नमस्ते दोस्तों हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत है। आज में आपको Blog Website Ke Liye Cookie Policy Page Kaise Banaye उसके बारे में बताऊंगा। जो लोग वेबसाइट बनाते हैं उनको अपनी वेबसाइट के लिए पेज बनाना जरूरी है।
गूगल में वेबसाइट की अच्छी effect बनती है। आपने पेज नहीं बनाए है तो आपको गूगल adsense का approvel भी नहीं मिलेगा। इसलिए आपको cookie policy का पेज बनाना चाहिए।
मेने अपनी वेबसाइट के लिये cookie policy का page बनाया है उसे Example लेकेर में आपको स्टेप बाय स्टेप समझाऊंगा कि cookie policy page कैसे बनाये।
Blog Website Ke Liye About Us Page Kaise Banaye
Blog Website Ke Liye Contact Us Page Kaise Banaye
Blog ke liye Cookie Policy page kaise banaye
सबसे पहले Blogger में लॉगिन हो जाना है, उसके बाद Pages पर क्लिक करके New pages पर जान है।
अब आपको Title में Cookie Policy लिखना है।
ब्लॉग वेबसाइट के लिए cookie policy का पेज बनाने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा।
Link - https://www.cookiepolicygenerator.com/
Cookie Policy generator वेबसाइट पर आने के बाद आपको यहां पर Create a Cookie Policy Today लिखा है उस पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने Your Website लिखा है उसके नीचे यह सवाल है।
1 You set cookies for... लिखा है इसके नीचे यह oftion है।
- Account Registration
- Login Features
- Newsletter Subscription
- Placing Orders
- Survey Responses
- Form Submissions
आपकी वेबसाइट पर इन सभी features में से कौनसे features है वही आपको यहां पर select करना है। जैसे कि मेरा ब्लॉग है और उसमें Subscription box है तभी मेने यहां पर Newsletter Subscription को select किया है। ऐसे ही आपको अपनी वेबसाइट के लिये select करना है।
2 I use thise third - parties on my web site... लिखा है और उसके नीचे यह oftion है।
- Google Analytics
- Other analytics providers
- Google AdSense
- Behavioural Advertising
- Website Optimization
- Conversion Tracking
- Content Custormization
- Affilate Tracking
- Social Media Tools
इन options में से आप अपनी वेबसाइट पर क्या-क्या use करते है वही आपको select करना है। जैसे कि में अपनी वेबसाइट पर Google Analytics, Google AdSense use करता हूं तभी मेने इन्हें select किया है। ऐसे ही आपको अपनी वेबसाइट के लिये select करना है।
3 Users can contact me regarding my use of cookies..
- By email
- By visiting a link on our website
- By phone
इसका मतलब है कि आपने अपनी वेबसाइट पर Cookie Policy Page बनाया है और users इसके बारे में आपसे contact करना चाहते हैं तो आप उन्हें किस माध्यम से reply करेंगे। वही Option आपको select करना है।
Your Business लिखा है उसके नीचे यह लिखा है।
- Your website name लिखा है उसके नीचे एक box है उसमें आपको अपनी वेबसाइट का नाम लिखना है।
- Your Website Url लिखा है उसके नीचे एक box है उसमें आपको अपनी वेबसाइट का url डालना है।
- County लिखा है उसके नीचे एक box है उसमें आपको अपनी country select करनी है।
- State लिखा है उसके नीचे एक box है उसमें आपको अपना state select करना है।
- Your Email Address लिखा है उसके नीचे एक box है उसमें आपको email id डालनी है।
- Generate My Policy लिखा है उस पर क्लिक करना है।
अब यहां पर Preview Your Cookie Policy लिखा है उसके नीचे जो लिखा है वह पूरा copy कर लेना है।
यह पूरा Code आपने जो Cookie Policy का page बनाया है वहां पर paste करना है।
3 उसके बाद आपको Search Description पर आना है यहां पर आपको Cookie Policy for और अपनी वेबसाइट का नाम लिखने के बाद Done पर क्लिक करना है।
4 आप चाहते हैं कि मेरे इस पेज पर कोई comment ना करे तो comment को disable कर सकते है। उसके लिए आपको Options पर क्लिक करना है। उसके बाद Reader comments लिखा है उसके नीचे Don't allow पर क्लिक करके Done कर देना है ।
5 अब आपको Costom Robots Tags पर क्लिक करना है। यहां पर आपको default पर टिक दिया होगा उस पर आपको अनटिक करना है। फिर Done पर क्लिक कर देना है।
जब Cookie Policy Page Complete हो जाय तब आपको Publish पर क्लिक कर देना है।
इस तरह से आप cookie policy का page बन जायेगा लेकिन आप में से कुछ visiters खास करके जो New Blogger है उनके मन में एक डाउट होगा कि मेने जो 3, 4, 5, में जो बताया है वह सब Setting कैसे enable किया। आप भी यह सब सेटिंग enable कर सकते हैं। उसके लिए आपको इस पोस्ट पर Click करना है।
अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और हां आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न हे तो पूछ सकते हैं।
दोस्तों आज के लिये बस इतना ही अब मिलते है न्यू आर्टिकल के साथ।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.