Amazon Affiliate Account Kaise Banaye - Earn Money

Amazon Affiliate Account Kaise Banaye - Hello Friends आपका हमारे Blog में स्वागत है। आज के Article हम सब जानेंगे कि amazon affiliate ID account कैसे बनाये और इससे पैसे कमाने के लिए हमें क्या करना चाहिए उसके बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं। लेकिन पहले हम आज की पोस्ट में सिर्फ अकाउंट किस तरह से क्रिएट करते हैं वह सीखते हैं। 



आज के टाइम में Online Earning करने के लिये बहुत सारे काम उपलब्ध है और उन काम में से amazon affiliate marketing भी एक हिस्सा है। इसके बारे में आप लोगों ने सुना ही होगा और आप में से कई लोग इस पर काम भी कर रहे होंगे लेकिन जो न्यू है उनको नहीं पता होगा कि यहां से भी earning की जा सकती है।

आपके पास एक Blog Website YouTube Channel Facebook page Instagram page या फिर कोई Grupe है और उसमें ads दिखाकर अधिक पैसा कमाना चाहते हैं। उसके लिए आपको amazon affiliate ID account को join करना होगा और इस पर अपना अकाउंट कैसे बनाना है वह में आपको आगे चलकर बताता हूँ लेकिन उससे पहले हम Amazon के बारे में थोड़ी Basic information जान लेते हैं।

amazon affiliate account id kaise banaye, amazon affiliate marketing


Amazon Kya Hai?


Amazon दुनिया की सबसे बड़ी Ecommerce Website में से एक है। यहां पर आप Products को खरीद सकते हैं और बेच भी सकते है। 

Amozon के Owner का नाम Jeff Bezos है और इसकी शुरुआत july 5 1994 में की गई है।

यह हमें बहुत प्रकार के Products provide करती हैं जिसमें books, electronics, video games, furniture, food, toys, jewelry mobile और भी कहीं सारी चीजें हैं जो हम घर बैठे order कर सकते है।



Amazon Affiliate ID Account Kaise Banaye Step By Step 


आपको Amazon पर अपना affiliate account create करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगा।


Step 1


सबसे पहले आपको Google पर जाना है और सर्च करना है कि amazon या फिर इस लिंक पर क्लिक करें amazon.in

आप Mobile से amazon affiliate account बना रहे हैं तो आपको 3 dot पर क्लिक करके website को Desktop site में कन्वर्ट कर लेना है।

अब scroll down करके नीचे आना है। Make Money with Us लिखा है उसके नीचे जो options है उनमें से आपको Become an Affiliate पर क्लिक करना है।

amazon par affiliate account kaise banaye, amazon affiliate marketing account create hindi


जेसे ही आप क्लिक करते हैं आपके सामने notification दिख रहा है और उसमें आपको Join Now for Free लिखा है उस पर क्लिक करना है।

अब जो न्यू पेज ओपन हुआ है उसमें आपको Create a New Amazon Account लिखा है उस पर क्लिक करने के बाद आपको 3 Box दिखाई दे रहे हैं।

 First Box में अपना पूरा नाम सही से लिखना है।
 Second Box में अपना Email Address लिखना है।
 Third Box में Strong Password लिखना है और Create your Amazon account पर क्लिक करना है।

amazon affiliate account kaise banaye, amazon affiliate marketing

अब आपने जो email id दी है उसमें एक OTP message आया है उसे copy कर लेना है और आपके सामने Enter OTP लिखा है उसमें paste कर देना है।

यह सब लिखने के बाद फिरसे Create your Amazon Account पर क्लिक कर देना है।

इसे जरुर पढ़े
YouTube Se Paise Kaise Kamaye 
Amazon Affiliate Link Kaise Banaye 


Step 2


यहां पर आपको सारी डिटेल्स सही से लिखना है। क्योंकि आप जो भी earning करेंगे वह आपके Bank account में आएगी। अगर आप को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है तो इमेज देख सकते है।


Your Account Information लिखा है उसके नीचे आपको नीचे बताय गय point को ध्यान में रखकर लिखना है।

Payee Name -

इसमें आपके Bank Account में आपका क्या नाम है वह लिखना है।

Address Line - 

इसमें आप कहाँ पर रहते हैं और आपका पूरा address लिखना है।

City - 

इसमें आप किस शहर में रहते हैं उस City का नाम लिखना है।

State - 

आप किस राज्य में रहते हैं उसका नाम यहां पर लिखना है।

Postal Code - 

आपके Area के Post का जो भी Code है वह लिखना है।

County - 

यह अपने आप सिलेक्ट हो जायेगा क्योंकि हम जिस भी country से account बना रहे हैं वह location detect कर लेगा।

Phone Number -

इसमें आप जो भी Mobile Number डालना चाहते हैं वह लिखना है।


Who is the main contact for this account?

