Blogger Blog Me Contact Us Page Kaise Banaye

नमस्ते दोस्तों हमारी website में आपका स्वागत है। आज में आपको Blog Website Ke Liye Contact Us Page Kaise Banaye उसके बारे में बताऊंगा। जो लोग भी वेबसाइट बनाते हैं उनको अपनी वेबसाइट के लिए pages बनाना जरूरी है।

आपने अपनी website में जो भी articles लिखे है, उस पर visiter आते हैं। या फिर उन्हें आपके Blog से सबंधित कोई सवाल पूछना हैं और help चाहिए तो वह लोग आपसे contact तभी कर पाएंगे जब आपने contact us page बनाया होगा।



Google में आपकी website की renking अच्छी है तो कोई कंपनी आपको sponsorship करना चाहे, आपकी website में कोई व्यक्ति Guest post करना चाहता है तो यह सब आपसे तभी contact कर पाएंगे जब आप contact us page बनाएंगे।

आपको Blogger में Blog बनाना नहीं आता है तो हमारी इस पोस्ट Free Blog Website Kaise Banaye पर क्लिक करके आप सीख सकते है।

blog website ke liye contact us page kaise banaye, contact us page kaise banaye


Blogger Mai Contact Us Page Kaise Banaye Step By Step


जिस तरह से उपर वाली इमेज में Contact Us Page है, ठीक उसी तरह आप भी बना सकते हैं। इससे visiter डायरेक्ट email या whatsapp पर आपको contact कर सकते हैं। उन्हें भी अपने सवालों के जवाब जानने में आशानी रहेगी और आपको भी उनसे बात करने में सरलता रहेगी।


Step 1


सबसे पहले Blogger में login हो जाना है, उसके बाद Pages पर click करके New pages पर जान है।

blog ke liye contact us page kaise banaye, contact us page kaise banaye


Step 2


अब आपको title में Contact Us लिखना है। उसके बाद link पर click करना है।

blog website ke liye contact us page kaise banaye, contact us page kaise banaye



Step 3


Link पर click करने के बाद जिस तरह नीचे दिए गए में इमेज में दिख रहा है।

अब आपको यहां Text to display में WhatsApp लिखना है।

Web address के सामने आपको एक बॉक्स दिख रहा है उसमे आपको url डालना है।

उसके लिए आपको में जो Code दूंगा उसमें आपको अपने Mobile no. ऐड कर देना है।

https://wa.me/918200724799 यहां पर country कोड और मेरे मोबाइल नंबर की जगह अपना मोबाइल नंबर लिखना है।

यह सब होने के बाद आपको OK पर क्लिक कर देना है।

blog website ke liye contact us page kaise banaye, contact us page kaise banaye

फिरसे Link पर click करने के बाद जिस तरह नीचे दिए गए में इमेज में दिख रहा है।

यहां पर आपको Email address पर क्लिक करना है।

 Which email address लिखा है उसके नीचे जो Box दिख रहा है उसमें आपको अपनी email id डालनी है।

यह सब होने के बाद आपको OK पर क्लिक कर देना है।

blog website ke liye contact us page kaise banaye, contact us page kaise banaye

3 उसके बाद आपको Search Description पर आना है यहां पर आपको Contact Us for और अपनी वेबसाइट का नाम लिखने के बाद Done पर click करना है। 

4 आप चाहते हैं कि मेरे इस page पर कोई comment ना करे तो comment को disable कर सकते है। उसके लिए आपको Options पर क्लिक करना है। उसके बाद Reader comments लिखा है उसके नीचे  Don't allow पर क्लिक करके Done कर देना है ।

5 अब आपको Costom Robots Tags पर click करना है। यहां पर आपको default पर टिक दिया होगा उस पर आपको अनटिक करना है। फिर Done पर क्लिक कर देना है।

blog website ke liye contact us page kaise banaye, contact us page kaise banaye

जब आपका Contact Us Page Complete हो जाये उसके बाद आपको Publish पर click कर देना है।

Note : अपने New Blog में Pages बनाने के लिए नीचे दिये गये Articles के link पर click करें। 
About Us Page 
Privacy Policy Page 
Disclaimer Page 
Cookie Policy Page
Terms And Conditions Page




Conclusion 


इस तरह से आप का Contact Us Page बन जायेगा, लेकिन आप में से कुछ visiters खास करके जो New Blogger है उनके मन में एक डाउट होगा कि मेने जो 3, 4, 5, में जो बताया है वह सब Setting कैसे enable किया।

आप भी यह सब सेटिंग enable kar सकते हैं। उसके लिए आपको इस पोस्ट Blogger Me SEO Setting Kaise Kare  पर visit करके पूरा article पढ़ना है।

अगर यह Article आपको अच्छा लगा हो तो Comment box में जरूर बताएं और हां आपका इस article से संबंधित कोई भी प्रश्न हे तो पूछ सकते हैं।


Tags

contact us page 
contact us page kaise banaye
create free contact us page
contact us kaise banaye 
website par page kaise banaye 
blogger me contact us page kaise add kare 

Previous
Next Post »