Blog Sitemap Ko Google Search Console Me Submit Kaise Kare - नमस्ते दोस्तों हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत है। आज में आपको sitemep google search console में कैसे ऐड करें या Sitemap Generate कैसे करें इन टॉपिक के बारे में आपको पूरी जानकारी दूंगा।
जो लोग Blogging के Field में New है और अपना Carrier बनाने आतें हैं वह लोग अपना Blog create कर लेते हैं उसमें Post भी Publish कर लेते हैं। फिर सोचते हैं कि अब मेरी Website पर traffic आने लगेगा। लेकिन ऐसा नहीं है blog create करने के बाद हमें बहुत सारे काम करने होते हैं और उनमें से पहला काम यह होता है कि अपने blog को Google search console में add करना है और उसके बाद अपने blog के लिये sitemap submit करना होता है।
आपने Blog Website को Google Search Console मे submit भी कर दिया। लेकिन जब तक आप sitemap submit नहीं करेंगे तब तक google को पता नहीं चलेगा आपकी website पर कितने Post, Url, Pages, Images है। यह सब link गूगल में तभी Index होंगे जब आप google search engine में sitemap submit करेंगे।
आप चाहते हैं कि आपकी Website पर traffic आये तो उसे गूगल में जरूर एड करना चाहिए।
आप चाहते हैं कि आपकी Website पर traffic आये तो उसे गूगल में जरूर एड करना चाहिए।
जब भी कोई New Blog create करता है उनको पता भी नहीं होता कि Sitemap क्या है और Google search console क्या है। यह सब website की renking बढ़ाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाते हैं।
Sitemap क्या हैं?
Sitemap एक XML file है जिस में आपकी website blog के सभी URL's एक जगह रहते हैं। sitemap आपके blog के URL को search engine में दिखाने में help करता हैं।
सरल तरीके से कहूं तो Sitemap आपके Blog की सभी Posts, Pages के links का short index हैं जिसमें से search engine अपनी जरुरत के URL को आसानी से search कर सकता हैं। Sitemap website की total URL से भरी हुई बहुत छोटी file होती हैं।
सरल तरीके से कहूं तो Sitemap आपके Blog की सभी Posts, Pages के links का short index हैं जिसमें से search engine अपनी जरुरत के URL को आसानी से search कर सकता हैं। Sitemap website की total URL से भरी हुई बहुत छोटी file होती हैं।
Google Search Console क्या हैं?
यह सब जानकारी में आपको एक New Post में ही बताऊंगा क्योंकि अभी हम sitemap की बात कर रहे हैं। लेकिन फिर भी आपके लिये शॉर्ट में बताता हूँ।
Google webmasters को ही google search console कहते हैं ये google की ही एक free service है जो आपको अपनी website का data search engine में control करने की services देती हैं। आपको search engine में क्या दिखाना है और क्या नही दिखाना हैं आप Legacy tools and reports पर जाकर setting कर सकते हैं।
Google webmasters को ही google search console कहते हैं ये google की ही एक free service है जो आपको अपनी website का data search engine में control करने की services देती हैं। आपको search engine में क्या दिखाना है और क्या नही दिखाना हैं आप Legacy tools and reports पर जाकर setting कर सकते हैं।
Your Sitemap couldn't fetch इसका भी solutions है।
जो New Blogger होते है उन्हें पता भी नही होता कि website को Google search engine में कैसे डाले। जिन्हें पता होता है वह लोग जब अपनी website बनाते हैं थोड़े समय के बाद अपने blog website को google search console में add कर देते हैं।
जब वह लोग Google search console में Sitemap submit करने जाते हैं तब उनको एक problem face करनी पड़ती है। could not face लिखा हुआ आ जाता है।
यह इसी कारण होता है कि उनकी Website पर बहोत कम Post publish होती है। इसलिए जब 11 से ऊपर website पर पोस्ट post publish हो जाय उसके बाद ही गूगल सर्च इंजन में वेबसाइट को सबमिट करना चाहिए। इस तरह से करेंगे तो आपको कभी भी Your Sitemap couldn't fetch यह problem कभी नहीं आयेगी।
जब वह लोग Google search console में Sitemap submit करने जाते हैं तब उनको एक problem face करनी पड़ती है। could not face लिखा हुआ आ जाता है।
यह इसी कारण होता है कि उनकी Website पर बहोत कम Post publish होती है। इसलिए जब 11 से ऊपर website पर पोस्ट post publish हो जाय उसके बाद ही गूगल सर्च इंजन में वेबसाइट को सबमिट करना चाहिए। इस तरह से करेंगे तो आपको कभी भी Your Sitemap couldn't fetch यह problem कभी नहीं आयेगी।
Blog website के लिए Sitemap कैसे बनाए?
Sitemap Generat करने के लिए आपको कुछ भी नहीं करना है ना किसी website पर visit करना है। आपको सिर्फ इतना ही करना है कि में आपको एक Code दूंगा उसमें आपको मेरी website के url की जगह आपको अपनी website का url डालना है। इससे आपका sitemap automatic generat हो जाएगा।
फिर भी आप चाहते हैं कि मुझे किसी website पर जाकर sitemap generat करना है तो नीचे दिए गए link पर क्लिक करें।
Sitemap Generator
फिर भी आप चाहते हैं कि मुझे किसी website पर जाकर sitemap generat करना है तो नीचे दिए गए link पर क्लिक करें।
Sitemap Generator
जेसे ही आप इस वेबसाइट पर विजिट करते हैं तो आपको एक बॉक्स दिखाई देगा उसमें आपको अपनी वेबसाइट का url पेस्ट करना है और Generate Sitemap लिखा है उस पर क्लिक कर देना है।
अब आपके सामने XML Sitmap for के साथ आपकी वेबसाइट का नाम लिखा है और उसके नीचे आपकी वेबसाइट का Sitmap है उसे User-agent: * से लेकर 500 तक पूरा कॉपी कर लेना है और नोटपैड में पेस्ट कर देना है।
User-agent: *
Disallow: /search
Allow: /
Sitemap: https://www.teachbhawanisingh.com/atom.xml?redirect=false&start-index=1&max-results=500
Blog Ke Sitmap Ko Google Search Console Me Submit Kaise Kare
आपको जिस तरह से में बताता हूँ वही step आपको follow करने है। इससे आपकी website का Sitmap बहुत ही आसानी से Google search console success भी हो जाएगा।
Step 1
सबसे पहले अपने Blog को Google Search Console मे submit करना है। अगर नहीं किया है तो Blog Ko Google Search Engine Me Kaise Add Kare इस आर्टिकल पर क्लिक करके उसे पढ़ सकते है।
आपको Google search console में आ जाना है। यहां पर 3 dot line पर click करना है। अब आपके सामने Sitemaps लिखा है उस पर click करना है।
Step 2
मेने आपको जो Code दिये है उसमें अपनी website का url डालने के बाद या आपने जो नोटपैड में कॉपी करके code रखे हैं।
आपको उस code में sitemap के बाद https से 500 तक जो भी लिखा है उसे पूरा copy कर लेना है।
आपको उस code में sitemap के बाद https से 500 तक जो भी लिखा है उसे पूरा copy कर लेना है।
अब Copy किये हुए Code आपको Add a new sitemap के नीचे जो खाली स्थान हैं उसमें paste करना है।
यह सब होने के बाद Submit लिखा है उस पर click करना है। आप देख सकते हैं में भी अभी sitemap submit कर राह हूं।
यह सब होने के बाद Submit लिखा है उस पर click करना है। आप देख सकते हैं में भी अभी sitemap submit कर राह हूं।
Step 3
आपके सामने बॉक्स में notification दिख रहा है और उसमें Sitemap submitted successfully लिखा है। नीचे GOT IT पर click कर देना है।
आप देख सकते है 1 Minute के अंदर ही sitemap Success हो गया। live example आपके सामने ही है।
Blogger के Blog में Sitemap Submit कैसे करें?
आपने Google search console में तो sitemap सबमिट कर दिया लेकिन उसे ब्लॉगर के ब्लॉग में भी एड करना होगा और इसके लिए आपको अपने Blog में login हो जाना है और नीचे बताये गए स्टेप को फॉलो करना है।
⇒ अब Search performance लिखा है उस पर click करना है।
⇒ फिर Custom robots.txt लिखा है उसके सामने Disabled Edit पर click करना है।
उसके बाद यहां पर No पर click होगा आपको Yes पर click करना है।
⇒ अब आपके सामने एक बॉक्स दिख रहा है।
⇒ इसमें आपको मेने जो Code दिये थे और अपनी website का url भी आपने add किया है।
⇒ या आपने जो नोटपैड में Code कॉपी करके रखें उसे फिरसे copy कर लेना है।
⇒ अब वह Code आपको जो box दिखाई दे रहा है उसमें paste कर देना है।
⇒ यह सब होने के बाद Save Changes पर click कर देना है।
इस तरह से आपके Blog Website और Google Search Console दोनों में Sitemap submit हो जाएगा।
इन Articles को जरूर पढ़े।
Friends उम्मीद करता हूं आपको यह लेख जरूर पसंद आएगा। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगता है तो Social Media पर जरूर Share करें। धन्यवाद!
इन Articles को जरूर पढ़े।
Conclusion
Friends उम्मीद करता हूं आपको यह लेख जरूर पसंद आएगा। अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगता है तो Social Media पर जरूर Share करें। धन्यवाद!