How To Create Backlinks In Hindi Step By Step

नमस्ते दोस्तों हमारी वेबसाइट मे आपका स्वागत है। आज में आपको How To Create Backlink या Backlink Kaise Banaye इनके बारे में जानकारी दूँगा। 

Backlink क्या है इसके बारे में पहले ही बता चुका हूं। लेकिन फिर भी शॉर्ट में बताता हूं। वेबसाइट की renking बढ़ाने के लिए Backlink बनाना जरूरी है। बैकलिंक एक वेबसाइट को दूसरी वेबसाइट के साथ जोड़ता है मतलब कि जिस वेबसाइट से हम backlink बनाएंगे उस वेबसाइट पर जितना ट्रैफिक आएगा उसमे थोड़ा बहुत हमारी वेबसाइट पर भी ट्रैफिक आएगा। आप जितने ज्यादा बैकलिंक्स बनाएंगे, उतनी ही जल्दी आपकी वेबसाइट गूगल में रैंक करेगी, उसका नाम बनेगा और आपकी इंकम भी बढ़ेगी।

जो लोग Blogging field मे न्यू होते हैं अपनी वेबसाइट बनाते है। वह लोग सोचते हैं कि हमारी वेबसाइट रेंक क्यों नहीं हो रही है। वेबसाइट रेंक तभी होगी जब आप backlink बनाएंगे। चाहे आपने अपने ब्लॉग में unique articles लिखे हैं लेकिन वह आर्टिकल लोगो तक तभी पहोच पाएँगे जब आप backlink क्रिएट करेंगे। गूगल भी उन्हीं वेबसाइट को टॉप टेन में लाता है जिनकी वेबसाइट पर backlink ज्यादा बने हुए होते हैं।


backlink kaise banaye, create backlinks

How To Create Backlinks For New Site


Backlink कैसे बनाये उसके लिए में आपको 5 तरीके बताऊँगा जिनकी मदद से आप अपनी न्यू वेबसाइट के लिये backlink create कर सकते हैं। 


1 Comment 


वेबसाइट के लिए हम Comment द्वारा भी बैकलिंक बना सकते है। Backlink बनाने के इस तरीके से backlinks बनाने के लिए आपकी वेबसाइट जिस भी टॉपिक पर है उस टॉपिक से संबंधित, आपको गूगल पर जाना है और वहां पर सर्च करना मे आपको एक Example देता हूं how to create backlink reply तो वहां पर आपको जो गूगल मे टॉप 10 रेंकिन वेबसाइट होगी वहां पर किसी भी वेबसाइट पर विजिट करना है। आपको कमेंट सेक्शन मे जाना है और पोस्ट के बारे मे कुछ अच्छा Comment लिखना है आपको वहां से एक Backlink मिल जाएगा। कमेंट वाले भी बैकलिंक हमारी वेबसाइट के लिए जरूरी है।


2 Guest Post


गेस्ट पोस्ट वेबसाइट की रैंकिंग बढ़ाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि इससे वेबसाइट पर ट्रैफिक जल्दी आता है। जिस भी वेबसाइट का DA PA high है और वह website आपकी वेबसाइट की category के अनुसार है उस वेबसाइट पर आपको विजिट करना है और उस वेबसाइट के ओनर से कांटेक्ट करना है उनसे बात करनी है कि में आपकी वेबसाइट पर Guest Post करना चाहता हूं, क्या आप मुझे अनुमति दे सकते हैं? आपको उन्हें email मे आपकी लिखी post भेजनी है। इस तरह से आपको अलग-अलग website के owner से contact करना है। जब उन्हें आपकी पोस्ट अच्छी लगती है तो कुछ वेबसाइट ओनर हाँ भी बोल सकते है और कुछ वेबसाइट के ओनर ना भी बोल सकते है लेकिन फ्री में शायद ही कोई वेबसाइट के owners Guest Post करने दे। ज्यादातर लोग गेस्ट पोस्ट के पैसे लेते है 2000-3000 या फिर उससे ज्यादा भी ले सकते है। अगर उनमेंसे कोई एक वेबसाइट का ओनर आपकी पोस्ट पब्लिश करता है तो आपको high quality backlink दिया जाएगा। 


3 Question Answer 


आप उन वेबसाइट पर विजिट कर सकते Example Quora, Reddit जैसे वेबसाइट पर Question पूछे जाते हैं उस वेबसाइट पर आपको उन Question का Answer देना है और उसके साथ आप अपनी वेबसाइट या पोस्ट का url सबमिट कर सकते है। इसके बाद आपको वहां पर भी Backlink मिलता हैं।


4 Web 2.0 site


Web 2.0 site उसे कहते हैं जैसे की Facebook, Instagram, Thumblur, Twitter, Google+, Pinterest, जैसी और भी साइट है जहाँ पर आप Profile account बना सकते है। यहां पर आपको profile में अपनी वेबसाइट का url डालना होगा और उसके बाद आपको Backlink मिल जाएगा। उसी को कहते हैं web 2.0 शॉर्ट में।


5 Join forums


Backlinks बनाने के इस तरीके से backlinks बनाने के लिए आप अपनी वेबसाइट से सम्बंधित forum को join करे।

Forum की profile में website का URL add करके एक dofollow backlinks बना सकते हैं।

उसके बाद forums में अपने questions को पूछकर links दे और लोगों के questions के जवाब विस्तार से देने के लिए links दे जिससे backlinks बनेगी।

यदि आप प्रतिदिन 10 से 20 minutes forums में देगे तो आपकी वेबसाइट के traffic में 10% बढ़ोतरी होगी।




दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको Backlink कैसे बनाये इसके बारे में समझ आ गया होगा आज के लिये बस इतना ही अब मिलते है न्यू आर्टिकल के साथ।

Post a Comment

0 Comments