Telegram Se Paise Kaise Kamaye - Earn Money

Telegram App Se Paise Kaise Kamaye - Friends क्या आप telegram का use करते हैं। अगर करते हैं तो यह article आपके लिए बहुत हेल्पफूल होने वाला है क्योंकि telegram app से भी पैसा कमाया जा सकता है।

आप भी सोच रहे हैं कि में भी online earning करके घर बेठे पैसा कमाऊ तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। जिस तरह से लोग instagram, facebook का use करते है ठीक उसी तरह से अब telegram app का भी लोग ज्यादा मात्रा में इस्तेमाल करते हैं और उन में से कई लोग यहां से इंकम भी गेनरेट कर रहे हैं तो आप क्यों पीछे रहें।

telegram app se paise kaise kamaye, telegram se paise kaise kamaye, ghar baithe paise kaise kamaye




Telegram App Download Kaise Kare


सबसे पहले आपको telegram app को download करना होगा उसके बाद ही आप Earning कर पाएंगे।

आपको अपने phone में Play Store को ओपन कर लेना है।

उसके बाद Search box दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करके आपको वहां पर telegram लिखना है और सर्च कर देना है।

अब आपके सामने telegram app दिखाई देगी और Install लिखा है उस पर क्लिक करके app download कर लेना है।

telegram app se paise kaise kamaye, telegram app download kaise kare, telegram se paise kaise kamaye


Telegram Par Apna Channel Kaise Banaye


जब आप telegram app को download कर लेते हैं, उसके बाद पैसा कमाने के लिए आपको यहां पर अपना एक channel create करना होगा और उस के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।

जैसे ही आप telegram app में enter होते हैं आपको यहां पर 3 डॉट लाइन दिखाई देगी और आपको उस पर click करना है।

अब आपको कुछ options दिखाई देंगे उन में से आपको New Channel लिखा है उस पर click करना है।

 इस के बाद नीचे जो इमेज है उस में जिस तरह से दिखाई दे रहा है उसी तरह आपको भी दिखाई देगा।

सबसे पहले Channel name लिखा है उस में आपको जो पसंद है या जिस टॉपिक पर चैनल बनाना है वो नाम लिखना है जैसे कि मेने अपनी वेबसाइट का नाम लिखा है।

अगर आपके पास इमेज है तो Camera का आइकॉन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करके आपके फोन गैलेरी में जो भी इमेज है उस select करके रख सकते है।

अब Description में आप अपनी channel का नाम लिख सकते हैं या फिर इसे ऐसे ही खाली छोड़ सकते हैं।

उसके बाद उपर राइट का आइकॉन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है।



अब आपके सामने जो new page ओपन हुआ है उसमें आपको यह लिखना है।

Privet Channel और Public Channel लिखा है इन दोनों में से आपको public channel पर ही क्लिक रहने देना है।

Private Channel का मतलब यह है कि कोई भी व्यक्ति आपके चैनल में add होना चाहता है तो उसे आप या फिर आपके चैनल के invite link पर क्लिक होने के बाद ही एड हो सकता है लेकिन वह व्यक्ति खुद add नहीं हो सकता।

Public Channel का मतलब यह है कि अगर कोई भी व्यक्ति telegram पर चैनल को सर्च करता हैं और आपका channel आ जाता है और उसे वह join करना चाहता है तो जॉइन कर सकता है।

Permanent link में आपको unique नाम लिखना है जो पहले किसी ने भी telegram में use नहीं किया है।

यह सब होने के बाद आपको राइट का आइकॉन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक कर देना है।

इस तरह से आप आसानी से telegram पर अपना चैनल बना सकते हैं। 

telegram app se paise kaise kamaye, telegram channel kaise banaye, telegram app pe channel kaise banaye



Telegram App Se Paise Kaise Kamaye


जब आप Telegram पर अपनी Channel बना लेते हैं उस के बाद हमारा मैन पॉइंट आता है कि telegram से earning कैसे करे और इंकम करने के लिए आपको नीचे बताय गए स्टेप को ध्यान में रखना है।



Affiliate Marketing


आप चाहे तो Amazon Affiliate Marketing करके पैसा कमा सकते हैं। में यह नहीं कह रहा हूं कि आप इसके माध्यम से ही पैसा कमाए यह तो सिर्फ एक उदाहरण है आपके लिए amazon affiliate association account kaise banaye इस पोस्ट पर क्लिक करके आप अपना अकाउंट बना सकते हैं।

उसके बाद इस पर product link कैसे गेनरेट करेंगे और उसके लिए आपको amazon affiliate link kaise banaye इस पोस्ट पर क्लिक करना है।

Amazon Affiliate से पैसा कैसे कमाते हैं उस के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए amazon affiliate marketing se paise kaise kamaye इस पोस्ट पर क्लिक करना है।

जब आप amazon पर अपना affiliate account बना लेते हैं उसके बाद इस में products लिंक क्रिएट करके उसे अपने telegram channel में send कर सकते हैं।

आप जो लिंक send करेंगे और उस के उपर कोई भी व्यक्ति क्लिक करके प्रोडक्ट को buy करता है तो आपको कमिशन मिलेगा।

इस तरह से ओर भी कहीं सारे Affiliate Marketing Program है जैसे कि Flipkart, ClickBank.


