Blog Website के लिए Best Free Keyword Research Tool

Hello friends हमारी website Teach Bhawani Singh में आपका welcome है। आज में आपको Blog Website Ke Liye Free Keyword Research Tool के बारे में बताऊंगा। जो New Blog या Website create करते हैं उनके पास इतने पैसे नहीं होते की वह लोग paid keyword research tool खरीद सके। आप सही keyword पर articles नहीं लिखेंगे तो आपकी post कभी भी google में renk नहीं होगी।

क्या आपको Best Free Keyword Research Tools के बारे में पता है। ऐसा tool जो की हरेक Bloggers का काम आसान कर दें। यदि आपको मेरे द्वारा बताये जाने वाले Tool के बारे में पहले से पता है तो वो बहुत अच्छी बात है और यदि नहीं पता तो चिंता करने की कोई भी जरुरत नहीं है। जिसे जानकर शायद आप भी अपने Blog में उसका इस्तमाल करें, और सबसे अच्छी बात है की ये Tool बिलकुल ही Free हैं.


य‍ह बात तो हम अच्छे जानते हैं कि Keyword Research ही SEO की basic foundation होती है इसके बाद ही दुसरे factors जैसे की On-Page Optimization, Content Quality इत्यादी। बहुत सी companies करोड़ों रुपयों का Investment करती हैं क्योंकि उन्हें target content को popular करने के लिए keyword research करना जरूरी है।

अब आप अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि अपने blog website के लिए keyword research करना कितना महत्वपूर्ण है क्योंकि Blogging के field में कॉम्पिटिशन बढ़ता ही जा रहा है। उसके बाद बात आती है कि आप Keywords कैसे ढूंढेगे, इसी समस्या का समाधान करने के लिए में आप लोगों के साथ free keyword research tool for SEO जो New Bloggers के लिए बहुत जरूरी है वह शेयर करने वाला हूँ। तो फिर देर किस बात की चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं की ये Keyword Research tools क्या है।


Keywords और Keyword Research क्या है? 


Keywords यह है जिससे search engine को पता चलता है कि यह Blog Website में लिखे articles आपके है। अगर हम अपने article में ज्यादा से ज्यादा Keyword को find करते हैं तो वह SEO friendly article नहीं रहता।

उसके विरुद्ध हम अपने Keyword को जहां जरूरत है वही find करते हैं तो वह article definitely google में renk होगा। Internet पर बहुत सी ऐसी website है जो free में keyword research tools provides करती है।

Keyword research क्या है उसके बारे में Simple भाषा में समजते हैं कि आप कोई topic choose करते हैं और उसके बारे में आप को अच्छी जानकारी भी है। लेकिन आपको पता नहीं है कि आप जिस topic पर article लिख रहे हैं उसकी world में कोई veluew है या नहीं।

यह बात हमेशा याद रखना article तभी renk होगा जब world में Keyword की मांग होगी। अब आप की समझ में आ गया होगा कि बिना Keyword research करे हमारे पास knowledge होने के बाद भी हम उसे renk नहीं कर सकते हैं।

keyword research kaise kare, free keyword research in hindi


Best Free Keyword Research Tool 


आज के इस article में आपको एक ऐसा free keyword research tool दूँगा जिसकी मदद से आप अपने blog website के लिये किस keyword पर article लिखना चाहते हैं वह keyword research कर सकते हैं। आप जितने ज्यादा और low competition keyword research करेंगे तो आपकी वेबसाइट google में जल्दी first page पर renk करेगी।



आज के इस आधुनिक समय में आप online earning करना चाहते हैं तो आपको अपनी website पर article लिखने के लिए Best Keyword research करने होंगे तभी आप online earning अच्छे से कर पाएंगे।



Free Me Keyword Research Kaise Karen


इस Website का नाम Keyword Keg है। जब भी आप इस website पर keyword research करोगे तभी यह सिर्फ 10 Keywords को ही दिखायेगा लेकिन उसी से आपको बहुत फायदा होगा। आपको उनमेसे किसी एक keyword को copy करके फिर search करना है। इस तरह से आप करेंगे तो आपको सही Keyword मिल जायेगा और वो भी free में।



अगर आप चाहते हैं की मुझे एक साथ keyword research करना है तो आपको keyword keg tool को खरीदना होगा।

