Website Ko Bing Webmaster Tool Me Submit Kaise Kare

Bing Webmaster Tool Me Blog Website Ko Submit Kaise नमस्ते दोस्तों हमारी website में आपका स्वागत है। आज के टॉपिक के हम बात करने वाले हैं कि अपने न्यू ब्लॉग को Bing Webmaster Tool Me Submit किस तरह से करते हैं वह सीखते है। 

आपको कहीं पर भी किसीको एक भी पैसा नहीं देना है। फ्री में आप अपने ब्लॉग वेबसाइट को Bing webmaster tools में submit कर सकते हैं। Google Webmaster Tool के बारे में आपने सुना ही होगा और अपनी वेबसाइट को Google Search Console में Submit भी किया होगा।



Google Webmaster की तरह Bing का भी अपना search console है जिसके जरिए आप अपने blog को Bing search engine में index करा सकते हैं।

अकेले google webmaster tool में blog को submit करने से आपकी website पर traffic तो आने लगेगा लेकिन traffic बढ़ाने के लिये और भी कहीं सारे webmaster tool है जिसमें से Bing webmaster tools है।

Bing Webmaster Tool में भी ऐसे बहुत सारे tools है जिससे आप अपने blog का SEO analyze कर सकते हैं और अपने search ranking को improve कर सकते हैं। Google के बाद Bing एक बड़ा search console है जिससे website में traffic incorege कर सकते हैं।

चलिये दोस्तों हम अपने blog को Bing Webmaster Tools में verify कराते हैं और अपनी website की post के url को भी submit कर सकते हैं। उसके लिये आपको कुछ simple steps follow करने होंगे।

bing webmaster tool me blog website ko submit kaise kare


Bing Webmaster Tool Me Blog Ko Submit Kaise Kare


आप google पर जाकर search कर सकते हैं Bing webmaster tool या फिर नीचे दिये गये link पर click कर सकते हैं।

Link
Bing Webmaster Tool Box

Bing webmaster tool की website open होने के बाद यहां पर sign in लिखा है उसके नीचे sign up पर click करना है।

blog website ko bing me kaise submit kare, bing webmaster tools


अब आपके 3 options दिखाई दे रहे हैं उनमेसे आपको Google पर click करना है। आपकी जितनी भी gmail id होगी वह दिखेगी आपको जिस gmail id पर bing account create करना है उसे select कर लेना है।

blog website ko bing me kaise submit kare, bing webmaster tools


जेसे ही आप bing account में enter होते हैं यहाँ पर आपको Add a Sites लिखा है उसके नीचे एक box है उसमें आपको अपने Blog Website का url डालना है। उसके बाद आपको Add लिखा है उस पर click कर देना है।

blog website ko bing me kaise submit kare, bing webmaster tools

Bing Webmaster Tool Me Sitemap Kaise Submit Kare 


जिस तरह Google search engine में Sitmap submit करना जरूरी उसी तरह bing webmaster tools में भी sitemap submit करना जरूरी है।

आपने पहले sitemap generate किया हुआ है तो कोई दिक्कत नहीं अगर नहीं किया है तो नीचे जो website का link है उस पर click करना है और अपने blog website का sitemap generate कर लेना है।

Link
ctrlq.org

पहले box में आपको अपनी website का url डालना है। उसके बाद Generate Sitemap पर click कर देना है।

blog website ko bing me kaise submit kare, bing webmaster tools

Sitmap के बाद जो https से 500 तक जो भी लिखा है, उसे पूरा copy करके notepad में रख लेना है।

blog website ko bing me kaise submit kare, bing webmaster tools

अब आपको अपने bing account में आ जाना है और यहां पर Add a sitemap लिखा है उसके नीचे जो box है उसमें आपने जो Code copy किये थे उसे यहां पर paste करना है।

उसके बाद फिर एक box है उस पर click करके All Day (Default) Select कर लेना है।

blog website ko bing me kaise submit kare, bing webmaster tools

नीचे जो options है उसमें आपको यह सब लिखना है।

ABOUT ME लिखा है उसके नीचे आपको अपनी पूरी information लिखनी है।

First Name and Last Name लिखा है उसमें आपको अपना पूरा नाम लिखाना है।

Email id लिखा है उसमें आपको वही email id dena हैं, जो आपने Bing account बनाते समय दी थी।

