Adsense PIN Verification - हैलो दोस्तों हमारी वेबसाइट में आप सभी विजिटर्स का स्वागत हैं। आज के लेख में हम आपके साथ एक बहुत महत्वपूर्ण जानकारी साज़ा करने वाले हैं। क्योंकि जो लोग ब्लॉगिंग करते हैं या फिर जिनके पास यूट्यूब चैनल है उन के पास adsense account होगा और उसमें अर्निंग भी हो रही होगी तो Google Adsense Address Verify करने के लिए बोलेगा और आपको यह करना ही होगा। इसलिए Google AdSense Address PIN Verification कैसे करें उसके बारे में सारी जानकारी हम आपको बता रहे हैं।
सबसे पहले हम सब यह जान लेते हैं कि Adsense PIN Verification करने के लिए क्यों कहा जाता है तो इसलिए करना जरूरी है कि हमने जो adsense account क्रिएट किया है वह योग्य है या नहीं। अगर नहीं है या फिर हमने कोई गलत एड्रेस दिया है जो हमारा नहीं है इस तरह की कोशिश करते हैं तो हमारा address verify कभी नहीं होगा और साथ ही ऐडसेंस भी सस्पेंड हो जाएगा।
Google AdSense Account में Address (PIN) Verify कैसे करें।
जब हमारे adsense account में 10$ (डॉलर) हो जाते हैं तो google adsense हमें एक pin verification code भेजता है और यह हमने जब adsense क्रिएट किया था तब हमने जो पता दिया था उसी पते पर आता है। फर्स्ट टाईम PIN Generate करने की जरूरत नहीं होती क्यों कि यह Automatically Generate हो जाता है।
यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि PIN Verification का ऑप्शन हमें तभी मिलेगा जब हम अपने adsense account में identity verification successful कर देते हैं।
आपके पास Google AdSense या Google Admob Account है और यहां से आप जो भी earning कर रहे हैं तो इसका payment आपको लेना है तो इसके लिए आपको google adsense pin verification करना ही पड़ेगा। क्यों कि बिना pin verification आप अपने Bank Account को add नहीं कर पाएंगे।
How To Verify AdSense Address PIN in Hindi
आप लोग Adsense verify बहुत ही आसानी से कर सकते हैं और उसके लिए आपको यह करना होगा। Google Adsense PIN Verification करने के लिए आपको सबसे पहले अपने adsense account को login करना होगा।
जब आप अपने adsense account में आ जाते हैं तो आपको थोड़ा सा नीचे आना है और Verify your billing address लिखा हुआ एक बॉक्स दिखाई देगा। उसमें आपको Verify लिखा हुआ दिखाई देगा और उस पर क्लिक करना है।
जैसे ही आप क्लिक करते हैं तो यहां आपको जो अपने address पर adsense की तरफ से PIN मिले है उसे यहां पर लिखना है। Your PIN के नीचे आपको 6-digit pin जो आपके पास है उसे लिखना है और नीचे Submit लिखा है उस पर क्लिक कर देना है।
जब आप PIN सबमिट कर देंगे तब आपके आपकी स्क्रीन पर Your billing address has been verified लिखा हुआ आ जाएगा। मतलब यह है कि अब आपका Adsense PIN Verification कंप्लीट हो गया है।
How To Resend AdSense PIN?
PIN automatically generated होने के 21 दिन बाद भी आप को Google AdSense PIN नहीं मिलता है तो आप इसे दुबारा Generate कर सकते हैं। इसके लिए आपको हमने उपर जो बताया वही करना है और उसके बाद नीचे जो इमेज में दिखाई दे रहा है ठीक उसी तरह आपको भी दिखाई देगी।
आपको सिर्फ Resend PIN लिखा हुआ दिखाई देगा उस पर क्लिक करना होगा और फिर आपको अपने Gmail Account पर गूगल adsense की तरफ से एक ईमेल मिलेगा। इस तरह से आप दूसरी बार Google AdSense PIN Resend कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि हमारा यह लेख जिसमें हमने आपको बताया कि Google AdSense PIN Verify कैसे करें यह जानकारी आपको जरूर हेल्पफूल लगेगी और आप भी इस आर्टिकल को पढ़ के अपने adsense account को जरूर verify कर पाएंगे। अगर आप का इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है तो कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
Read Article
2 Comments
Click here for CommentsInteresting topic for a blog. I have been searching the Internet for fun and came upon your website. Fabulous post. Thanks a ton for sharing your knowledge! It is great to see that some people still put in an effort into managing their websites. I'll be sure to check back again real soon. 안전놀이터
ReplyBest Prediction Site 2021 - Casinoinjapan.com 10cric login 10cric login matchpoint matchpoint 72Vr Weightlifting Casino Online & Mobile - Best in Asia
ReplyConversionConversion EmoticonEmoticon