Blog Website Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare - नमस्ते दोस्तों हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत है। आपने एक ब्लॉग वेबसाइट बनाया है और उसे गूगल सर्च कंसोल में एड करना चाहते हैं या न्यू Blog को Google में कैसे जोड़ते हैं वह आपको नहीं आता है तो इस article को अंत तक जरूर पढ़े आपको सारी जानकारी मिल जाएगी।
यह सब करना इसलिए जरूरी है कि हमारी website जब Google search console में add होगी तभी तो हमारे Blog पर google से organic traffic आयेगा। यह तो आप समझ सकते हैं कि ब्लॉग वेबसाइट के लिये traffic कितना जरूरी है, क्योंकि उसके बिना Earning नहीं होगी।
जो New Blogger होते हैं वह जब अपनी website पर Post Publish करने के बाद google में search करते है लेकिन उनकी post वहां पर दिखती ही नहीं है।
आपने चाहे जितने भी Blog, website बनाई है लेकिन जब तक google में उसे add नहीं करते तब तक आपको कोई फायदा नहीं होगा।
यह सब करना इसलिए जरूरी है कि हमारी website जब Google search console में add होगी तभी तो हमारे Blog पर google से organic traffic आयेगा। यह तो आप समझ सकते हैं कि ब्लॉग वेबसाइट के लिये traffic कितना जरूरी है, क्योंकि उसके बिना Earning नहीं होगी।
जो New Blogger होते हैं वह जब अपनी website पर Post Publish करने के बाद google में search करते है लेकिन उनकी post वहां पर दिखती ही नहीं है।
आपने चाहे जितने भी Blog, website बनाई है लेकिन जब तक google में उसे add नहीं करते तब तक आपको कोई फायदा नहीं होगा।
कोई भी ब्लॉग या वेबसाइट बनाने के बाद उसको Google में submit करना पड़ता है। उसके बाद Google के spiders आपके blog को visit करते है और उसे गूगल के search results में दिखाते है। इसी तरह से ये process काम करता है।
Google Search Console क्यों Use करना चाहिए?
आप एक SEO expert है और अपने Online Business को आगे बढ़ाना चाहते है तो यह सब आपके लिये बहुत फायदेमंद साबित होता है। अब जानते हैं कि Google Search Console से हमें क्या फायदे होते हैं।
⇒ आपके blog या website को index करने में मदद करता है।
⇒ आप अपने online business की Google search performance check कर पाएंगे।
⇒ Google bots आसानी से आपके blog को crawl कर पाएंगे।
⇒ आपके blog या website में जो भी spam issue है उसे आसानी से check कर पाएंगे।
⇒ Backlink check करने में मदद करता है।
⇒ आप manually अपने posts को search results में add या remove कर सकते है।
Google Search Console जो पहले Google Webmaster Tool के नाम से जाना जाता था, यह tool आपके blogs और websites की search prefrence check करने के लिए use किया जाता है।
इसे जरूर पढ़े
Website Ko Google Search Console Me Kab Submit karna chahiye
जब आपकी Website पर 11 से ज्यादा post publish हो जाये उसके बाद ही आपको अपनी वेबसाइट को Google search console में add करना चाहिए।
New Blog Ko Google Search Console Me Kaise Submit Kare
में जिस तरह से Step बताता हूं वही स्टेप आपको follow करने है।
सबसे पहले Google पर जाना है और वहां पर search करना है google search console उसके बाद जो पहली Website है उस पर क्लिक करके open कर लेना है।
जेसे ही New page open होता है और यहां पर आपको Start now लिखा है उस पर क्लिक करना है।
अब आपके सामने दो बड़े Box दिख रहे हैं।
⇒ पहला बॉक्स यह है।
⇒ Domain लिखा है उसके नीचे एक बॉक्स है।
⇒ आपको इसमें अपनी Website का url डालना है।
⇒ Https में नहीं www. लिख कर और अपनी website का नाम इस बॉक्स में डालना है।
⇒ इसके बाद Continue लिखा है उस पर click कर देना है।
⇒ इस Methods से verify कराने से आपकी website Automatic verify हो जायेगी।
⇒ इसके लिये आपने अपनी website के लिये जहाँ से भी domain buy किया है वहां पर जाकर आपको DNS Verification करना होगा।
