Google Gmail Account Me 2 Step Verification Enable Kaise Kare

Hello friends हमारी Website Teach Bhawani Singh में आपका स्वागत है। आज के इस पोस्ट में हम सब जानने वाले हैं कि Apne Google Gmail Account Me 2 Step Verification Kaise Enable Kare. इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए अंत तक हमारे साथ जुड़े रहिए।

हम Internat का use करते हैं तो उसमें gmail account का होना सर्वप्रथम है, क्योंकि उसके बिना इंटरनेट का पूरी तरह से उपयोग करना पॉसिबल नहीं हैं यह तो आप जानते ही है।



आज कल Hacking की समस्या बढ़ती जा रही है उसके बारे में आपने सुना ही होगा। आपके पास Mobile, Laptop या other आप जो भी use करते है उसमें gmail account है अगर वह hack हो जाये तो आप सोच भी नहीं सकते आपको कितना बड़ा नुकसान हो सकता है।

आपके पास जीतने भी Social media जैसे कि Facebook, Twitter, Blogger या other sites पर अपना account बनाने के लिए आपने gmail का ही उपयोग किया है।

Gmail Account ही Hack हो गया तो हमारे जीतने भी Account है वह सारे hack हो जाएंगे। इसलिए google gmail account की security के बारे में सोचना सर्वप्रथम उचित है। उदाहरण के लिए हम किसी भी platform पर अपना account बनाते हैं और वहां पर हम अपना password भूल गए हैं तो उसे reset करने के लिए हमें अपनी gmail id पर ही otp मिलता है। अगर आपकी gmail id safe है तो बाकी जितने भी Account है वह भी safe रहेंगे।

हमारे बहोत से visiter भाई बहन है जिनके सवाल है कि gmail me 2 step verification kaise lagate hain, gmail security in hindi, gmail two step verification kaise kare, gmail me two step verification enable/disable kaise kare, 2 step verification gmail id me kaise kare इस तरह के आपके सारे सवालों के जवाब यह पोस्ट रीड करने के बाद मिल जाएंगे।

आप चाहते कि मेरा gmail account hack न हो तो इस Article को लास्ट तक जरूर पढ़े। एक बार आप अपने gmail id पर 2 step verification enable कर देते हैं तो जब भी आप अपने gmail id को phone, laptop या computer में sing in करोगे तो आपके Mobile Number पर 2 step verify वाला OTP code आएगा और हर बार इसे confirm करना होगा उसके बाद ही आपका जीमेल अकाउंट ओपन होगा।

2 step verification gmail id me kaise kare



Google 2 Step Verification Enable & Gmail Account Secure Kaise Kare




अब हम आपको बतायेंगे कि 2 step verification on करके अपने gmail id की security कैसे बढ़ा सकते है। आप online काम करते हैं तो यह करना आपके लिए बहुत आवश्यक है।

सबसे पहले आपको अपने google gmail id को अपने phone, laptop या आप जो भी use करते है उसमें उसे login कर लेना है।

अब आपके सामने जो कुछ भी दिखाई दे रहा है उसमें आपको Security लिखा है उस पर क्लिक करना है और scroll down करके नीचे आना है।

यहां पर Signing in to Google लिखा है उस box में आपको 2 Step Verification - off लिखा हुआ दिख रहा है उस पर आपको क्लिक करना है।

2 step verification gmail id me kaise kare

आपके सामने जो न्यू पेज ओपन हुआ है उसमें लिखा है 2 - Step Verification उसके नीचे GET STARTED पर आपको क्लिक करना है।

2 step verification gmail id me kaise kare

अब आपको अपनी Gmail ID दिखाई दे रही हैं और उसके नीचे जो box है उसमें आपको अपनी gmail id के password देने है। फिर Next लिखा है उस पर क्लिक करना है ।

2 step verification gmail id me kaise kare

Note : आप Laptop या PC में यह कर रहे तो आपके सामने जो पेज ओपन हुआ है उसमें आपके अकाउंट की सुरक्षा के लिए Google यह सुनिश्चित करना चाहता है कि यह Account आपका ही है या नहीं। उसके लिए आपको Yes पर क्लिक कर देना है।

जो लोग Mobile से यह कर रहे हैं तो उन्हें यह option नहीं दिखाई देगा क्यों कि मोबाइल में यह option नहीं आएगा और सीधे नीचे वाला स्टेप दिखाई देगा।

अब जो पेज दिखाई दे रहा है उसमें आपको Choose another option लिखा है उस पर क्लिक करना है।

क्लिक करते ही 2 options दिखेंगे उनमेसे आपको Text message or voice call लिखा है उस पर क्लिक करना है।

2 step verification gmail id me kaise kare


यहां पर आपको अपना Mobile number देना है।

आपको जो OTP Code मिलेगा वह आप किस तरह से प्राप्त करना चाहेंगे मतलब है कि Text message या Phone call इन दोनों विकल्प में से आपको जो सही लगे उस पर क्लिक करना है।

नीचे Next लिखा है उस पर click कर देना है।

2 step verification gmail id me kaise kare

अब आपको Google की तरफ से जो OTP Code मिला है उसे यहां पर Verify करना है।

Enter the code लिखा है उसके नीचे जो box है उसमें आपको otp डालना है और नीचे Next पर click कर देना है।
2 step verification gmail id me kaise kare

Last and final पेज ओपन हुआ है उसमें आपको TURN ON लिखा है उस पर क्लिक कर देना है।

2 step verification gmail id me kaise

दोस्तों अब आपका 2 step verification active हो गया है और आप चाहें तो इसे आप जो भी browser use कर रहे हैं या किसी other browser में इसे देख सकते है। अब आपके gmail account की security बढ़ चुकी है।

भविष्य में आप अपना two step verification को deseble करना चाहते हैं तो नीचे दिये गये स्टेप को फॉलो करें।

इसे जरूर पढ़े 

WhatsApp Two Step Verification Enable Kaise Kare 
YouTube Channel Hack Hone Se Kaise Bachaye 




Google 2 Step Verification Ko Off/Disable Kaise Kare


Google verification को off करने के लिए सबसे पहले आपको Google 2 Step Verification पेज पर visit करना है और वहां पर TURN OFF लिखा है उस पर आपको क्लिक करना है।

जैसे ही आप क्लिक करते है आपके सामने एक notification दिखाई देगा उसमें आपको ok करना है और आपका 2 step verification disable हो जाएगा।

google 2 step verification ko enable/disable kaise kare

हम 2 step verification को off तब करते हैं जब हमने जिस account में यह active किया है और वह अब हमारे किसी काम का नहीं है या फिर हमारा sim card खो गया है या चोरी हो गया है तब इसे disable करते है।

Conclusion


दोस्तों आज के इस Post में हमने सीखा कि गूगल जीमेल अकाउंट में 2 step verification enable कैसे करते हैं और इसे off किस तरह से करते हैं उसके बारे में हमने जानकारी प्राप्त की है।

अगर यह information आपको अच्छी लगती है तो अपने Friends and Social media पर इसे जरूर share करे।

Previous
Next Post »