Vmate App Kya Hai? Vmate App Se Paise Kaise Kamaye 2020

Vmate Se Paise Kaise Kamaye हैलो दोस्तों हमारी Website में आप सभी visiters का स्वागत है। आज के इस Article में आप सब लोग जानेंगे कि Vmate app क्या हैं? Vmate se Paytm Earning kaise kare इन सब topic के बारे में जानकारी दूँगा।



आज का समय Online Earning करने का है और इसके चलते आये दिन घर बेठे पैसे कमाने के लिए New App launch होते ही रहते हैं और उन में से एक app यह भी जिसकी मदद से हम और आप अच्छी मेहनत करके earning कर सकते है।


Vmate App Kya Hai?


Vmate App वो है जिसकी वजह से आप अपनी job के साथ साथ side Income भी कर सकते है। इसमें आप को अपना talent दिखाने का मौका मिलता है।

यह एक Short Creating app है जिसमें आप 15 seconds से लेकर 60 seconds की Videos upload कर सकते है और इसमें आप video देख भी सकते है।

इसमें आपको बहुत अलग अलग category की Videos देखने को मिलती है जैसे कि Funny, Comedy, Danncing, Music, Motivation.

वेसे देखें तो इस प्रकार की बहोत सी apps avaliable है जैसे Tiktok, Hello, Like, Vigovideo उसी तरह Vmate App का develop किया गया है। अब बात आती है कि यह app download कहां से करें और किस तरह से करना है।

vmate app, vmate all information in hindi


Vmate App Download Kaise Kare


Vmate App Google Play Store पर available है और आसानी से आप को मिल जायेगी। इस app की ratings बहुत ही अच्छी है मतलब कि 4.3 है जिसमें 5 star ज्यादा है यह जानकर आप समझ सकते हैं कि यह तभी possible हो सकता है जब लोग इसे पसंद करते है।

100 Millions से अधिक लोगों ने इस app को download किया है। Vmate app download करने के लिए आपको

vmate app download kaise kare, vmate free download

सबसे पहले अपने Mobile मे Play store को open कर लेना है और वहां पर जो search box है उसमें vmate app लिखना है और search करना है।

जेसे ही आप search करते है आपके सामने बहुत सी apps दिखाई दे रही है उसमें 3 possition वाली app पर click करना है और install button पर click करके उसे download कर लेना है।


Vmate Par Account Kaise Create Kare


Vmate app पर account बनाना बहुत ही आसान है। इस aap में अपना account create करने के लिए नीचे दिए गए Steps को follow करना है।

आपने जो Vmate app download किया है उसे open करना है।

यहां पर आपको left side में ऊपर half men का एक icon देखने को मिलेगा उस पर click करना है।

vmate par account create kaise kare, vmate account kaise banaye

अब आपके सामने कुछ options दिखाई देंगे जैसे कि Login with phone, Quick Login Or Facebook, Google. इनमें से आपको जो सही लगे उस पर click करना है।

आप Mobile से signup करना चाहते हैं तो यह Step है,

Login With Phone पर क्लिक करना है और अपना Mobile Number डालना है और Send SMS पर क्लिक कर देना है। 

आपने जो Number डाला है उस पर एक Verification Code आएगा उसे इस app में डालकर Login पर क्लिक करना है।

बाकी Step के बारे में बताने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि उसके बारे में आप लोग अच्छी तरह से जानते है।

इस प्रकार आपका Vmate Account complete create हो जायेगा।


Vmate App Me Profile Edit Kaise Kare


Vmate पर अपनी Profile Edit करने के लिए  आपको नीचे दिए गए steps को follow करना है।

सबसे पहले आपको Logo पर click करना है और उसके बाद आपको अपनी Id पर click करना है।

अब आपको पर Edit Profile लिखा है उस पर click करना है।

vmate profile edit kaise kare, vmate profile kaise banaye

यहां पर सबसे पहले आपको अपना Profile Photo लगाने का Oftion मिल जाता है और Tap to change photo पर click करके आप अपनी image लगा सकते है।

 Nickname लिखा है उसमें आपको जो पसंद है वह नाम आपको लिखना है और याद रहे 16 अक्षर से ज्यादा अक्षर वाला नाम नहीं डाल सकते है।

Gender लिखा है उसमें आपको अपना gender select करना है अगर आप Male है तो Male select करे  या अगर आप Female है तो Female select करें।

 Date Of Birth लिखा है उसमें आपको अपनी जन्म की तारीख select करनी है।



 Region लिखा है उसमें अपना Address select करना है।

 About Me में अपने बारे में कुछ information देनी है जैसे कि आप क्या करते हैं पढ़ाई करते हैं या काम इस तरह से कुछ लिखना है।

इस तरह से आप समझ गए होंगे की Vmate पर अपना Profile Edit कैसे करें तो चलिये अब जानते है कि Vmate पर video कैसे बनाये और उसे upload कैसे करे।


Vmate Par Video Kaise Baneye


Vmate पर videos बनाना बहुत ही आसान है यहाँ पर तो छोटे बच्चे भी videos create कर सकते हैं, अगर आप लोगों को Vmate पर video create करना नहीं आता है तो नीचे दिए गए steps को follow करके आप video बनाना सीख जायेंगे।

सबसे पहले आपको Vmate Open करना है

vmate par video upload kaise kare, vmate me video kaise banaye

अब आपको नीचे बीच में एक Red Color का वीडियो का icon नज़र आएगा उस पर click करना है।

अब आपके सामने बहुत सारे Options दिखाई देने लगेंगे उन में से आप अपनी Video के लिए Stickers और Music ले सकते है।

उसके बाद आपको नीचे Tap button पर click कर देना है।

आपकी Video Shoot होना start हो जायेगी, जेसे ही आपकी video complete तरीके से shoot हो जाती है उसके बाद tik का निशान दिखाई देगा उस पर click करना है।

अब आपको अपनी विडियो के Title में जो कुछ भी लिखना है और Thumbnail select कर लेनी है और अपनी विडियो में #Tag डालकर Save&Post पर click कर देना है।

इन steps को follow करके आपकी video upload हो जायेगी। अब बात आती है जो हमारा main उदेश्य है कि इस app से पैसा किस तरह से कमाते है।


Vmate App Se Paise Kaise Kamaye


Vmate पर earning करने के लिये आपको बहुत सी बातों का ध्यान रखना है उसके बाद ही इससे आप earning कर सकते है। 

सबसे पहले Vmate पर पैसे कमाने के लिए आपको इसमें Points इकठ्ठे करने होते है points इक्कठे करने के लिए आपको इस पर active रहना होगा यह नहीं कि आज काम किया फिर दो - तीन दिन के बाद करना।

Vmate में VMall का option है उस पर आपको click करना है और उसमें daily Check-in, Videos upload करनी होंगी, vedeo share और comments करना है, आप यह सब करते हैं तो आपको Points मिलेंगे।

vmate app se paise kaise kamaye, vmate se earning kaise kare

आपको जो Points मिलते है उन से आप बहुत सारे Prizes जीत सकते है जैसे की 25000 Points पर आप Samsung Galaxy On8 mobile phone जीत सकते हैै।

3000 Points पर आप Casio Digital Men's Watch जीत सकते है।

इस तरह के और भी बहूत से Prize जैसे Micromax Power Bank, Jayco 2 Plastic Lunch Box, USB Charging Cable, Jaguar Key Chain और साथ ही साथ PayTm CaseBack भी पा सकते है।



आप जितने ज्यादा अच्छे Videos post करेंगे उससे followers भी बढ़ेंगे और आपके uploaded videos में जेसे जेसे like बढ़ते जायेंगे और आपके पास जो गिफ्ट आते रहेंगे उनको आप रुपये में convert करने के लिए अपनी profile में जा सकते हैं।

जब आप profile में जाते है तो आपको Wallet का option दिखाई देगा उस पर click करना है। जिसमें vcoin option में आपके पास जो भी coin है वह दिखाई देंगे।

जब कोई user हमें gift देगा तो वह Diamond में आता है। Diamond से related भी जानकारी के लिए about diamond पर click कर सकते है। उसके बाद आपके wallet मेंं earning बढ़ती जायेगी। 

Vmate मे money withdraw करने के लिए यहां पर 2 options दिये गये हैं 

1 Paytm 

2 Bank 

जब तक आपके account में 15 रुपए नहीं हो जाते हैं तब तक आप इससे कोई भी पैसा ले नहीं सकते हैं। 

इसमें minimum withdrawal amount ₹15 और maximum ₹10,000 है, एक दिन में सिर्फ एक बार ही आप पैसा transfer कर सकते है।


Conclusion


दोस्तों आज की इस Post में हमने Vmate App के बारे में पूरी डिटेल्स के साथ जाना कि Vmate क्या है Vmate पर account कैसे बनाये और Vmate से पैसे कैसे कमाये।

मुझे उम्मीद है कि मेरे द्वारा बताई गई जानकारी आप सभी को अच्छी लगी होगी और अगर आपका लगता है कि यह लेख new usser के लिए helpful है तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर share करे ताकि वह लोग भी इसके बारे में जान सके। अगर इस Article से जुड़े कोई भी सवाल हो तो आप Comment Box में पूछ सकते है।


Tags 

vmate se paise kaise kamaye 
vmate app kya hai 
vmate app 2020 

Previous
Next Post »