नमस्ते दोस्तों हमारी वेबसाइट मे आपका स्वागत है। आज में आपको ब्लॉग वेबसाइट के लिए About Us का पेज कैसे बनााये उसके बारे में बताऊंगा। आपने अपनी वेबसाइट बहुत अच्छी बनाई है, उसमे unique content लिखा है। जो भी visiter आपकी वेबसाइट पर आते है वो लोग आपके बारे में जानना चाहेंगे इसलिए आपको about us का पेज बनाना चाहिए।
About us का पेज ब्लॉग वेबसाइट के लिए बनाना क्यों जरूरी है?
आप पेज बनाएंगे तो आपकी वेबसाइट पर आने वाले visiter आपको जान पाएयेगे। आपने About us Page में जितनी भी अपनी वेबसाइट के बारे में information दी है उसे पढ़ने वाले visiter पर आपकी वेबसाइट की अच्छी इफेक्ट्स पड़ेगी। आप अपनी वेबसाइट में क्या-क्या बताने वाले हैं वह सब पढ़कर visiter आपकी वेबसाइट के बारे में अच्छी तरह से जान पायेंगे। इससे आपको यह फायदा होगा कि जब भी आप न्यू पोस्ट पब्लिश करोगे तो visiter आपकी वेबसाइट पर ही आएंगे। गूगल में भी वेबसाइट की अच्छी effect बनती है। आपने पेज नहीं बनाए है तो आपको गूगल adsense का approvel भी नहीं मिलेगा। इसलिए about us का पेज बनाना जरूरी है।
About us Page में क्या लिखे
अपना name अपने बारे में लिखना है। उसके बाद आपने जो वेबसाइट बनाई है उसके बारे में लिखना है। आप अपनी वेबसाइट मे क्या क्या बताने वाले है किस टॉपिक के बारे में बताने वाले हे वह सारी information लिखनी है।
Blogger Me SEO Setting Kaise Kare Blog Website Ke Liye Disclaimer Page Kaise Banaye
Blog Website Ke Liye Terms and Conditions Page Kaise Banaye
Blogger में About Us का page कैसे बनाए स्टेप बाय स्टेप
आपको सबसे पहले अपने ब्लॉगर में लॉगिन कर लेना है। अब यहां पर आपको Pages लिखा हुआ दिख रहा है उसके ऊपर क्लिक करना है, उसके बाद आपको New page पर क्लिक करना है।
1 आपको page titel मे About us लिखना है।
2 स्टेप में आपको यह सब लिखना है।
- अब आपको heading में About us लिखना है।
- उसके बाद आपको अपनी Image या वेबसाइट का Logo लगाना है ।
- उसके बाद आप नमस्ते दोस्तो लिख सकते हैं या फिर आपको जो सही लगे वही लिख सकते है।
- अपना नाम, कितने पढ़े हुए है, आप क्या करते है उसके बारे में लिखना है।
- आपने जो वेबसाइट बनाई है उसके बारे में कुछ जानकारी लिखनी है।
- आप अपनी वेबसाइट मे क्या क्या बताने वाले है किस टॉपिक के बारे में बताने वाले हे वह सारी information लिखनी है।
3 उसके बाद आपको Search Description पर आना है वाह पर आपको About us for और अपनी वेबसाइट का नाम लिखने के बाद Done पर क्लिक करना है।
4 आप चाहते हैं कि मेरे इस पेज पर कोई comment ना करे तो comment को disable कर सकते है। उसके लिए आपको Options पर क्लिक करना है। उसके बाद Reader comments लिखा है उसके नीचे Don't allow पर क्लिक करके Done कर देना है ।
5 अब आपको Costom Robots Tags पर क्लिक करना है। यहां पर आपको default पर टिक दिया होगा उस पर आपको अनटिक करना है। फिर Done पर क्लिक कर देना है।
6 जब आपका about us का पेज तैयार हो जाय तब आपको Publish पर क्लिक कर देना है।
इस तरह से आप about us का page बन जायेगा लेकिन आपके मन में एक डाउट होगा कि मेने जो 3, 4, 5, में जो बताया है वह सब Setting कैसे enable किया। आप भी यह सब सेटिंग enable kar सकते हैं। उसके लिए आपको इस पोस्ट पर विजिट करना है।
अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो कॉमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और हां आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न हे तो पूछ सकते हैं।
दोस्तों आज के लिये बस इतना ही अब मिलते है न्यू आर्टिकल के साथ।
0 Comments
Please do not enter any spam link in the comment box.