नमस्कार दोस्तों हमारे Website में आपका स्वागत है। आज के इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि आप Apne YouTube Channel Ke Subscriber Kaise Badhaye उसके बारे में पूरी जानकारी आप जान पाएंगे।
आप एक Youtubers है और अपना new channel create किया है लेकिन उसमें subscribe incarege नहीं हो रहे हैं तो आप ऐसा क्या करेंगे जिससे आपको जल्द से जल्द इसमें कुछ बढ़ोतरी दिखाई दे।
YouTube Channel तो हर कोई internet पर देख कर बना सकता हैं लेकिन उसे आगे ले जाना इतना आसान नहीं जितना हम समझते हैं।
आज के समय में लोग Social Media पर अपना ज्याद टाइम बिताते हैं और आप देख सकते हैं कि आये दिन कुछ न कुछ नया मार्केट में आता ही रहता है। यह तो आपको पता ही है कि जो दिखता है वही बिकता है कहने का मतलब है कि कर कुछ कमाल जिससे youtube channel के subscribers अपने आप ही बढ़ जाए।
आपको जिस तरह से मे जो tips के बारे में बताता हूँ वही टिप्स को आप follow करते हैं तो अपने channel को आगे बढ़ाने में जरूर मदद मिल सकती है।
एक YouTube Channel के लिए Subscribers का होना क्यों जरूरी है?
हमने एक बहुत ही अच्छा Channel बनाया है और उस पर daily videos भी upload करते हैं लेकिन उस पर visit करने के लिए कोई भी visiter नहीं आता है तो हमें लगता है कि हमने channel क्यों क्रिएट किया है। लेकिन मेरे भाईओ जब तक हमारे channel पर Subscriber नहीं बढ़ते हैं तब तक हमारे Videos पर view आना मुश्किल है।
बहोत से लोग कहते हैं कि भाई उस channel पर Subscribers नहीं है तो उस पर इतने view क्यों आ रहे है। हाँ आपकी बात सही है लेकिन वह defend होता है हमारे content पर जिसके बारे में आगे बात करने वाला हूं।
YouTube Channel Par Subscribers Kaise Badhaye
अपने Youtube channel पर subscriber बढ़ाने के लिए हमें क्या क्या करना चाहिए उसके बारे में पूरी डिटेल्स के साथ बात करते है।
YouTube Channel Settings
हमने Channel बनाया है लेकिन उसमें सही Setting नहीं किया है तो वह कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता है।
सबसे पहले आपको अपने youtube channel का नाम सही से लिखना है। आपको किसके बारे में knowledge है और वह आप अपने channel पर बताना चाहते हैं तो उस हिसाब से नाम लिखना है।
एक अच्छा logo और cover इमेज दोनों बना लेना है और उसे अपने चैनल में लगा लेना है।
About page में आपको अपने बारे में जानकारी लिखनी है और आपके जितने भी Social media accounts है जो आपके channel के नाम से है उनकी List वहाँ पर देनी है।
आपने यह सब settings कर दिया तो आपका youtube channel एक दम Attractive मतलब है कि visiters को अपनी ओर आकर्षित करेगा और आपके बारे में जान भी पायेगा।
YouTube Subscribers Hide
आप हो या में हूं चाहे कोई भी हो हम तो यही चाहते हैं कि हमारे channel के subscriber जल्द से जल्द बढ़े।
जब तक आपके 1000 हजार Subscribers complete न हो जाए तब तक आपको उसे दूसरे लोगों से छिपाना ही है। क्योंकि यह बहुत जरुरी है। इसके बारे में आपको पूरी जानकारी प्राप्त करनी है तो नीचे जो article का link है उस पर क्लिक करके पूरा रीड करना होगा।
Subscribers count को hide कैसे करते हैं उसके लिए आपको यह article पढ़ना होगा Youtube channel ke subscribers ko hide kaise
Focus On Keyword
आप जिस भी Keyword पर जो भी video अपने channel पर upload करना चाहते है तो उसे पहले अच्छी तरह से research करना है।
