नमस्ते दोस्तों हमारी Website में आपका स्वागत है। आज में आपको ब्लॉगर में SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe, SEO Content Writing Kaise Kare और blogger me article kaise likhen इन सब टॉपिक के बारे में पूरी जानकारी बताऊँगा।
जो भी New Blog बनाते हैं उन्हें पता भी नहीं होता की article कैसे लिखे। वह लोग किसी दूसरे का Content copy करके अपने blog में publish कर देते हैं फिर कहते हैं कि मेरी post google में renk नहीं हो रही है।
अगर renk भी हो जाती है लेकिन उन्हें earning कुछ भी नहीं होती। क्योंकि जिस भी Blog पर copyright content होता है उस पर गूगल adsense कभी भी approvel नहीं देता।
SEO क्या है उसके बारे में हमने पहले ही जानकारी दे दी है और आपको इसके बारे में पूरी जानकारी जाननी है तो जान सकते हैं। हालांकि हम इसमें blog post seo के बारे में बात कर रहे हैं लेकिन आपको basic भी जानना जरूरी है।
एक बात हमेशा याद रखें कि आप Blogging में अपना Carrier बनाना चाहते हैं तो कभी भी दूसरो की copy नहीं करनी चाहिए। आप जिस भी topic पर article लिखान चाहते हैं तो पहले google पर search करके दूसरों के articles पढ़े फिर अपने हिसाब से आप article लिखेंगे तो कभी भी वह copyright content नहीं होगा।
SEO Friendly Blog Post Kaise Likhe Uske Liye First Information
⇒ सबसे पहला Step होता है कि आप किस topic पर किस keyword पर अपने ब्लॉग में आर्टिकल लिखना चाहते हैं।
⇒ अब आपको Keyword Research Tool की मदद से उस keyword को research करना है।
⇒ आप जिस keyword पर article लिखना चाहता है उसकी Monthly search value कितनी है वह देखना है।
⇒ जिस भी keyword पर article लिख रहे हैं उसका आपको पूरा Knowledge होना चाहिए।
Blogger Me SEO Friendly Article Kaise Likhe Step By Step
मेने एक Post लिखी उसी को Example लेकेर में आपको बताऊंगा SEO Friendly Article Kaise Likhe. जब हम एक अच्छी post लिखेंगे तभी वह google में renk करेगी।
हर Blogger को अपनी Post में SEO करना जरूरी है क्योंकि बिना SEO वाली post दूसरे लोगों तक कभी नहीं पहोच पायेगी।
यह सब होने के बाद आपको अपने Blog में login होना है और New Post पर क्लिक करना है।
आपने जो keyword लिया है उसको एक अच्छा Title में convert कर देना है। उस title में keyword को अच्छी तरह से find करना है।
आप जो बताना चाहता है उसके बारे में कुछ information लिखनी है। जिससे visiter को अच्छे से समझ आये की वह जो जानकारी चाहता है, उसे आपके लिखे article में मिल सकती है।
Keyword को भी इस information में find करते रहना है। याद रहे कि इतना भी ज्यादा keyword post में न दे, जहाँ जरूर हो वही दे।
Normal लिखा है उस पर click करके आपको Heading, Subheading, Minor heading मिल जाएगा ।
Keyword से संबंधित एक title बना लेना फिर उसे लिखना है और उसे Heading देना है। यहां पर भी थोड़ी बहुत information लिखनी है और keyword को find करना है। Post में एक या दो बार ही Heading देना है।
Keyword से संबंधित एक title बना लेना फिर उसे लिखना है और उसे Subheading देना हैं।
⇒ यहां से आप अपने article में जो बताने वाले उसकी जानकारी देनी है।
⇒ अब आप जो भी बताना चाहता है उसके बारे में step by step लिखना है।
⇒ पूरी जानकारी लिखनी है।
⇒ जेसे जेसे आप बताते जाएंगे वेसे वेसे आपको Minor heading भी देना होगा।
⇒ अपने Keyword को article में find करते रहना है।
आपको अपने Post के लिए एक अच्छी और आकर्षक Image बनानी होगी। याद रहे image jpg में और 100 kb के अंदर ही होनी चाहिए, अगर ज्यादा है तो आपकी post जल्दी load जल्दी नहीं हो पायेगी और articles पढ़ने वाले visiter को भी अच्छा नहीं लगेगा।
किसी भी इमेज का background हटाना है तो आप How To Remove Image Background इस पोस्ट पर क्लिक करके सीख सकते हैं।
इससे Google में आपकी post की renking पर खराब effect पड़ती है। जब भी आप अपनी post में image use करते है, तभी आपको Image की size X large ही रखनी है और हां जहां आपकों लगे कि यह size कुछ ज्यादा है तो उसे अपने हिसाब से रख सकते हैं।
