Blogger Template Customize Kaise Kare Step By Step

नमस्ते दोस्तों हमारी Website में आपका स्वागत है। आज में आपको Minima Colored 3 Blogger Template को Customize कैसे करें और उसमें theme background, about admin MC3, footer credit remove कैसे करें उसके बारे में पूरी जानकारी step by step बताऊंगा। आपने Blog Website तो create कर लिया और उसमें Templates भी use कर दिया लेकिन आपको theme Customize करना नहीं आता है तो उनके लिए यह article पढ़ना बहुत जरूरी है। 

अगर आप Blogging करते हैं तो सबसे बड़ी बात यह है कि आपने जो Theme अपने Blog में use की है या आप use करना चाहते हैं तो कोनसा Templates use करे इस तरह के सवाल आपके दिमाग में आते होंगे। लेकिन दोस्तों आज में आपको Minima Colored 3 Blogger Template को Customize करके बताने वाला हूँ। 



आप में से बहोत से लोगों को blogger template को customize और upload करके install करना आता है। लेकिन आपने कभी सोचा है कि blog website के लिए हम जो templet use करते हैं उसमे क्या क्या - होना चाहिए? 

एक Blogger Template में यह सब होना जरूरी है 

Responsive Blogger Template
Mobile Friday Blogger Theme
SEO Optimization
User Friendly
Fast Loading Template
Ads Friday Blogger Theme

इन सब point का होना जरूरी है तभी Adsense Policy के अनुसार template रहता है। इसलिए इस पोस्ट में Minima colored 3 blogger template को edit करना सीखा राह हूं।

minima colored 3 blogger template customize, how to customize blogger template in hindi


Blogger Theme Code Customize कैसे करें?


Blogger Theme Code को Customize करने के दो माध्यम है उसमें पहला layout और दूसरा theme edit html. Layout में code को आसानी से customize कर सकते हैं उसमें ज्यादा दिमाग लगाने की कोई आवश्यकता नहीं होती है। Theme edit html में code को Customize करना थोड़ा मुश्किल है लेकिन आपको सिर्फ जो भी changes करना है उस पर ध्यान देना है और कुछ भी नहीं करना है। हम बात कर रहे हैं minima colored 3 blogger template के बारे में आये जानते हैं।


Minima Colored 3 Blogger Template को Customize और Download कैसे करें?


इस template में आपको बहुत से features मिलते है responsive design seo, adsense ready, magazine style, custom threaded comment, share button, top menu responsive ad, subscribe box इस तरह से और भी features है। अगर आप चाहते हैं इस Templates को download करना चाहते हैं तो Free Download



अब इस template में जो impotent customize करना है उसके बारे में हम बात करते है। चलिये दोस्तो आपका ज्यादा समय न लेते हुए हम सीधे अपने main point पर चलते है। 


Blog Me Template Upload Kaise Kare 


अपने Blog website में template upload या install करने के लिए आपको अपने Blog में Theme लिखा है उस पर click करना है। अब आपके सामने Backup/Restore लिखा है उस पर click करना है। उसके बाद आपके सामने एक box दिख रहा है उसमें Choose file लिखा है उस पर click करके आपने अपने blog के लिए जो theme choose की है उसे select कर लेना है और upload पर click कर देना है। इस तरह से blog me template upload हो जायेगा। 

minima colored 3 blogger template customize, how to customize blogger template in hindi



Minima Colored 3 Blogger Template का Background कैसे change करें? 


सबसे पहले अपने Blogger मे login कर लेना है और यहां Theme लिखा है उस पर click करके Edit html पर click करना है।



अब आपको CSS POST LAYOUT को search करना है या 212 line को ढूंढना है। उसके नीचे body से लेकर left',} तक जो भी लिखा है उसे पूरा remove कर देना है। उसके बाद Save theme लिखा है उस पर click कर देना है।

minima colored 3 blogger template customize, how to customize blogger template in hindi


इस तरह से Theme का Background change हो जायेगा आपको जाकर अपने Blog को visit करना है।


Minima Colored 3 Blogger Template का About Admin MC3 कैसे Remove करें


Edit html में आपको About लिखर search करना है या 2703 line को ढूंढना है और वहां पर <div से लेकर </div> लिखा है उसे पूरा delete कर देना है। उसके बाद Save theme पर click कर देना है।



अगर आप इसे remove नहीं करना चाहते हैं तो जहां पर http से लेकर png लिखा है उसे remove करके अपने blog का logo image है उसका url यहां पर paste कर सकते हैं। उसके बाद This dummy text लिखा है उसे remove करके आप अपने या अपने blog के बारे में लिख सकते हैं।

minima colored 3 blogger template customize, how to customize blogger template in hindi

अपने Blog को visit करना है और देखना है about MC3 remove हुआ है कि नहीं लेकिन remove हो गया है। या फिर आपने जो image url और अपने बारे में जो लिखा है वह आपको दिखाई देगा।


Minima Colored 3 Blogger Template का Footer Credit Remove कैसे करें


Edit html में आपको Arlina लिखर search करना है या 3409 line को ढूंढना है और वहां पर Copyright से लेकर <dive> जो भी लिखा है उसे पूरा delete कर देना है और नीचे दिये गये Code को copy कर लेना है।

Copyright &#169; 2020 <a expr:href='data:blog.homepageUrl'><data:blog.title/></a> All Right Reserved
</div>
<div id='cpright'> <a href='#' rel='dofollow' target='_blank' title='Blogger Templates'>Free Blogger Templates</a>Created by<a href='#' rel='dofollow' target='_blank' title='Arlina Design'>अपनी वेबसाइट का नाम</a>Powered by<a href='#' title='Blogger'>अपना नाम</a>

इस code में सिर्फ आपको अपनी website का नाम और अपना नाम लिखना है और कुछ भी नहीं करना है। फिर आपका पूरा code customize और complete हो जाये तब जहां आपने code remove किये थे वहाँ पर paste करना है। उसके बाद Save theme पर click कर देना है।

minima colored 3 blogger template customize, how to customize blogger template in hindi

अपने Blog को visit करना है और देखना है footer credit remove हुआ कि नहीं लेकिन remove हो गया है।

दोस्तों यह Article आपको अच्छा लगे तो comment box में जरुर बताये और हाँ इस article से संबंधित आपका जो भी सवाल है आप हमे पूछ सकते हैं।

Previous
Next Post »