YouTube Channel Ke Subscribers Ko Hide Kaise Kare

YouTube Subscribers Hide Kaise Kare  Hello Friends हमारी website में आपका स्वागत है। आज के Article में हम जानेंगे की अपने youtube channel के subscribers को hide कैसे करें और साथ ही इससे हमें क्या फायदे होतें हैं उसके बारे में Step by Step जानकारी प्राप्त करते है।



जो लोग YouTube पर काम करते हैं और जो New है उनका पहला सवाल यही होता है कि लोगों से subscriber कैसे छिपाए। हां आपका सवाल सही है आगे बढ़ना है तो यह करना बहुत जरूरी है।

आज के समय में Youtube channel बनाना यह एक trend बन गया है क्योंकि आप और मेरे जैसे हर कोई व्यक्ति अपना एक चैनल क्रिएट कर लेते है।

जिनका चैनल है वह सभी यही चाहते है कि उनका channel आगे बढ़े लेकिन उन्हें पता नहीं होता कि किन स्टेप को फॉलो करे। उनमें से पहला स्टेप यह है कि हमें अपने यूट्यूब चैनल के सब्सक्राइबर्स को हाइड किस तरह से करते हैं उसके बारे में सीखते है।

youtube subscribe hide kaise kare


YouTube Subscriber Ko Hide Kaise Kare?


जिस तरह से में आपको Step बताता हूं वही step आपको follow करने है।

सबसे पहले आपको Chrome Browser को ओपन कर लेना है और अपने YouTube Channel को login कर लेना है। अब आपको सर्च करना है youtube.com

आप Laptop, PC में यह कर रहे है तो कोई दिक्कत नहीं लेकिन Mobile से कर रहे हैं तो आपको 3 डॉट लाइन पर क्लिक करके Desktop sites लिखा है उसे select कर लेना है।

इसे जरूर पढ़े 
Righ साइड में आपको आपके youtube channel का logo दिखाई दे रहा है उस पर click करते ही आपके सामने Your channel लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है।

youtube subscribe hide kaise kare, subscriber hide

अब आपको आपका पूरा Youtube Channel दिखाई दे रहा है और यहां पर CUSTOMIZE CHANNEL and YOUTUBE STUDIO लिखा है इन दोनों में से youtube studio पर click करना है।

youtube subscribe hide kaise kare, subscriber hide

जैसे ही आप youtube studio पर क्लिक करते हैं आपके सामने new page open होगा उसमें आपको नीचे आना है और जिस तरह से Image में दिखाई दे रहा उसी तरह आपको भी 3 Icons दिखाई दे रहे हैं इन 3 में से आपको Setting का icon है उस पर click करना है।

youtube subscribe hide kaise kare, subscriber hide

Setting पर click करते ही आपके सामने एक बड़ा box दिखाई दे रहा है और उस में बहुत सारे options है उन में से आपको channel लिखा है उस पर क्लिक करना है।

Channel पर क्लिक करते ही 3 options दिखाई दे रहे हैं Basic info, Advanced settings, Branding.

आपको इन तीनो में से Advanced settings लिखा है उस पर click करना है।

अब आपको scroll down करके नीचे आना है और Subscribe count लिखा है उसके नीचे एक छोटा सा box है उसमें tik होगा आपको untik कर देना है।

फिर नीचे SAVE लिखा है उस पर क्लिक कर देना है।

youtube subscribe hide kaise kare, subscriber hide


इस तरह से आपके youtube channel के subscribe जो सबको दिखाई देते हैं वह 24 घंटे पूरे होने के बाद आपके अलावा किसी दूसरे को नहीं दिखाई देंगे।


YouTube Subscribe Ko Hide Karne Ke Fayde


Friends subscribe को Hide करने से हमें क्या फायदे होते है उसके बारे में हम बाते करते है।

आपने New channel बनाया है तो जाहिर सी बात है कि उसमें Subscribers तो होंगे नहीं और आप Videos upload करते है तो उस पर कोई ध्यान नहीं देता है क्योंकि subscriber न होने के कारण। इसलिए आपको subscribe को hide करना ही चाहिए।

जिस channel पर subscriber है लेकिन वह ज्यादा नहीं है तो users को अपनी channel की और किस तरह से आकर्षित करना है उसके लिए यह बहुत ही अच्छा स्टेप है।



जो भी न्यू visiter आपके channel के videos देखने आता है और उसे आपके Subscriber दिखाई नहीं देते हैं तो वह तुरंत आपके चैनल को सब्सक्राइब कर देता है। इस technique से subscribe भी बढ़ने लगेंगे।

अगर आप इसे हाइड नहीं करते हैं तो आपको बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है क्योंकि एक तो आप New Youtuber है और channel भी नया है तो जो visiter आया है वह यही समझता है कि इसका Subscriber बहुत ही कम हैं इसलिए मैं भी Subsribe नहीं करूंगा।


Conclusion


इस लेख में हमने सीखा कि Youtube subscribers को hide कैसे करते हैं और इससे हमें क्या फायदे होते हैं उसके बारे में सारी information मेने आपके साथ शेयर की है।

अगर यह Post आपको अच्छी लगी है तो Comment Box में जरूर बताये साथ ही साथ अपने Friends, Social media पर जरूर share करे और इससे संबंधित आपके मन में जो भी doubt है तो मुझे पूछ सकते हैं।


Tags 

youtube subscribers hide kaise kare
youtube subscribe ko hide kaise kare
youtube par subscribers ko kaise hide kare

Previous
Next Post »