये तो नीचे दी गई Image को देखिए।
आपके पास जो भी है Phone या PC उसमें आप Google Account या Manage your Google Account पर click करते हैं तो आपके सामने जो new page open होगा और यहां पर आपको Payment and subscriptions लिखा हुआ दिखेगा उस पर click करना है। आप जेसे ही click करते हैं उसके बाद नीचे आपको Manage payment methods लिखा हुआ दिख रहा है उस पर click करना है।
Manage payment methods पर click करने के बाद आप PC से adsense account delete कर रहे हैं तो direct आपको Settings लिखा है उस पर click करना है, या फिर आप Mobile से account delete कर रहे है तो यहां पर आपको 3 dot line दिख रही है उस पर click करते ही Settings लिखा हुआ दिख रहा है उस पर click करना है।
Settings पर click करने के बाद जो भी दिख रहा है उसमें कुछ भी नहीं करना है scroll down करके नीचे आना है और यहां आपको Close payments profile लिखा हुआ दिख रहा है उस पर click करना है।
Close payments profile पर click करने के बाद आपको notification page दिख रहा है। यहां पर Why are you closing your payment profile लिखा है उसके नीचे जो line दिख रही है उस पर click करना है। अब आपके सामने कुछ Options दिख रहे हैं उन options में से आपको जो सही लगे वह option select कर लेना है। यह सब होने के बाद Continue लिखा है उस पर click करना है।
अब आपका Google Adsense Account Permanently Delete हो चुका है और आपको adsense team की तरफ से एक email प्राप्त हुआ है उसमें लिखा है your account was cancelled.
पहेली और दूसरी Trick का इसत्माल करके आप अपना adsense account delete करते है तो आपका adsense account permanent delete हो जाएगा।
How can I delete my AdSense account?
मेने जो trick बताई है उसकी मदद से और जिस तरह से step by step बताया है उसी तरह आप हर step को follow करते है तो आपकी problem जल्दी खत्म हो जाएगी। आप अपना adsense account delete कर सकते है।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपके लिए यह article helpful साबित होगा और अच्छा लगे तो अपने दोस्तों के साथ Social media या other platform पर जरूर share करें।