DNS verification करने के लिए आपने Godaddy से domain को buy किया है या किसी और website से वहां पर Manage DNS लिखा होगा उस पर आपको क्लिक करना है।
⇒ अब Add लिखा हुआ है उस पर क्लिक करना है और TXT को सेलेक्ट कर लेना है।
⇒ Host लिखा है उसके नीचे जो बॉक्स है उसमें @ लिखना है।
⇒ TXT Value के नीचे जो बॉक्स है उसमें आपको google search console में जो google site verification code दिए गए हैं उसे paste करना है।
अब आपको Google search console में आ जाना है और जहां से आपने code copy किये थे उसके नीचे Verify लिखा है उस पर क्लिक कर देना है।
इस तरह से आपका DNS Verification complete हो जाएगा।
⇒ दूसरा box यह है।
⇒ Url prefix लिखा है उसके नीचे एक बॉक्स है।
⇒ आपको इसमें अपनी Blog या website का url डालना है।
⇒ इसके बाद Continue लिखा है उस पर click कर देना है।
अगर आप Url prefix के माध्यम से अपनी website Google webmaster से Verify करते हैं तो आपको यह Step follow करने होंगे।
जेसे ही आप अपनी website को Url prefix से submit करते हैं उसके बाद एक new page open होगा। यहां पर Ownership auto verified लिखा है और उसके नीचे Go to Property पर click करना है।
Google search console में 3 dot line दिख रही है उस पर click करना है। उसके बाद आपको Settings लिखा है उस पर click करना है।
अब आपको Ownership Verification लिखा है उस पर click करना है।
यहां पर HTML tag लिखा है उस पर click करना है।
Copy लिखा है उस पर click करके बॉक्स में जो भी है उसे copy कर लेना है।
आपको अपने Blog में login कर लेना है। Theme लिखा है उस click करना है। अब आपको Edit Html लिखा है उस पर click करना है।
यहां पर starting में <head> लिखा होगा उसे ही search करना है। सर्च करने के बाद आपने जो code copy किये थे उसे <head> के नीचे paste करना है। यह सब होने के बाद Save Theme लिखा है उस पर click करना है।
फिरसे आपको google search console में आ जाना है। आपने पहले जहां कोड copy किये थे, उसके नीचे VERIFY लिखा है उस पर click करना है।
यहां पर HTML tag के नीचे Successfully verified लिखा है, मतलब की आपकी website पूरी तरह से google search console में verify हो गई है।
Blog Post Ko Google Search Me Kaise Laye
आपने अपने ब्लॉग को Google Search Console में Submit कर दिया है लेकिन आपकी पोस्ट google में दिखाई नहीं दे रही है तो आपको जिस तरह में बताता हूँ वही Step फॉलो करने है।
सबसे पहले आपने अपने ब्लॉग में जितने भी आर्टिकल publish किए है उन सबके url को copy करके नोटपैड में रख लेना है।
अब किसी एक url को copy करके google search console में आ जाना है। अब वहां पर URL inspection लिखा है उस पर क्लिक करना होगा और एक बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें आपको अपने article के url को paste करना है।
REQUEST INDEXING लिखा है उस पर क्लिक करना है और हो सकता है capsru आए तो उसे सॉल्व कर देना है।
अब TEST LIVE URL लिखा है उस पर क्लिक करना है। within five या ten minutes के अंदर आपके article का url google में दिखने लगेगा।
इस तरह से आपके जितने भी post के url है उन सबको एक एक करके मेने जिस तरह से बताया है उस तरह से आपको करना है।
You Also Read
Conclusion
उम्मीद करता हूं Article पढ़ने के बाद आपको पता चल गया होगा कि अपने Blog को Google से कैसे जोड़े या Blog को Google Search Console में कैसे add करें।
अगर यह लेख आपको Helpful लगता हैं और इससे संबंधित आपका कोई सवाल है तो Comment Box में पूछ सकते हैं।
Tags
google search console
blog ko google search me kaise laye
website ko google search engine me kaise add kare
article ko google search me kaise laye
blog website ko google search console me submit kaise kare