Job role लिखा उसमें आपका blog Website किस category पर है वही लिखना है।

Company or organisation Name and Size लिखा है उन दोनों में आपको अपनी website का नाम लिखना है।



Industry लिखा है उसमें आपका blog website किस category से संबंधित है वह आपको select कर लेना है।

Contact phone लिखा है उसमें आप चाहें तो phone number दे सकते हैं या फिर नहीं दे तो भी चलेगा।

City लिखा है उसमें आप किस जगह रहते हैं अपने शहर का नाम लिखना है।

State लिखा है उसमें आप किस राज्य में रहते हैं वह लिखना है।

Zip code लिखा है उसमें आपको अपने शहर का post code लिखना है।

Country लिखा है उसमें आप जिस Country में रहते हैं वह select कर लेनी है।

blog website ko bing me kaise submit kare, bing webmaster tools

Yes, I would....... Bing Webmaster communication लिखा है उसके सामने एक box है उसमें untik होगा आपको tik कर देना है।

How often would.... your site(s)' issues? लिखा है उसके नीचे 3 options है, उनमेसे आपको Daily select कर लेना है।

ALERT PREFERENCE लिखा है उसके नीचे 4 options है by default यह options select होंगे लेकिन फिर भी आपको एक बार देख लेना है। अगर select नहीं है तो select कर लेना है।

यह सब जब complete हो जाये तब आपको Save लिखा है उस पर click कर देना है।

blog website ko bing me kaise submit kare, bing webmaster tools

जेसे आप save करेंगे तभी New page open होगा उसमें आपको ownership verify करना होगा। उसके लिए यहाँ पर 3 options है उसमें आपको second option में code है उसे copy कर लेना है। 

blog website ko bing me kaise submit kare, bing webmaster tools

आपको अपने Blogger में login कर लेना है और Theme लिखा है उस पर click करना है। अब Edit html लिखा है उस पर click करना है।

यहां पर आपको <head> search करना है और उसके नीचे आपने जो Code copy किये है उसे <head> के नीचे paste करना है। यह सब होने के बाद Save theme पर click कर देना है।

blog website ko bing me kaise submit kare, bing webmaster tools

अब आपने जहाँ से Code copy किये थे उसके नीचे verify लिखा है उस पर click करना है।

आपका bing account पूरी तरह से complete हो गया है। आपने अपने Blog Website में जितनी भी post publish की है उसे आपको bing webmaster में add करना है। उसके लिये आपको यही Step follow करने है।

आपको left side मे जो option दिख रहे हैं उसमें आपको Configure My Site लिखा है उस पर click करना है।

blog website ko bing me kaise submit kare, bing webmaster tools

उसके बाद Submit URLs लिखा है उस पर click करना है।

blog website ko bing me kaise submit kare, bing webmaster tools

Note: one per line लिखा है उसके नीचे एक box है उसमें आपको अपनी किसी भी post का url डालना है। उसके बाद Submit पर click कर देना है।

blog website ko bing me kaise submit kare, bing webmaster tools

अब आपको वापिस Diagnostic & Tools लिखा है उस पर click करना है।

blog website ko bing me kaise submit kare, bing webmaster tools

आपके सामने कुछ oftion है उनमेसे Fatch as Bingbot लिखा है उस पर click करना हैं।

blog website ko bing me kaise submit kare, bing webmaster tools

Enter a URL लिखा है उसमें आपको वही post का url डालना है जो पहले डाला था। FETCH लिखा है उस पर click करना है।

blog website ko bing me kaise submit kare, bing webmaster tools

जब भी आप अपने Blog में new article publish करते हैं और Google search console में उस article का url submit करते हैं उसी तरह Bing webmaster tools मे भी submit करना है। इससे आपकी Website का traffic जरूर बढ़ेगा।

You Also Read

Search Engine Optimization Kya Hai



Conclusion 


दोस्तों उम्मीद करता हूँ आपको अच्छी तरह से समझ आ गया होगा कि अपने blog को bing webmaster tools में submit कैसे करें। फिर भी आपका कोई भी प्रश्न है तो comment box में पूछ सकते हैं।

Tags 

bing webmaster tools
blog website ko bing me kaise submit kare
blogger blog ko bing search engine me kaise add kare 

Previous
Next Post »