आपको Image पर थोड़ी देर click करना है, उसके बाद एक लाइन दिखेगी उसमें Properties लिखा है उस पर click करना है।
⇒ अब दो बॉक्स दिख रहे हैं।
⇒ Title Text लिखा है उसके नीचे एक बॉक्स है उसमें आपको अपनी post का title लिखना है।
⇒ ALT text लिखा है उसके नीचे एक बॉक्स है उसमें आपको अपने Keyword से संबंधित title लिखना है।
⇒ यह सब होने के बाद Ok पर click कर देना है।
⇒ इस तरह से आपने अपने Blog Post में जितनी भी Image use की है उन सबमें इसी तरह करना है।
आपको अपनी दूसरी post का link आप जो post लिख रहे हैं उसमें देना चाहिए। इससे आपको यह फायदा होगा कि जब भी कोई visiter आपकी post read करता है और उसे आपका article अच्छा लगता है तो वह उस link पर click करके दूसरी post पर जा सकता हैं।
जो New Blogger है उन्हें तो पता भी नहीं होगा कि दूसरी post का link वह जो post लिख रहे हैं उसमें केसे दे।
⇒ उसके लिये आप जो post लिख रहे हैं उसमें link लिखा है उस पर आपको click करना है।
⇒ अब आपके सामने एक बड़ा बॉक्स दिख रहा है।
⇒ Text to display लिखा है उसके सामने एक बॉक्स है उसमें आपको post का title लिखना है।
⇒ Web address लिखा है उसके सामने एक बॉक्स है उसमें आपको post का url डालना है।
⇒ जब यह सब हो जाय उसके बाद आपको Ok पर click करना है।
⇒ इससे आपको यह फायदा होगा कि आपकी website से ही आपकी website को Dofollow Backlink मिलेंगे।
जब आपका Article Complet हो जाये उसके बाद आपको right side में icons दिख रहे हैं उस पर click करना है।
Labels लिखा है उसके नीचे एक बॉक्स है उस में आपकी post किस Category में है वह लिखना है।
Permalink लिखा है उस पर click करना है। यहां पर आपको Automatic Permalink और Custom Permalink लिखा है।
आपको Custom Permalink पर click करना है। याद रहे आप जिस भी Keyword पर अपनी post लिख रहे हैं वह आना चाहिए और permalink short में ही होना चाहिए। अब Done पर click कर देना है।
आपको Custom Permalink पर click करना है। याद रहे आप जिस भी Keyword पर अपनी post लिख रहे हैं वह आना चाहिए और permalink short में ही होना चाहिए। अब Done पर click कर देना है।
Search Description लिखा है उस पर click करना है। उसके नीचे एक बॉक्स है उसमें आपको अपने article के keyword सबंधित title बना लेने है।
वह भी 140 words का ही description लिखे उससे ज्यादा लिखेंगे तो वह seo friendly post नहीं हो सकती। यह सब लिखने के बाद Done पर click कर देना है।
वह भी 140 words का ही description लिखे उससे ज्यादा लिखेंगे तो वह seo friendly post नहीं हो सकती। यह सब लिखने के बाद Done पर click कर देना है।
Custom Robots Tags लिखा है उस पर click करना है। default लिखा है उसके सामने एक बॉक्स है उसमे tick होगा लेकिन आपको untick करना है। अब Done पर click कर देना है।
जब आपकी post पूरी तरह से complete है तो Publish लिखा है उस पर click कर देना है।
जो New Blogger है उनके मन में एक डाउट होगा कि Search Description, Custom Robots Tags यह Setting कैसे enable करें।
आप भी यह सब सेटिंग enable कर सकते हैं। उसके लिए Blogger SEO Setting पोस्ट पर क्लिक करके उसे पूरा पढ़ना होगा।
आप भी यह सब सेटिंग enable कर सकते हैं। उसके लिए Blogger SEO Setting पोस्ट पर क्लिक करके उसे पूरा पढ़ना होगा।
इसे जरूर पढ़े
Conclusion
आज के लेख में हमने सीखा है कि SEO Friendly Blog Post किस तरह से लिखते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की है।
इस तरह से आप SEO Friendly Post लिख सकते हैं। अगर यह Article आपको अच्छा लगा हो तो comment box में जरूर बताएं और हां आपका इस आर्टिकल से संबंधित कोई भी प्रश्न हे तो पूछ सकते हैं।
Tags
seo friendly blog post kaise likhe
blog me post kaise likhe
seo post kaise likhe
seo friendly article kaise likhe
blog post seo
seo hindi tutorial
seo article example
seo tips
how to write seo friendly article in hindi
1 Comments:
Click here for CommentsNice article thank you earnurl.in
ConversionConversion EmoticonEmoticon