Free keyword research tool वेबसाइट पर आने के लिये https://keywordkeg.com/

⇒ Website पर आने के बाद आपको यहां पर Sign In लिखा हुआ है उस पर click करके आपको अपना account create कर लेना है।

⇒ आप account create नहीं करेंगे तो भी keyword research कर सकते हैं। 

⇒ व्हाइट कलर का एक बॉक्स दिख रहा है। उसमें आपको keyword लिखना है जिस पर आप article लिखना चाहते हैं।

⇒ अब रेड कलर का एक बॉक्स है उसमें Find Profitable Keywords लिखा है उस पर आपको click करना है।

keyword keg tool se keyword research kaise kare


अब आपके सामने एक new page open हुआ हैं, आपको अब नीचे आना है। 

⇒ यहाँ पर आपको एक बड़ा Box दिख रहा है। उसमें आपने जो keyword search किया है वह दिख रहा है। 

 Search result लिखा है उसके नीचे अलग - अलग keywords दिख रहे हैं। 

 Volume (World) लिखा है उसके नीचे दुनिया में कितने लोग इस keyword को search करते हैं वह दिख रहा है।

 CPC (World) लिखा है उसके नीचे किस keyword पर ad click होने पर कितना Dollar मिलेगा वह दिख रहा है।

 Comp (World) लिखा है उसके नीचे आपने जो keyword search किया है उसका world में competition कितना है वह दिख रहा है। 

 Value (World) लिखा है उसके नीचे keyword की value world में कितनी है और इस keyword से लोग कितने dollar earning करते हैं वह दिख रहा है। 

 OnPage Difficulty लिखा है उसके नीचे keyword की quility केसी है उसका OnPage seo कैसा है वह दिख रहा है। 

 OffPage Difficutly लिखा है उसके नीचे keyword की quility और उसका OffPage seo कैसा है वह दिख रहा है। 

 SEO Difficulty लिखा है उसके नीचे keyword का seo कैसा है वह दिख रहा है। 

 CTR Scope लिखा है उसके नीचे किस keyword पर कितना ctr रहेगा वह दिख रहा है। 

 Keyword Power लिखा है उसके नीचे आपने जो keyword search कीया है उसका power कितना है वह दिख रहा है। 

 Trend (World) लिखा है उसके नीचे किस keyword का serch volume ज्यादा है या कम है वह दिख रहा है।

keyword keg tool se keyword research kaise kare


आप चाहते हैं की मेने जो keyword search किया है उसकी search velue अलग - अलग country में कितनी है तो आप उसे भी देख सकते हैं।  

⇒ उसके लिये आपको Countries लिखा हुआ दिख रहा है, उसके नीचे एक बॉक्स है उस पर click करके आपको country select कर लेनी है। 

 Languages लिखा है उसके नीचे एक बॉक्स है उसमें आपको English ही रहने देना है। 

 APIs लिखा है उसके नीचे एक बॉक्स है उस पर click करना अब आपके सामने अलग - अलग webmaster tool है, Alibaba, Amazon, Ask, Bing, eBay, Google, Play Store, Wikipedia, Yahoo, Yandex, YouTube उनमें आपको जो सही लगे वह select कर लेना है। 

 Result Types लिखा है उसके नीचे एक बॉक्स है उसमें आपको कुछ भी नहीं करना है जेसा है वेसे ही रहने देना है। 

⇒ रेड कलर के बॉक्स में Search का आइकॉन दिख रहा है उस पर click करना है।

keyword research kaise kare, keyword research in hindi

इसे जरूर पढ़े

Free Blog Website Kaise Banaye
Copyright Free Images Or Videos Download Kaise Kare 


Conclusion 


इस तरह से आप अपने ब्लॉग वेबसाइट के लिए free में keyword research कर सकते है। अगर यह Article आपको अच्छा लगा हो तो comment box में जरूर बताएं और हां आपका इस article से संबंधित कोई भी प्रश्न हे तो पूछ सकते हैं। आज के लिये बस इतना ही अब मिलते है new article के साथ।


Tags 

free keyword tool
best free keyword research tool
seo keyword research tool 
blogging tips 
keyword research kaise kare 
keyword research tool free
blogger keyword research 
keyword research tool 2020 
website keyword research tool 

Previous
Next Post »