Amazon Affiliate Link Kaise Banaye - नमस्कार दोस्तों हमारी वेबसाइट में आपका स्वागत है। हमने कल के आर्टिकल में सीखा था कि Amazon affiliate ID account किस तरह से बनाते हैं लेकिन आज के Article में हम सब जानेंगे कि amazon affiliate products ads link कैसे बनाएं और उसके बारे में पूरी जानकारी जानते है।
आपने अभी तक Amazon Affiliate Account Create नहीं किया है तो इस पोस्ट पर क्लिक करके अपना अकाउंट बना सकते है। आप लोग Affiliate marketing पर वर्क नहीं करते हैं तो में आपको यही recommend करूंगा कि आपको इस पर काम करना चाहिए।
जो Company अपना Products बनाती है और उसे लोगों तक पहुचाने के लिए Amazon की मदद लेती है और उस पर अपना अकाउंट बनाती है।
वर्ल्ड में जितने भी बड़े बड़े Blogger and Youtubers है वह सभी लोग इस पर काम करते हैं और यहां से अच्छा commission प्राप्त करके income करते है।
Amazon Affiliate Se Paisa Kamane के लिए हमें पहले इसमें ads को Generate करना होगा। उसे अपने Blog Website YouTube Channel या किसी Group में शेयर करते हैं तो जो भी व्यक्ति आपके बनाए हुए link पर क्लिक करके 24 hours के अंदर products को खरीदता है तो आपको उस पर जो भी commission है उस हिसाब से पैसा दिया जाता है।
Amazon Affiliate Link Kaise Banaye
चलिए दोस्तों अब हम amazon affiliate पर link कैसे बनाते हैं उसके बारे में Step by step सीखते हैं।
सबसे पहले आपको अपने Amazon affiliate account में sign in कर लेना है
आपको All Categories लिखा हुआ दिख रहा है उस पर क्लिक करके आप जिस भी category की ads का लिंक चाहते हैं वह select कर सकते है।
या फिर आप किसी भी product का नाम लिखकर भी search कर सकते है।
जेसे ही आप प्रॉडक्ट को सेलेक्ट करते हैं आपको ऊपर Get Link लिखा हुआ दिखेगा और उसके नीचे Text, Image, Text +Image इसका क्या मतलब है वह जानते हैं
Text
आप Text पर क्लिक करते हैं तो आपको उस में short link और Full Link मिलेगा।
Short link का मतलब है कि आपको एक छोटा लिंक दिया जाएगा और उसे किसी ग्रुप या facebook पेज में शेयर कर सकते हैं।
Full Link का मतलब है कि आप जिस भी प्रोडक्ट को promote कर रहे हैं उसके बारे में पूरा जो लिंक मिलता है वह full link होता है।
Image
Image पर क्लिक करते हैं तो आपने जो भी प्रोडक्ट को choose किया है उसकी Image आप किस तरह की Size में चाहते हैं Small Medium या Large वह select करना है। फिर आपको नीचे HTML Code मिलेगा उसे आप अपने Blog में भी लगा सकते हैं।
Text + Image
आप इस पर क्लिक करते हैं तो आप जिस Product को promote कर रहे हैं उसकी Image और Text मतलब है कि Product की Image भी देखने को मिलता है साथ ही उसके बारे में कुछ जानकारी भी देखने को मिलती है।
इससे यह फायदा होता है कि जो भी इसको खरीदना चाहता है तो उसे इसके बारे में जानकारी भी मिलती है और आसानी से खरीद भी सकता है।
इन तीनों में से आपको जो सही लगे उसे आप सेलेक्ट कर सकते है और अपने Facebook Page Instagram Page YouTube channel के description या किसी Grupe में शेयर कर देना है।
Blogger या Website पर Amazon Affiliate की Ads कैसे लगाए?
आपके पास एक Blog या Website है उसमें आप amazon affiliate की ads लगाना चाहते हैं तो आपको नीचे दिए गए Step को follow करना है।
अगर आपने पहले से ही amazon affiliate account को लॉगिन करके रखा है या नहीं किया है तो कर देना है।
आपको यहां ऊपर SiteStripe लिखा हुआ दिखेगा और उस पर आपको क्लिक करना है।
जेसे ही आप क्लिक करते हैं आपको अपना amazon affiliate account के password देने के लिए बोला जाएगा और आपको password देना है।
अब आपके सामने Product Linking लिखा हुआ दिख रहा है उस पर आपको क्लिक करना है।
अब आपके सामने Product Linking लिखा हुआ दिख रहा है उस पर आपको क्लिक करना है।
Banners
अब आपके सामने कुछ options दिखाई दे रहे हैं और उनमें से आपको Banners पर क्लिक करना है।
अब आपको अपने ब्लॉग वेबसाइट में किस Size की ads लगानी है वह आपके सामने दिखाई दे रही हैं और उनमें से कोनसी सेलेक्ट करनी है। उसके लिये मेने नीचे जिस तरह से बताया है उसे देखकर आप समझ सकते हैं।
360 x 250
Medium Rectangle (300 x 250) ads को आप अपने Blog Website के rightside में ऊपर की ओर लगा सकते है।
728 x 90
Leaderboard (728 x 90) ads banner ads है और इसे आप Header में लगा सकते है।
Wide skyscraper (160 x 600) ads को आप अपने पोस्ट के Article के बीच में भी लगा सकते हैं और article के and में भी लगा सकते हैं।
300 x 600
Large Skyscraper (300 x 600) ads को आप अपने Blog के Sidebar में नीचे की ओर लगा सकते है।
इन सब Size की Ads का Code आपको HTML लिखा हुआ है उसके नीचे जो Code है उसे copy कर लेना है। अब आपको अपने Blog में जहां paste करना है वहां पेस्ट कर सकते है।
इसे जरूर पढ़े
YouTube Se Paise Kaise Kamaye
Amazon Affiliate Account Kaise Banaye
इसे जरूर पढ़े
YouTube Se Paise Kaise Kamaye
Amazon Affiliate Account Kaise Banaye
Conclusion
उम्मीद करता हूं कि मेरे द्वारा बताई गई यह जानकारी आपको अच्छी लगेगी। अगर यह आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगता हैं तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। इसके सबंधित आपका कोई भी प्रश्न है तो comment box में पूछ सकते हैं।
Tags
amazon affiliate links
amazon affiliate link kaise banaye
blog me affiliate link kaise lagaye
amazon affiliate banner kaise lagaye
amazon products ka link kaise banaye
blogger pe amazon affiliate ads kaise lagaye
1 Comments:
Click here for CommentsThis would be the right blog for everyone who is wants to find out about this topic. You already know a great deal its practically tricky to argue on hand (not that I really would want…HaHa). You actually put the latest spin on the topic thats been written about for several years. Excellent stuff, just excellent! high quality seo services
ConversionConversion EmoticonEmoticon