जब आप keyword research करते हैं उस समय आपको वही keyword को अपना target बनाना है जिसकी users को ज्यादा जरूरत है।
मेरा अनुभव यही कहता है कि सबसे पहले हमें low competition वाले keyword पर ही focus करना चाहिए क्योंकि इससे हमारे channel को grow होने में ज्यादा समय नहीं लगेगा और subscriber भी बढ़ेंगे।
Video Title
आपने Video के लिए Keyword तो search कर दिया लेकिन जब तक उसे एक अच्छे Title मे Convert नहीं कर देते हैं तब तक वह अधूरा है।
Title में आपको वही keyword का use करना है जो आपका main keyword है। इससे आपको search results में जल्दी आने के chances बढ़ते हैं और audience भी जल्दी मिलती है।
जिस तरह से हम website में SEO करते हैं उसी तरह youtube में भी seo कर सकते हैं जिससे हमें search engine में अच्छी renking मिल सके।
Unique And Original Content
आप एक Youtube creator है उसी तरह ओर भी कहीं लोग है और आप जो बताना चाहते हैं उसके बारे में पहले से ही किसीने video upload करके रखी है।
आपको वह video देखना जरूर है लेकिन उसकी copy बिल्कुल भी नहीं करनी है। उस व्यक्ति ने किस तरह से बताया है और उसमें क्या क्या कमी है उस पर आपको ध्यान देना है।
अब आपको Video बनाना है और उसे अच्छी तरह से explain करना है जिससे विडियो को देखने वाले viewer को Boring feel न हो इस बात का आपको खास ध्यान रखना है। अगर उसे आपके video में बताने वाली जानकारी useful लगी तो वह फिरसे आपके चैनल पर आयेगा और उसे subscribe भी करेगा।
आगे बढ़ना है तो दूसरे लोगों के Talent की copy नहीं करनी है और आपको जो आता है बहुत बताना है।
Create Video Thumbnails Image
आपने जो भी Video बनाया है उसके लिए आपको एक अच्छी और attractive thumbnails image को भी create करना है।
Image भी कुछ इस तरह से बनाना है कि user को जो information चाहिए वह उसे आपके video में मिल जायेगी ऐसा उसे लगना चाहिए तो आपका काम बहुत ही आसान हो जाएगा।
लेकिन बहोत से लोग इसे ignore कर देते हैं आपको ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना है।
आपको यह पता नहीं होगा कि जो लोग इसे use नहीं करते तो उन्हें कुछ भी फायदा नहीं होता है।
आपको यह पता नहीं होगा कि जो लोग इसे use नहीं करते तो उन्हें कुछ भी फायदा नहीं होता है।
Use Description
आपको Description में आपने जो video बनाया है उसके बारे में short में कुछ जानकारी लिखनी है।
ऐसा आपको हर बार करना है मतलब है कि जब भी New video upload करें तो description में उसके बारे में जरूर लिखे ताकि जिनका internet connection slow होता है वह आपके लिखे description को पढ़ कर ही video के बारे में समझ जाते हैं और आपके चैनल को Subscribe भी कर सकते है।
यहां पर आप अपने Social Media Accounts, facebook page भी add कर सकते हैं जिसे लोग आपको follow भी कर पाएंगे।
आपकी कोई Website है तो उसे भी add कर सकते हैं और जिन्हें website बनाना नहीं आता वह लोग इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं Free blog website kaise banaye
आपकी कोई Website है तो उसे भी add कर सकते हैं और जिन्हें website बनाना नहीं आता वह लोग इस पोस्ट को पढ़ सकते हैं Free blog website kaise banaye
Use Tags
आपके Video के topic से जीतने भी मिलते जुलते title है उन्हें research करके एक list बना लेनी है।
अब आप जब भी video upload करते हैं उसमें tag का भी oftion होता है तो आपने जो list बनाई है उसे वहां पर paste कर देना है।
इससे आपको यह फायदा होगा कि जो भी लोग आपने जो tag डाले है उनमेसे कुछ भी search करते हैं तो आपकी video उनको दिखाई देगी और उसे visit करते हैं तो subscribers तो बढ़ेंगे साथ ही video भी viral हो सकता है।
आपने Youtube में बहुत से विडियो देखे होंगे उसमें कहते रहते हैं कि भाई हमारे channel को subscribe करें। यह कहना इसलिए जरूरी है कि ऐसे भी लोग है जिन्हें रिक्वेस्ट करने पर बात समझ में आती है।
इसलिए आप जो भी Video upload करते हैं उसमें start के 10 seconds और विडियो and होने पर आपको सब्सक्राइब करने के लिए request करना है। इससे भी आप के youtube चैनल पर subscribers बढ़ेंगे।
Video Ke Start And Last Me Subscribe Karne Ke Liye Request Kare
इसलिए आप जो भी Video upload करते हैं उसमें start के 10 seconds और विडियो and होने पर आपको सब्सक्राइब करने के लिए request करना है। इससे भी आप के youtube चैनल पर subscribers बढ़ेंगे।
Add Subscription Button To And Screen
आपने जीतने भी Videos upload किये है या करने वाले हैं उन सब videos के and में subscribe button अवश्य लगाना चाहिए।
जिससे यह फायदा होगा कि कोई भी एक video viral होता है या video को कोई भी last तक देखता है तो आपने जो subscribe button add किया होगा उस पर click करके आपके channel को subscribe कर सकता है।
या फिर जिन्हें Subscribe नहीं करना आता है वह उस button पर automatically क्लिक कर लेता है तो subscribe तो हो ही जायेगा। इससे आपको कोई नुकसान नहीं होता है बल्कि फायदा ही होता है इसलिए इसे जरूर फॉलो करना चाहिए।
Share Video On Social Media
आपने जैसे youtube पर video upload किया है तो उसी तरह उसे facebook, twitter, और भी बहुत सारे social network sites है उन पर भी उसे upload करना चाहिए।
ताकि जो लोग Social media पर है उनको भी आपके youtube channel के बारे में पता चले और उसे visit करके subscribe भी कर सके।
Create A Video On The Latest Topic
अब में यह वाली जो Trick बता रहा हूँ वह बहुत improtent है क्योंकि इसके हिसाब से आप काम करेंगे तो आपका channel grow होने के Chances बहुत ज्यादा बढ़ जाते है।
जैसे कि अभी Present में youtube subscribe कैसे बढ़ाए यह topic चल रहा है और लोग इसे ज्यादा से ज्यादा सर्च भी कर रहे हैं। इसके ऊपर भले ही बहोत से Videos youtube पर उपलब्ध है फिर भी आपको इस पर video बनाना चाहिये।
मेने ऊपर जो बात की वह एक उदाहरण है उसी तरह आपका channel जिस भी topic के ऊपर है और उसमें अभी किस topic के बारे में लोग जानकारी चाहते हैं उस अनुसार आपको video बनाना चाहिये।
इसलिए आपको हमेशा रिसर्च करते ही रहना चाहिए जिससे आपको ही फायदा होगा और subscribers, view के साथ ही साथ channel भी popular हो सकता है।
Friends हमने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाए उसके बारे में जो भी जानकारी प्राप्त की है वह आपकी जरूर कुछ मदद कर सकती है।
आपको यह लेख Helpful लगता है तो इसे जरूर Social media पर शेयर करें।
Conclusion
Friends हमने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स कैसे बढ़ाए उसके बारे में जो भी जानकारी प्राप्त की है वह आपकी जरूर कुछ मदद कर सकती है।
आपको यह लेख Helpful लगता है तो इसे जरूर Social media पर शेयर करें।