Channel Promote


आपने telegram पर अपना channel बनाया है और उस पर बहुत ही अच्छे subscribers है तो आप अच्छी इंकम कर सकते हैं। उसके लिए आपको अपने चैनल के बारे में प्रचार करते रहना है कि हम किसी दूसरे का चैनल promote करते है।

जैसे कि कोई व्यक्ति Youtube या telegram पर अपना new channel बनाता है और उस पर उसे members चाहिए होते हैं मतलब कि subscribers. तो आपने पहले से ही अपने चैनल के बारे में प्रचार किया हुआ है तो वह व्यक्ति आपसे जरूर contact करेगा।

फिर उससे बात करनी है और आप promote करने के कितने पैसे लेते हैं वह उसे बताना है। जब वह व्यक्ति आपसे सहमत हो जाएगा तो पैसे मिल जाएंगे।


Sponsorship


आपके पास बहुत ही अच्छा audience है तो आपको किसी भी छोटी मोटी company से sponsorship मिल सकती है और उससे आपको Earning भी हो सकती है।

Internet पर बहुत सी ऐसी बड़ी कंपनियों की वेबसाइट है जो हमें  sponsorship प्रोवाइड करवाती है जैसे कि कोई New fashion design company है उसने कोई नई Design lunch किया है और वह अपने काम को लोगों तक पहुंचाना चाहती है तो उनकी जो Official website है उस पर जाकर हम contact कर सकते हैं और वह accept कर लेते हैं तो हमें sponsorship मिल सकती हैं। इस तरह इस माध्यम से भी पैसा कमा सकते हैं।

या फिर आपके Telegram Grupe में बहुत ही अच्छा audience है तो जो भी कंपनी अपने ग्राहकों को अपने प्रॉडक्ट के बारे में बताना चाहती है तो वह इस तरह के grupe channel को contact करती हैं मतलब है कि आपके पास भी channel है तो आपको भी कांटेक्ट करके स्पॉन्सरशिप दे सकती है। 


URL Shortener Website


URL Shortener Website के बारे में आप में से बहुत से लोगों ने सुना ही होगा और हो सकता है काम भी कर रहे होंगे। लेकिन जिन्हें पता नहीं है उनके लिए यहां से पैसा कमाना बहुत जरूरी है।

इसके लिए में आपको एक वेबसाइट के बारे में बताता हूँ जो बहुत अच्छा पैसा देती है और उस वेबसाइट का नाम GPlinks है और नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप अपना अकाउंट बना सकते हैं।

जब आप इस पर अपना अकाउंट क्रिएट कर लेते हैं उसके बाद यहां पर किसी भी movie या कोई भी product का लिंक short में create करके यहां पर आपको जो नया लिंक मिलेगा उसे आप अपने telegram channel पर शेयर कर सकते हैं। 

अब जीतने लोग लिंक पर क्लिक करेंगे उतने पैसे आपको मिलेंगे और हां इस वेबसाइट पर 1000 view का 6$ डॉलर मिलता है।


Earning App


आज के मार्केट में ऑनलाइन Earning app पर लोग ज्यादा काम करते हैं। अगर आपके पास telegram channel है तो आप लोगों को earning app देकर अच्छी इंकम बना सकते हैं।

जैसे कि Helo App इसमें आपको जो रेफर लिंक मिलेगा उसे अपने चैनल में शेयर करना है और जीतने ज्यादा लोगों को आप Refer करेंगे उतनी अधिक आपकी अर्निंग होगी।

इस तरह से बहुत सी App है जहां से आप रैफर करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

Helo App Se Paisa Kaise Kamaye 
Vmate App Se Paise Kaise Kamaye 


Blog Website


आपके पास एक Blog या Website है तो telegram से आप ईयरनी कर सकते हैं और उसके लिए आपको यहां पर चैनल क्रिएट करना होगा। अगर आपको ब्लॉग बनाना नहीं आता है तो इसे पढ़े free blog website kaise banaye 

आपका ब्लॉग या वेबसाइट adsense से monetize है और उस पर traffic तो आ रहा है लेकिन बहुत कम तो आप telegram पर अपने article का लिंक शेयर करके ट्रेफिक ला सकते हैं और उस traffic से आपकी कमाई जरूर बढ़ेगी।



Conclusion


Friends उम्मीद करता हूं कि यह आर्टिकल telegram app से पैसा कैसे कमाए बहुत ही अच्छा लगेगा और आपको कुछ नई सीख भी देगा जिससे आप ईयरनी कार पाएंगे। आपका इस लेख से सबंधित जो भी सवाल है आप हमें comment box में पूछ सकते हैं।


Tags

telegram se paise kaise kamaye
telegram par channel kaise banaye
telegram app make money
telegram app se paisa kamaye
earn money online
app review 
telegram channel kaise banaye
telegram channel se paisa kaise kamaye
paise kaise kamaye ghar baithe mobile se
telegram group se paise kaise kamaye
telegram app review
mobile me telegram channel kaise banaye
telegram se paise kaise kamaye 2020
ghar baithe paise kamane ka tarika
telegram se paise kamaye 

Previous
Next Post »

1 Comments:

Click here for Comments
1 July 2020 at 16:20 ×

bahut khas jankari ke liye aabhar

Congrats bro Nitin Ashokrao Markale you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar