Whatsapp New Update 2020 - हमारी वेबसाइट में इस लेख को पढ़ने वाले सभी विजिटर्स का हम स्वागत करते हैं। आज के लेख में हम व्हाट्सएप यूजर्स को एक खास न्यूज के बारे में बताने वाले हैं और यह बहुत शानदार है क्यों कि बहुत से लोग व्हाट्सएप ग्रुप और उस पर आने वाले मैसेज से परेशान हैं। उनके लिए यह आर्टिकल पढ़ना बहुत आवश्यक है।
Whatsapp पर अबसे नहीं सताएंगे अनचाहे मैसेज, यूजर को जल्द मिलेगी यह सुविधा
व्हॉट्सएप पर यूजर को अक्सर ऐसे ग्रुप में जोड़ दिया जाता है, जिसका वे हिस्सा नहीं बनना चाहते। हालांकि, एडमिन या ग्रुप में मौजूद अन्य सदस्यों को बुरा न लग जाए, इसलिए बेचारे ग्रुप छोड़ने की हिम्मत नहीं जुटा पाते।
मौजूदा समय में ऐप पर अनचाहे ग्रुप के मैसेज को ‘म्यूट’ करने का विकल्प उपलब्ध जरूर है, लेकिन इससे आठ घंटे, एक हफ्ते या सालभर के लिए ही नोटिफिकेशन रोके जा सकते हैं। लेकिन खबरों की मानें तो व्हॉट्सएप अब यूजर को किसी व्यक्ति या ग्रुप के मैसेज हमेशा के लिए म्यूट करने की सुविधा देने की कोशिशों में जुटा है।
Also Read : WhatsApp ने नया QR Code फीचर लॉन्च किया
‘डेली मेल’ के मुताबिक ‘म्यूट ऑलवेज’ फीचर एंड्रॉयड और आईओएस, दोनों ऑपरेटिंग सिस्टम पर उपलब्ध होगा। इसके इस्तेमाल के लिए यूजर को संबंधित ग्रुप का चैट बॉक्स खोलना पड़ेगा। इसके बाद स्क्रीन पर ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट के निशान पर टैप करना होगा। इससे स्क्रीन पर ‘म्यूट नोटिफिकेशन’ का विकल्प नजर आएगा। उस पर टैप करने पर आठ घंटे, एक हफ्ते और एक साल के अलावा ‘ऑलवेज म्यूट’ का विकल्प दिखाई देगा।
‘ऑलवेज म्यूट’ चुनने पर संबंधित ग्रुप में आने वाले मैसेज के नोटिफिकेशन आपको हमेशा के लिए परेशान करना बंद कर देंगे। यही नहीं, आप जब चाहें चैट नोटिफिकेशन को ‘अनम्यूट’ भी कर सकेंगे। इसके लिए आपको संबंधित ग्रुप के चैट बॉक्स में ऊपर दाईं तरफ दिए तीन डॉट के निशान पर टैप करते हुए ‘शो नोटिफिकेशन’ का विकल्प चुनना होगा।
Also Read : WhatsApp New Update | Launches Old Feature 2020
Also Read : Top 5 WhatsApp Update New Latest Features 2020
Tags
whatsapp
whatsapp new update 2020
whatsapp launch new feature
whatsapp latest update
ConversionConversion EmoticonEmoticon