Blogger Ke Blog Post Me Table Kaise Add Kare

नमस्कार दोस्तों में Bhawani Singh हमारी Website में आप सभी का स्वागत करता रहता हूं। आज के लेख में हम सब जानेंगे कि Blogger Ke Blog Post Me Table Kaise Add Kare और इससे हमें क्या फायदा होता है उसके बारे में भी बात करेंगे। आपसे नम्र निवेदन है कि पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।

हमने एक Blog बनाया है और वो भी Blogger में तो हमारे पास wordpress वाली facilities होगी नहीं क्यों कि उसमें तो बहुत सारे plugins को install करके आसानी से table को बना सकते है।



जिन लोगों के पास Laptop या PC है वह तो आसानी से यह काम कर लेंगे लेकिन मेरी तरह जिनके पास Mobile है उनके लिये आसान होगा नहीं इसलिए में ब्लॉगर में टेबल कैसे बनाते है उसके बारे स्टेप बाय स्टेप बताता हूं।

आप में से बहोत से लोग Blogging field मे न्यू है उनके हमेशा यह सवाल रहते हैं कि blog post me table kaise add kare, blogger me table box kaise banaye, blog me table create kare, blogger blog ke post par table kaise banaye इस तरह के आपके जितने भी सवाल है वह सब यह पोस्ट पढने के बाद सॉल्व हो जाएंगे।

हमने कोई ऐसा article लिखा है जिसमें लिस्ट ज्यादा है तो उसे टेबल में ही दिखना चाहिए जैसे कि मेने backlinks के ऊपर आर्टिकल लिखा है Web 2.0 Site तो उसमें लिस्ट बहुत ज्यादा है और आप उसे उदाहरण के लिए देख सकते है।

blogger tutorial, blog me table kaise banaye


Blogspot Blog Main Table Kaise Add Kare


पोस्ट में टेबल एड करने के लिए आपको कुछ भी नहीं करना है सिर्फ 2 Step ही फॉलो करने है।


Step 1


सबसे पहले आपको अपने Blogger मे login कर लेना है।

यहां पर Theme लिखा है उस पर क्लिक करके edit html लिखा है उस पर क्लिक करना है।

अब आपको head को ढूंढना है और नीचे दिए गए Code को head के नीचे Paste कर देना है।

जब आप Code को पेस्ट कर दे उसके बाद Save theme पर क्लिक कर देना है।

<link href="https://stackpath.bootstrapcdn.com/bootstrap/4.1.3/css/bootstrap.min.css" rel="stylesheet" />

Note : पहले आपको यह Code पेस्ट नहीं करना है क्योकि बहुत से Blogger Templates है जिसमें पहले से ही यह कोड एड होते है। एक बार आपको second step में जो कोड है उसे नीचे मेने जो भी बताया है उसे फॉलो करना है। एक बार चेक करना है और देखना है कि टेबल कोड सही से  काम कर रहा है तो ठीक है, अगर नहीं कर रहा तो इस कोड को head के नीचे पेस्ट कर सकते है।



Step 2


आपको New Post पर क्लिक करना है और उसमें HTML लिखा उस पर क्लिक करना है। अब नीचे दिए गए Code को वहां पर Paste कर देना है।

<table class="table table-striped">
  <thead>
    <tr>
      <th scope="col">#</th>
      <th scope="col">First</th>
      <th scope="col">Last</th>
      <th scope="col">Handle</th>
    </tr>
  </thead>
  <tbody>
    <tr>
      <th scope="row">1</th>
      <td>Mark</td>
      <td>Otto</td>
      <td>@mdo</td>
    </tr>
    <tr>
      <th scope="row">2</th>
      <td>Jacob</td>
      <td>Thornton</td>
      <td>@fat</td>
    </tr>
    <tr>
      <th scope="row">3</th>
      <td>Larry</td>
      <td>the Bird</td>
      <td>@twitter</td>
    </tr>
  </tbody>
</table>

इस Table Code को आप अपने हिसाब से Customize कर सकते हैं और अपने ब्लॉग पोस्ट में use कर सकते है। आपको customize करने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो मुझे जरूर बताये में इसके ऊपर article लिखूंगा।

Blog Post Me Table Add Karne Ke Fayde 


Blog की पोस्ट में हमने जो Content लिखा है उसे एक अच्छा लुक देने के लिए टेबल कोड का इस्तेमाल कर सकते है।

आपने बहुत ही बदिया article लिखा है और वह बहुत बड़ा है उसमें आपने कुछ ऐसे Sentence लिखे है जो user के लिए बहुत ही useful है तो उसे इसकी मदद से highlight कर सकते है।

आप इसे इस्तेमाल करते हैं तो आपके ब्लॉग पोस्ट पर आने वाले visiter पर अच्छी effect पड़ती है।


Conclusion


आज के Article में हमने सीखा है कि Blogger के Blog Post में टेबल कैसे एड करें और इससे हमें क्या फायदे होते है उसके बारे में जानकारी आपके साथ शेयर की है।

दोस्तों उमीद करता हूं यह लेख आपको अच्छा लगेगा। अगर इसके बारे में आपका कोई भी सवाल है तो मुझे पूछ सकते है।

Previous
Next Post »