YouTube SEO Kaise Kare - YouTube Video SEO Tips नमस्ते दोस्तों हमारी Website में आप सभी का वेलकम है। आज के लेख हम अपने YouTube Video के लिए SEO कैसे करें और उसके लिए क्या Tips है उसके बारे में बात करेंगे।
जिन लोगों ने New Channel बनाया है उन्हें पता भी नहीं होता है कि youtube में भी seo होता है। जिस तरह से हम website में seo करते हैं ठीक उसी तरह हमारे youtube channel में video upload करते समय seo करना बहुत ही जरूरी है।
बिना seo किए video कभी भी दूसरे लोगों तक पहुंच ही नहीं सकता है और यह आप अच्छी तरह से समझ सकते हैं।
Youtube Video Ka SEO Kaise Kare
आपने एक New Channel बनाया है और उसमें Video भी Upload भी कर रहे हैं तो भी View नहीं आ रहे हैं। अब में आपको जो बता रहा हूँ वह हर new youtubers के लिए जानना बहुत जरूरी है क्योंकि इससे आपके video पर view बढ़ने वाले हैं।
पहले ही एक बात आप सबको बता देता हूं कि जो लोग सोचते हैं कि Youtube पर बहुत से ऐसे channel है जो बिना title, tag, description लिखे ही उनके video में million में view आ जाते हैं।
यह इसलिए होता है क्योंकि इनके पास पहले से ही audience है और रही बात हमारे channel की तो वह new है इसलिए हमें मेहनत करनी होगी।
में यहां पर आपको जो भी information दे रहा हूं वह new youtubers के लिए है।
YouTube Kya Hai
YouTube Channel Hack Hone Se Kaise Bachaye
YouTube Channel Monetization New Rules In 2020
Video Metadata
Metadata के बारे में आपके मन में सवाल उठता होगा कि what is metadata. इसके बारे में शायद ही आपने सुना होगा। सरल भाषा में इसका मतलब यह है कि आपने अपने video में क्या बताया है यानी कि आपने अपने viewers को जो content प्रोवाइड किया है उसे keyword, text में लिखना ही metadata है।
हम जब भी कोइ video अपने channel पर upload करते हैं तो उसमें हमारा जो main keyword होता है उसे हम title, tag, description और thumbnails में लिखते हैं तो वही हमारा metadata है।
एक बार आपने इसे जान लिया तो आपकी video 100 प्रतिशत Search List में जरूर आएगी और आपकी channel जल्दी Rank भी करेगी और यह किस तरह से करना है वह में आपको Step by step बताता हूँ।
1. Video Title
आप किसी भी Keyword पर video बनाना चाहते हैं। जैसे कि youtube se paise kaise kamaye यह हो गया आपका main keyword. तो अब आपको इसके बारे में research करना है और फिर एक title बना लेना है।
आपने अपने Video में Title दिया है वह अच्छी तरह से लिखा है तो youtube भी आपको support करेगा क्योंकि Youtube के जो learning system robots है वह seo के ऊपर depend होते हैं। उनका काम यही है कि जिस video का seo अच्छा है तो उन्हें ही Search results में लाना होता है।
अब आप समझ गए होंगे कि video का अच्छा title देना कितना जरूरी है।
2. Video Tag
आपने जो Video बनाया है और उस में क्या title दिया है उस के अनुसार आपको tag बनाने होंगे। Tag बनाने के लिए आपका जो main topic है उसको लोग किस तरह से Search करते हैं वह आपको research करना है। Tag पर ही video viral होती है।
आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है जेसे कि आपका video technology पर है और आपने tag में music के बारे में लिखा है। इस तरह की गलती वही लोग करते हैं जो लोग जल्दी से जल्दी अपने video को viral करना चाहते हैं। अगर आपका video search list में आने भी लगा तो भी youtube उसे accept नहीं करेगा।
इस point को भी आप समझ गए कि video upload करते समय हम जो tag देते हैं वह कितने महत्वपूर्ण होते है।
3. Video Description
Description अहम भूमिका निभाता है क्योंकि हम जो video upload करते हैं उसकी short में इन्फॉर्मेशन लिख सकते हैं। लेकिन जो new है वह लोग description में कुछ लिखते ही नहीं है।
Description में आप video के बारे में जानकारी लिखेंगे तो Youtube को भी समझ में आएगा की आपने जो बताया है वह सही है। इसलिए आपको इसमें लिखना ही है।
4. Video Thumbnails Image
आपको अपने Video में thumbnails image high quality वाली ही upload करनी है। आप एक अच्छी effect वाली इमेज बनाएंगे तो user उसकी तरफ जरूर आकर्षित होंगे।
आपके thumbnails image पर क्लिक ज्यादा होने लगे तो इससे youtube का ctr बढ़ता है और earning भी अच्छी होने लगती है।
लेकिन जो new youtubers है वह लोग thumbnails image का use ही नहीं करते हैं ऐसे ही video upload कर देते हैं तो आपको अपने विडियो में इसका उपयोग करना ही है।
अपने Channel को grow करना है तो in 4 point को ध्यान में रखकर ही video upload करना है।
YouTube Video Me SEO Karne Ke Fayde
अब में आपको बताऊंगा कि Youtube seo करने से हमें क्या फायदे होते हैं।
⇒ Video में अच्छी तरह से SEO करने से Search results में जल्दी दिखने लगता है।
⇒ Video की Renking incarege होती है।
⇒ जिस Video में View नहीं आ रहे हैं उस video में seo करने से view आने लगते है।
⇒ इससे Subscribers जल्दी बढ़ते हैं।
⇒ SEO करने से आपका Watch Time and Subscribers बहुत जल्द complete हो जाता है।
⇒ हर video में आपने seo किया होगा तो Earning incarege करने के chans बढ़ जाते हैं।
⇒ अगर आपका Content high quality है तो seo की मदद से viral भी हो जाएगा।
YouTube Channel Par Subscribers Kaise Badhaye
Youtube Channel Monetization New Rules In 2020
Subscribers Ko Hide Kaise Kare
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करते हैं कि YouTube Video की SEO कैसे करें यह article जरूर हेल्पफूल लगेगा। मेने जो भी बताया है उसे आप फॉलो करते हैं तो आपके video की seo setting अच्छी हो जाएगी। एक बात को याद रखें video की क्वालिटी ही visiters और search engine पर अच्छी इफैक्ट ला सकती है।
Tags
youtube seo
seo tips
youtube video seo
video rank kaise kare
video ranking on youtube
youtube seo kaise kare
seo tutorial
youtube metadata
youtube video viral kaise kare
youtube tips and tricks
apna youtube video search me kaise laye
youtube video ranking tricks
how to rank youtube videos hindi
1 Comments:
Click here for Commentsbahut best sir
ConversionConversion EmoticonEmoticon