WhatsApp का नया फीचर अब बड़ी स्क्रीन पर, स्क्रीन साझा करने में सक्षम

Whatsapp New Feature : आज के लेख में हम आप सभी विज़िटर्स को वॉट्सऐप ने कौनसा नया अपडेट दिया है और कैसा फ़ीचर लॉन्च किया है उसके बारे में जानकारी देने वाले हैं। वॉट्सऐप अपने वेब वर्जन पर यूजर्स को नए मेसेंजर रूम्स का इंटीग्रेशन और शॉर्टकट दे रहा है। अगर आप वॉट्सऐप वेब यूजर हैं और बड़ी स्क्रीन पर मेसेंजर रूम का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो सीधे शॉर्टकट्स की मदद से ऐसा कर सकते हैं। उसके लिए आपको यह करना होगा। ऐप पर ही यूजर्स को स्क्रीन शेयरिंग और नेविगेशन का ऑप्शन भी मिलेगा।

whatsapp new update 2020, whatsapp new features, whatsapp latest update, whatsapp web is offering messenger rooms feature


WhatsApp का नया फीचर अब बड़ी स्क्रीन पर स्क्रीन साझा करने में सक्षम हो पाएंगे 


आज के समय में सबसे बड़े सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स में शामिल वॉट्सऐप फेसबुक से जुड़ गया है और इसके बाद की इस ऐप को कई नए फ़ीचर मिले हैं। फेसबुक अपनी मेसेंजर सर्विस के लिए Rooms फीचर लेकर आया है और इसका शॉर्टकट वॉट्सऐप में भी ऐड किया जाएगा। लेटेस्ट अपडेट के बाद बड़ी स्क्रीन पर वॉट्सऐप में रूम्स फ़ीचर का इंटीग्रेशन मिल रहा है।



मेसेजिंग प्लैटफॉर्म फिलहाल यह अपडेट वॉट्सऐप वेब पर ही मिल रहा है। ऐप के मोबाइल वर्जन पर इसे टेस्ट जरूर किया जा रहा है लेकिन अब तक स्टेबल अपडेट में इसे शामिल नहीं किया गया है। अगर आपको वॉट्सऐप वेब पर मेसेंजर पर रूम्स का ऑप्शन अब तक नहीं मिल रहा है, तो चेक करें कि आप लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल कर रहे हैं या नहीं। कंपनी ऐंड्रॉयड और iOS के बीटा वर्जन पर भी इस इंटीग्रेशन की टेस्टिंग कर रही है।


दो तरह से मिल रहा ऑप्शन


मेसेंजर रूम्स को वॉट्सऐप वेब पर दो तरीकों से ऐक्सेस किया जा सकता है। हम आपको यहां दोनों तरीके को शेयर कर रहे हैं।


सबसे पहले वॉट्सऐप वेब स्क्रीन के टॉप लेफ्ट में दिख रहे ऐरो जैसे सिंबल पर क्लिक करने के बाद आपको 'Create a room' ऑप्शन दिख जाएगा, यहां से क्लिक करके आप मेसेंजर पर नेविगेट कर सकते हैं। 

इसके अलावा आप चैट स्क्रीन ओपन करके अटैचमेंट आइकन पर क्लिक करें तब भी शॉर्टकट दिख जाएगा।


स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन


वॉट्सऐप वेब वर्जन 2.2031.4 में यह ऑप्शन यूजर्स को मिल रहा है। यह फीचर फेसबुक मेसेंजर का है और वॉट्सऐप में केवल इसका शॉर्टकट दिया गया है। इसपर टैप करते ही ऐप आपसे पूछता है कि 'क्या आप मेसेंजर में कॉन्टिन्यू करना चाहते हैं?' आप चाहें तो इसे कैंसल कर सकते हैं, या फिर आगे बढ़ने पर मेसेंजर ओपन हो जाता है। इसपर स्क्रीन शेयरिंग का ऑप्शन भी यूजर्स को मिलता है।

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल जरूर अच्छा लगा होगा क्यों कि वॉट्सऐप ने बहुत ही अच्छा अपडेट दिया है जिसका उपयोग करके आप सब को अच्छा लगेगा।



Tags 

whatsapp 
new whatsapp update
whatsapp new features 2020
whatsapp new update 2020

Previous
Next Post »