AdSense Identity Verify | Google AdSense Account Identity Verification कैसे करें

Google AdSense Account Identity Verification कैसे करें - हैलो दोस्तों हमारी वेबसाइट में आपका वेलकम है। आज के लेख में हम बहुत ही important टॉपिक के बारे में बात करने वाले हैं कि Google AdSense Account Identity Verify कैसे करें, और जो लोग Blogging करते हैं या फिर Youtube channel जिनके पास है उनके पास अपना adsense account है। उन सभी के लिए हम यह जानकारी दे रहे हैं।

जिन लोगों ने Google AdSense Account क्रिएट किया है या फिर करने वाले हैं तो उन के लिए इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि जब हमारे adsense में कुछ डॉलर हो जाते हैं तो हमें google की तरफ से एक ईमेल मिलता है और उसमें लिखा होता है कि You need to verify your identity. अगर हम समय पर Identity Verification नहीं करते हैं तो हमारा google adsense account बंद हो सकता है। 

google adsense identity verification, adsense account identity verify kaise kare, google adsense identity verification successful, how to verify google adsense account


Google Adsense Account Identity Verify Process with Image


जब भी हमारा Google adsense account verify होगा तो वो Image से ही होगा। इसलिए हम Google AdSense Account Identity Verification की पूरी प्रक्रिया क्या है वो जानते हैं। सबसे पहले आपको अपनी Gmail या Email Id को लॉगिन कर लेना है जिस पर Google AdSense Account बना हुआ है। अब आपको अपने AdSense Account को लॉगिन कर लेना है। उसके बाद क्या करना उसके बारे में जानने के लिए जिस तरह नीचे बताया गया है उसी तरह आपको करना है। 



Google Adsense Account Identity Verify Kaise Kare 


Google Adsense में आने के बाद आपको स्क्रीन पर राइट साइड में उपर Action बटन लिखा हुआ दिखाई देगा और आपको उस पर क्लिक कर देना है। जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो आपको इस तरह से दिखाई देगा। 
google adsense identity verification, adsense account identity verify kaise kare, google adsense identity verification successful, how to verify google adsense account

यहां आपको Verify Now लिखा हुआ बटन दिखाई देगा और आपको उस पर क्लिक कर देना है। 

google adsense identity verification, adsense account identity verify kaise kare, google adsense identity verification successful, how to verify google adsense account

क्लिक करते ही आपके सामने पॉप - अप स्क्रीन खुल जाएगा कुछ इस तरह से। आप इमेज में देख सकते हैं। यहां पर आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा। 
google adsense identity verification, adsense account identity verify kaise kare, google adsense identity verification successful, how to verify google adsense account

आप Google adsense account verify करने के लिए जो भी Documents Image देते हैं उसमें जो नाम और एड्रेस है वही नाम लिखना है। अगर आपका नाम सही नहीं है तो यहां Pencil आइकॉन पर क्लिक करके एडिट कर सकते हैं। 

अब यहां आपको India Passport, Pan card, Voter ID, Driver's license इन चार documents में से ही आपको एक documents देना है और उसके लिए Upload लिखा हुआ है उस पर क्लिक करके आपको अपना documents image अपलोड करनी है। 

जब आप Photo upload कर देते हैं तो उसके बाद नीचे SUBMIT लिखा है उस पर क्लिक करते ही आपके सामने जो न्यू पेज दिखाई देगा उसमें Verifclicication in process लिखा उसके नीचे आपको GOT IT पर क्लिक कर देना है। इस तरह से आप Google AdSense Account में Identity Verification कर सकते हैं। 


Tips For Submitting Documents For Faster Verification 


⇒ हम जो Document upload कर रहे हैं उसे अच्छी तरह से कस्टमाइज करना होगा मतलब है कि चार कोनों सहित दस्तावेज़ को कैप्चर करना होगा। 

 हमारी जो इमेज है वो एक साफ सुथरी और उस पर जो भी लिख है वो पढ़ने में आना चाहिए मतलब है कि इमेज पठनीय होनी चाहिए। 

 हमने इमेज तैयार कर ली लेकिन वो धुंधली है या अपूर्ण है तो adsense कभी भी उसे स्वीकार नहीं करेगा।

 हमें adsense identity verification करने के लिए लिए इनकी टीम की तरफ से 3 चान्स ही मिलते हैं। अगर हमने सही से Verify नहीं किया तो हमारा अकाउंट सस्पेंड भी हो सकता है। 

इसलिए जब भी Document uploaded करे तो सोच समझ कर ही करना चाहिए। 


Google Adsense: Identity Verification Successful 


जब आप Identity Verification सबमिट कर देते हैं तो 24 घंटे के भीतर ही आपको अपने Gmail Account पर गूगल की तरफ से एक ईमेल मिलेगा और उसमें लिखा होगा कि Your identity has been verified. 

google adsense identity verification, adsense account identity verify kaise kare, google adsense identity verification successful, how to verify google adsense account


AdSense Identity Verification Failed 


बहुत से लोगों के सवाल रहते हैं कि google adsense identity verification failed क्यों हो जाता है तो इसके क्या कारण है उसके बारे में बात करते हैं। हमारा identity verification failed हो गया है और किन कारणों से यह हुआ है यह हमें कैसे पता चलेगा तो उसके लिए गूगल हमें एक ईमेल सेंड करेगा। 

सबसे पहला कारण यह ही होता है कि हमने adsense account बनाते समय जो नाम और पता लिखा था वो हमारे documents से मैच नहीं होता है, तो हमारा अकाउंट failed हो सकता है। 

अगर हमने एक Government ID को Google AdSense में उपयोग कर लिया है तो उसका दोबारा उपयोग करेंगे तो नहीं हो पाएगा क्यों कि एक व्यक्ति सिर्फ एक ही adsense account बना सकता है। 


Conclusion


Friends हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारा यह पोस्ट जरूर पसंद आएगा जिसमें हमने बताया है कि Google AdSense Account Identity Verification कैसे करें। इसमें हमने सभी जानकारी आपको दी है और साथ ही आपका कोई भी सवाल है तो कॉमेंट बॉक्स में हमें पूछ सकते हैं। लेख पढ़ने के लिए धन्यवाद!! 


Read Articles :




Previous
Next Post »