यहां पर डिफ़ॉल्ट रूप से the payee listed above सिलेक्ट होगा अगर नहीं है तो आपको select कर लेना है।

For U.S. Tax purposes, are you a U.S. person? लिखा है और उसके नीचे 2 oftion है।

इसका मतलब यह है कि अगर आप America से है तो Yes नहीं है तो No कर देना है। लेकिन हम India से है तो No पर ही टीक करना है। 

जब आपकी सारी information complete हो जाये तब आपको Next लिखा है उस पर क्लिक कर देना है।

amazon par affiliate account kaise banaye, amazon affiliate marketing account create hindi

Step 3


जेसे ही आप Next करते है आपके सामने एक बड़ा बॉक्स दिखाई दे रहा है उसमें आपको 2 oftion दिए गये हैं

 Select Original Address
 Select Suggested Address

इनमें से आपको जो सही लगे या फिर select original address पर क्लिक करना है।

जेसे ही आप क्लिक करेंगे और आपको 2 Box दिखाई दे रहे हैं

Enter Your Website

यहां पर आपको अपने Blog, Instagram Facebook page, Website या YouTube channel का link दे सकते हैं और Add लिखा है उस पर क्लिक कर देना है।

Enter Your Mobile App

आपने कोई Mobile app बनाई है तो उसका url link यहां दे सकते है फिर Add लिखा है उस पर क्लिक कर देना है।

अब Next लिखा है उस पर क्लिक करना है।

amazon affiliate account kaise banaye, amazon affiliate marketing


Step 4


Profile लिखा है उसके नीचे आपको नीचे बताय गय point को ध्यान में रखकर लिखना है। अगर आप को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है तो इमेज देख सकते है। 


What is your preferred Associates Store ID?

इसका मतलब यह है कि आपको जो भी नाम पसंद है वह लिखना है या फिर आपने जिस नाम से Account बनाया है वह भी लिख सकते है।


What are your websites or mobile apps about?

इसमें आपको आपने जो भी url link दिया है उसके बारे में कुछ लिखना है जेसे की आप इमेज देख सकते हैं।


Which of the following topics best describes your websites or mobile apps?

इसके नीचे जो दो बॉक्स है उसमें आपको अपनी website mobile apps या आपने जो भी लिंक दिया है वह किस category में है वह select करना है।


What type of Amazon item do you intend to list on your websites or mobile apps?

इसका मतलब यह है कि आप अपनी वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर किस प्रकार के amazon item को जो नीचे लिखे है उनमेसे किसे दिखाना चाहते हैं वह select करना है।


What type are your websites or mobile apps?

इसमें आपको आपने जो भी लिंक दिया है वह क्या है वह select करना है।

amazon par affiliate account kaise banaye, amazon affiliate marketing account create hindi

Traffic and Monetization लिखा है। उसके नीचे आपको नीचे बताय गय point को ध्यान में रखकर लिखना है। अगर आप को कुछ भी समझ में नहीं आ रहा है तो इमेज देख सकते है।


How do you drive traffic to your website?

इसका मतलब यह है आप अपनी website या आपने जो भी link दिया है उन पर जो भी traffic आता है वह आप कहां से लाते हैं और जो नीचे options है उनमेसे select करना है।


How do you utilise your websites and apps to generate incom?

आपने जो भी लिंक दिया है उसकी मदद से आप किन माध्यम से और कहां से income earn करते हैं उसके बारे में नीचे जो भी लाइन है उस पर क्लिक करके select करना है।


How do you usually build links?

आप amazon की ads के Code किस तरह से उपयोग करना चाहेंगे। इसमें आप Manually via text editor ही सिलेक्ट करे यह सही है।


How many total unique visitors do your websites and apps get per month?

आपने जो भी लिंक दिया है उस पर per month कितने visiters या view आते हैं वह select करना है।


What is your primary reason for joining the Amazon Associates Program?

यहां पर आपको To monetize my site को हो select करना है क्योंकि हम यहां पर Earning करना चाहते है।


How did you hear about us?

यहां पर आपको online search ही select करना है।

अब आपको एक image दिखाई दे रही है और उसमें जो भी Characters है उसे जो box है उसमें लिखना है।


Contract Terms

Terms and conditions के सामने एक छोटा box है उसमें untik होगा आपको tik करना है।

अब आपका Amazon Affiliate Account पूरी तरह से complete हो गया है और Finish लिखा है उस पर क्लिक कर देना है।

amazon affiliate account kaise banaye, amazon affiliate marketing

आपके सामने जो न्यू पेज ओपन हुआ है उसमें आपकी unique associate ID लिखी है और उसके नीचे आपको payment and text information लिखा है।


Amazon Affiliate Account में Payment Details कैसे भरें? 


आप चाहे तो अभी Payment Details भर सकते हैं और उसके लिये Now पर क्लिक करना है या फिर बाद में भरना है तो Later पर क्लिक कर सकते है।

amazon affiliate account kaise banaye, amazon affiliate account me payment details kaise bhare

जेसे ही आप Now पर क्लिक करते हैं तो आपको sign in करने के लिए बोला जायेगा और उसके लिए आपको Password देना होगा। फिर आपको अपना वही Mobile Number देना है जिस पर आपने amazon affiliate account बनाया है।

Mobile number लिखना है और Please send OTP पर क्लिक कर देना है। अब आपको जो otp मिला है उसे आपके सामने जो box दिख रहा है उसमें लिखना है और OK पर क्लिक कर देना है।

अब Pay me by NEFT लिखा है उसके सामने जो circle दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।

आपको अपनी Payment details भरने के लिए यह लिखना है।

Bank Location

आपने जिस भी County से amozon account को join किया है वह country आपको अटॉमिक दिखाई दे रही है।

Bank Currency

आपकी County की जो भी Currency है वह दिखाई दे रही है।

Bank Account Holder Name

आपको यहां पर वही नाम लिखना है जो आपके bank account में लिखा है।

Bank Account Number

यहां पर आपको अपने Bank के account number लिखने है।

Confirm Bank Account Number

आपने जो भी bank account number लिखे है उसे फिरसे लिखना है।

Bank Name

आपका bank account जिस भी Bank में है उसका नाम लिखना है।

IFC Code

अब आपको bank का IFC code लिखना है।

इस तरह से आपकी payment details complete हो जायेगी और हां एक बार फिर से देखना है आपने जो भी डिटेल्स लिखी वह सही है कि नहीं।

अंत में Submit and Continue with Tax Information लिखा है उस पर क्लिक कर देना है।

amazon par affiliate account kaise banaye, amazon affiliate account me payment details kaise bhare


अब आपको फिरसे Google पर जाना है और वहां पर amazon.in को सर्च करना हैं और अपने account को login कर लेना है।




Conclusion 


Friends आज के इस लेख में हमने Amazon पर Affiliate Account कैसे बनाते हैं उसके बारे में सीखा है लेकिन यहां से Earning कैसे करनी है उसके लिए में एक न्यू आर्टिकल लिखूंगा जिसमें आपको सारी जानकारी मिलेगी।

अगर मेरे द्वार बताई गई यह Information आपको अच्छी लगती है तो इसे Social Media पर जरूर शेयर करें। आपका इस आर्टिकल के सबंधित जो भी प्रश्न हैं तो Comment Box में पूछ सकते है।

Tags

amazon affiliate account kaise banaye
amazon affiliate program
amazon affiliate marketing
how to join amazon affiliate program in hindi 
amazon par affiliate account kaise create kare

Previous
Next Post »

1 Comments:

Click here for Comments
8 February 2020 at 21:43 ×

Badiya post lagi sir me bhi affilaeted marketing ka account open kiya hai . I hope you also visit our blog.https://healthgyan360.blogspot.com

Congrats bro Suresh jarman you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar