Free Blog Website Kaise Banaye Step By Step

Free Blog Website Kaise Banaye नमस्ते दोस्तों हमारी website में आपका स्वागत है। आज में आपको Blogger में Free Blog Website कैसे बनाते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी step by step बताऊंगा। यह सब जानकारी उनके लिए है जो लोग New है और Blogger पर अपना Blog Create करना चाहते है।

आज का समय Internet का है। Technology इस क्षेत्र में बहुत आगे बढ़ गई है। आप में से बहोत से लोगों ने Blogging के बारे में तो सुना ही होगा।


घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। अगर आप students या job करते है और online earning करना चाहते हैं तो आप Blog बनाकर side Income कर सकते हैं। Internet से और भी कई तरीको से पैसे कमा सकते हैं लेकिन वह में आपको एक New Article में पूरी information के साथ बताऊंगा जिससे आप आसानी से समझ पाएँगे।

अगर आपने अपना ब्लॉग create कर लिया है लेकिन उसमें custom domain add करना नहीं आता है तो इस पोस्ट को पढे Blogger Me Custom Domain Kaise Add Karen 


Blog क्या है? 


Blog यह है इसमें आप Article लिख सकते हैं और दूसरों को शेयर भी कर सकते हैं। अपने बारे में Internet पर जानकारी शेयर कर सकते है।

मान लीजिए आपने कोई काम start किया है जैसे कि आप एक Fashion Designer है और आपने जो भी design बनाये है और उस डिज़ाइन को दूर दूर लोगों तक पहुंचाना चाहते है तो Blog की मदद से आप अपने business को promote कर सकते हैं। इससे यह फायदा होगा आपका business भी आगे बढ़ेगा और आपकी income भी बढ़ेगी। अपका ज्यादा समय न लेते हुऐ सीधे अपने Topic पर चलते है Free Blog कैसे बनाये


blog kaise banaye, create free blog, free me blogger par website kaise banaye


Blogger Mein Free Blog Kaise Banaye?


अब में जो भी Step बताता हूँ वही स्टेप आपको फॉलो करने है। 

फ्री में ब्लॉग वेबसाइट बनाने के लिए आपको अपनी जिस भी Gamil id पर Blog बनाना है उसको अपने Google Account में लॉगिन कर लेना है।

इसके बाद आपको Google में Blogger search करना है या फिर नीचे दिये गये link पर click करके आप blogger की official website पर जा सकते हैं। 


यहां पर आपको Create Your Blog लिखा हुआ आयेगा उसके ऊपर click करना है। इसके बाद आपको अपनी gmail id पर क्लिक करके password देना है। 

blog kaise banaye, create free blog, free me blogger par website kaise banaye

अब यहां पर आपको Display Name लिखा हुआ दिख रहा है, उसके सामने एक बॉक्स दिख रहा है, उसमें आपको अपने Blog का नाम लिखना है। उसके बाद Continue to Blogger पर click करना है।

blog kaise banaye, create free blog, free me blogger par website kaise banaye

जेसे ही आप क्लिक करते हैं आपको CREATE NEW BLOG लिखा हुआ दिखेगा उस पर click करना है।

blog kaise banaye, create free blog, free me blogger par website kaise banaye

क्लिक करने के बाद आपको यहां पर Title में आप जो ब्लॉग क्रिएट करना चाहते हैं उसका नाम लिखना है।

 इसके नीचे आपको Address में अपने ब्लॉग का Title जो आपने बनाया है उस हिसाब से अपनी साइट का URL Name लिखना है या फिर आपको जो अच्छा लगे वो लिखना है। 

अगर आप जो भी नाम लिखते हैं वह available नहीं है ऐसा लिखा हुआ आता है तो नीचे बताई गई बात को ध्यान में रखें। 

 आप जो भी address लिखते हैं उसके बाद 123 ऐसे अंक लिखने होंगे तभी वहां पर This blog address is available लिखा हुआ आयेगा। 

 Theme में आपको जो भी theme अच्छी लगे उसे select कर सकते हैं और बाद में आपके पास कोई premim या आपने इनके अलावा कोई और theme पसंद की है उसे भी लगा सकते है। 

 अब आपको CREATE BLOG पर click कर देना है। आपका Blog कंप्लीट तैयार हो गया। 

इस तरह से आपका ब्लॉग बन जायेगा और जब बन जाये तो आप उस पर article लिखना शुरू कर सकते हैं। 

blog kaise banaye, create free blog, free me blogger par website kaise banaye

जिन लोगों ने Blogger में अपनी Website बनाई हैं और उसके लिए Pages बनाना नहीं आता है तो नीचे दिए गए article के लिंक पर क्लिक करके pages कैसे बनाते हैं उसके बारे में आप सीख सकते है। 





जो New blog बनाते है जब वह लोग article लिखते है तब उन्हें search description का option दिखता नहीं है और ब्लॉग का basic seo कैसे करते हैं उसके बारे में भी पता नहीं है तो आप इस पोस्ट  Blogger seo setting पर visit करके पूरा article पढ़ना है, आपके blog का Search Description और Basic SEO Setting भी हो जायेगी। 

Conclusion 


Friends आज के लेख हमने ब्लॉगर में फ्री ब्लॉग कैसे बनाते हैं उसके बारे में सीखा है। अगर यह article आपको अच्छा लगा हो तो Comment box में जरूर बताएं और हां आपका इस article से संबंधित कोई भी प्रश्न हे तो पूछ सकते हैं।


Tags

blog kaise banaye
blogger tutorial 
blog kya hai free me blog kaise banaye
create a free blog website
blogger pe website kaise banaye
blog kaise banate hain
free website kaise banaye
google par apni website kaise banaye

Previous
Next Post »

1 Comments:

Click here for Comments
webrupees
admin
30 March 2020 at 16:17 ×

bahut achchhi post hai

Congrats bro webrupees you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar