Apne Youtube Channel Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye

नमस्ते दोस्तों हमारी Website में आप सभी visiters का स्वागत है। हमारा आज का Post बहुत ही मजेदार होने वाला है क्योंकि आज में Apne Youtube Channel Ko Hack Hone Se Kaise Bachaye और Hack होने पर क्या करें इसके बारे में बताने वाला हूँ।

जो भी Youtubers है वह सभी लोग Internet पर search करते ही रहते हैं कि youtube channel hack, youtube account ko secure kaise kare, apne youtube channel ko hackers se kaise bachaye इस तरह के सभी topic के बारे में आपके जो भी सवाल है वह इस article पढ़ने के बाद मिल जायेंगे।



आज का समय Technology का है और यह बहुत ही अच्छा है लेकीन इसका कहीं लोग गलत इस्तेमाल करते है। जो लोग अच्छी मेहनत करके अपना एक Youtube channel create करते हैं और उसे grow भी करते हैं लेकिन उन्हें अंदाजा भी नहीं होता कि hackers कब उनका channel hack कर लेता है।

मेने अभी के टाइम में देखा है कि लोगों के channel hack  होने की problems बढ़ती ही जा रही है और वह लोग कुछ भी कर नहीं पा रहे है। यह सब हमारी किन गलतियों के कारण होता है उसके बारे में भी हम बात करने वाले है।

अगर आपका channel hack हो गया तो आपको बहुत नुकसान हो सकता है और उसे वापिस लाने के लिए बहुत समय लग सकता है। लेकिन यह 100% sure नहीं है कि आपको आपका channel वापिस मिल जायेगा। इसलिए आपको अपने YouTube channel को hack होने से बचाना होगा।


YouTube Channel Hack होने के कारण और क्यों होता है? 


YouTube Channel Hack होने की समस्या बहुत ही ज्यादा बढ़ती जा रही है और इसका कारण हम खुद है। हम कुछ गलतियां कर देते हैं और वह गलतियां जब हम समझते हैं तब सोचते हैं कि यह मेने क्या कर दिया लेकिन तब सोचने से कोई लाभ नहीं है इसलिए अब में जो भी बता रहा हूं उसे ध्यान से पढ़ना।

 Online बहुत सारी ऐसी Website है जो secure नहीं है और वहां पर हम अपना Account create करते हैं वो भी उसी gmail account जिस पर youtube channel बना हुआ होता है। फिर Hacker इन website पर आता है और आपके gmail and password दोनों को पता कर लेता है।

इसे जरूर पढ़े 
 आपके Gmail पर बहुत सारे Sponsorship के massage आते ही रहते हैं जिसमें लिखा होता है कि आप इसे promote करो आपको इतने पैसे मिलेंगे। जिन्हें पता होता है कि वह लोग इसे ignore कर देते हैं लेकिन जिन्हें पता नहीं होता या ज्यादा पैसे की लालच में उन्हें जो link मिलता है उस पर click कर देते हैं और उनका gmail id और passwords उनके पास चला जाता है।

 आपको किसी प्रकार का कोई Knowledge नहीं होता है कि किसी दूसरे के Phone या PC में अपना Youtube channel login करना चाहिए या नहीं लेकिन आपसे वही गलती हो जाती है और अपना history data उसमें clear करते ही नहीं। इसी कारण भी आपका youtube channel hack हो सकता है।

 जीतने भी Youtube channel hack होते हैं उनमेसे ज्यादातर phone में जो लोग channel को चलाते है उन्हें यह problem आती है। में यह नहीं कह रहा हूं कि mobile से channel को नहीं चलाना चाहिए लेकिन हमें थोड़ा सा secure रहना है, ताकि हम भी इन hackers का शिकार न हो सके।

youtube channel hack solutions in hindi, youtube channel hack hone se kaise bachaye


YouTube Channel Hack Hone Se Kaise Bachaye


YouTube Team खुद सोच में पड़ गई कि Channel Hack क्यों हो रहे हैं और इसका कारण क्या है उसका समाधान करने के लिए उन्होने बहुत ही बदिया कल की date में Updates दिया है कि Secure Your Youtube Account. इसके जरिए हम अपने channel को hack होने से बचा सकते है।

अब में जो भी Steps बताऊंगा उन्हें आपको follow करना है ताकि आप अपने channel की security बढ़ा सके।


Step 1 - एक Strong Password बनाएं और उसे Secure रखें।


आप ने अपनी Gmail के लिये जो भी Password बनाएं है या बनाने वाले है तो उन्हें सही तरीके से create करे। Password किस तरह से बनाने है उसके बारे में बात करते है।

आपको Password को लेकेर सावधानी रखनी है क्योंकि यह बहुत important है एक बार किसी को पता चल गया तो आपको बहुत दिक्कत हो सकती है।


1. Create a Strong Password

आपको कमसे कम 8 Characters मतलब कि आठ अक्षर या उससे ज्यादा अक्षरों वाला password बनाना है। उसमें Alphabet, Symbols and Letters मतलब कि वर्णमाला, प्रतीकों और अक्षरों का उपयोग करना है। जैसे कि Teachbhawani@ इसमें Teach का जो T है वह alphabet है, eachbhawani वह letters है और @ symbols है। इसलिए आपको इन सब का use करना चाहिए ताकि आपके password को कोई hack न कर सके।

याद रहे हैं कभी 123 या commen words इस तरह के normal keyword को अपने password में use नहीं करना है।


2 Protect Your Password From Hackers

आपने कोई भी Website या Application में अपनी Gmail id दी है और आपको लगता है कि यह सही नहीं है कुछ तो गलत है उस समय तुरंत अपने gmail id जिस पर youtube channel है उसका password change कर देना है।


3. Manage Your Passwords

अगर आप Google Chrome को use करते हैं तो वहां पर आपको password manager का option मिलता है और वह strong password कैसे बनाएं उसके बारे में बताता है मतलब कि हमारा password किस तरह से होना चाहिए उसके बारे में हमें guide करता है।


4 Never Share Your Passwords

आपको कभी भी अपने Password को दूसरे लोगों या किसी website पर share नहीं करना है। Youtube का कहना है कि YouTube आपके email, message या phone call में कभी भी आपका password नहीं मांगता है और आपकी personal information, identity number मांगने के लिए Form नहीं भेजता है।




Step 2 - Regular Security Checkup करते रहना है।


आपको नियमित अपने Account में checkup करते रहना है कि कहीं कोई issue तो नहीं है। अगर कहीं पर भी थोड़ी सी problem लगती है तो उसे ignore मत करना नहीं तो पता ही नहीं चलेगा कि कब channel hack हो गया। 


1 Add or Update Account Recovery Options

आपको Recovery options को add या update करते रहना है इसलिए क्योंकि इससे phone number and email address को recover कर सकते है।

यदि आप इसे Enable करते है तो आपकी permission के बिना कोई आपके Account को ओपन करने की कोशिश करता है तो वह अपने आप Block हो जायेगा।

Account में कोई suspicious activity हो रही है तो उसका Alert massage आपको प्राप्त हो जायेगा।


2 Turn On 2-Step Verification

अपने Youtube channel के account में 2 step verification है उसको enable कर देना है।

Two Step Verification एक Hacker को आपके account में जाने से रोकने में मदद करता है, भले ही वह आपका password चुरा लें। यह बहुत ही अच्छा option है इसे अवश्य on करना चाहिए।


3 Remove Suspicious People From Your Account

यदि आप एक Team मे काम कर रहे हैं, किसी को अपने youtube account में add करके रखा है या कोई व्यक्ति Verify ownership पाने की कोशिश कर रहा है और आपको लग रहा है कि कहीं न कहीं कुछ suspicious है तो तुरंत उसका access code Remove कर देना है।


4 Remove Sites And Apps You Don't Need

आपने कोई भी App या Website में Gmail से login किया है तो उसे वहां से remove करें।

अपने Youtube Account की सुरक्षा चाहते है तो unknown apps को बिल्कुल भी install नहीं करना है।


5 Update and Backup Your Account

आप Youtube app, Chrome app या कोई other app जैसे कि Instagram, Twitter का use कर रहे हैं और उसमें अपनी gmail id है तो उन्हे update करते रहना है साथ ही backup भी लेना है।

अगर आप उन्हें Update नहीं करते है तो आपका account hacker से सुरक्षित नहीं हो सकता है।




Step 3 - Suspicious Messages & Content से बचाव करना है। 


इसका मतलब यह है कि अगर आपको कोई भी आपको किसी भी प्रकार का लालच देने के लिए massage या email करता है तो आपको समझ जाना है और उनको reply नहीं करना है।

Hackers का काम यह ही होता है कि वह लोग मीठी बातें करके आपको फसा लेते हैं और सारी details ले लेते है इसलिए आपको हमेशा सावधान रहना है। 


1. Avoid Suspicious Requests

कोई भी व्यक्ति आपके बारे में कुछ भी Information जानने के लिए massages, email या phone call करता है तो उसका reply नहीं देना है।

आपको कोई Email आया है और वह हुबहू youtube की email की तरह दिख रहा है तो आपको एक जरूर chek करना है। क्योंकि YouTube की तरफ से जब भी कोई emails मिलते है तो वह @youtube.com or @google.com के नाम से ही मिलते है।

इस तरह के Suspicious Requests को पहचाना है और Avoid करते रहना है।


2. Avoid Suspicious Web Pages

जीतने भी ऐसे Website page है जो unwanted या suspicious है उस पर जो link होता है उन पर click नहीं करना है। वहां पर होता यह है कि जो login software option होता है उसमें उसी gmai id से login नहीं करना है जिस पर youtube channel बना हुआ है।

जैसे कि आपने कोई web page पर visit किया है और वहां पर https या htttp नहीं है और ऊपर read color बना हुआ आ जाता है ऐसे suspicious page को हमें avoid करना है इस पर ध्यान नहीं देना है।


3. Report Spam or Phishing

बहुत ऐसे Hackers होते है जो आपको Phishing के जरिये फसाने की कोशिश करते है। इसके ऊपर में एक अलग article लिखूंगा जिससे आप phishing के बारे में पूरी knowledge प्राप्त कर सके।

YouTube ने कहां है जब भी आपको लगे कि कोई आपके साथ phishing activity कर रहा है तो आप उसे तुरंत report करे ताकि google उस पर तुरंत action ले सके और Phishing से खुद को बचाने के लिए myaccounts.google.com को छोड़कर किसी भी page पर अपना password नहीं देना है।


YouTube Channel Hack होने के बाद क्या करें?


मान लो की हमारा Youtube Channel Hack हो गया है तो अब में क्या करू जिससे मुझे मेरा channel वापिस मिल जाये। उसके लिए आपको नीचे जो Step है उसे follow करना है।

 Channel Hack हो जाने के बाद आपके channel में जब कोई दूसरा ownership verify करता है तब आपको एक email मिलता है उसे save कर लेना है या screenshot ले लेना है जिससे वह Proof है आगे काम आ सके।

 अब आपको YouTube Team से बात करनी है कि आपका channel किस तरह से hack हुआ है और आपके पास जीतने भी emails आये हैं वह सब उन्हें देने है। थोड़े समय के बाद उनकी तरफ से आपको जो reply आयेगा वह call या massage के माध्यम से मिल सकता है।

 आपके Channel को वापिस आने में कम से कम 3 या 4 महीने लग सकते है क्योंकि channel को किसने hack किया है उसके बारे में सारी information निकालने के लिए इतना समय लगता है।

 एक बात याद रहे जब तक आपको आपका channel नहीं मिल जाता है तब तक YouTube की तरफ से जो भी mail मिले उसका reply करते रहना है।

 लेकिन कुछ केस में channel वापिस नहीं मिलता है इसलिए आपको अपने channel को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करते रहना है।

Conclusion


Friends आज के लेख में हमने सीखा कि अपने Youtube channel को hack होने से कैसे बचाएं और hack होने पर क्या करे इसके बारे में हमने डिटेल्स के साथ जाना है।

हमने एक चैनल तो बना लिया लेकिन उसकी सुरक्षा करना यह हमारी ज़िम्मेदारी है।

अगर यह लेख आपको Helpful लगता है तो Comment Box में जरूर बताएं और हां कृपया अपने दोस्तों के साथ जरूर Share करें।

Previous
Next Post »