Ek Mobile Me Do WhatsApp Kaise Use Kare - हम सभी morden generation के लोग हैं और हमारी Technology भी पहले के समय से कई ज्यादा advance हो गई हैं। Advance technology ने हमारे काम करने के तरीके को काफी अधिक प्रभावित किया हैं जिससे कि हमारी जिंदगी काफी भागदौड़ भरी हो गई हैं। हमारे इस बिजी शेडूल में हमे किसी भी व्यक्ति से call पर बात करने तक की फुरसत नहीं हैं और यही chatting apps अपना काम शुरू करते हैं और हमें हमारे जीवन को आसान बनाने में हमारी सहायता करते हैं।
Whatsapp भी इसी प्रकार का एक chatting app हैं। आज के समय मे हमारे जीवन मे whatsapp इतना ज्यादा जरूरी हो गया हैं कि हम अपना एक भी दिन बिना whatsapp के रह पाना सोच भी नही सकते। अगर आप लोग इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो What Is WhatsApp इस लेख को पढ़े।
Whatsapp हमें लोगो से जुड़ने में सहायता करता हैं। पर जैसा कि हम जानते हैं हर चीज के फायदे और नुकसान दोनों होते हैं। whatsapp में भी ऐसी ही एक परेसानी हैं कि whatsapp हमे केवल एक ही नम्बर से account बनाने की सुविधा देता हैं। एक साथ एक समय पर दो whatsapp चलाना की इच्छा रखना कोई गलत बात नहीं हैं। परन्तु बदलते समय के साथ इस समस्या का भी समाधान हो गया हैं। अब हम एक साथ एक फ़ोन में दो whatsapp चला सकते हैं।
पता हैं आप इस बात पर यकीन नही करँगे कि हम एक फ़ोन में एक साथ दो whatsapp चला सकते हैं। तो चलिये हम इस आर्टिकल में step by step करके आपको बताते हैं कि किस तरह से आप एक फ़ोन में दो whatsapp चला सकते हैं!
Ek Mobile Me Do WhatsApp Kaise Chalaye
पहले जब टेक्नोलॉजी बहुत अधिक विकसित नहीं थी तब हमें एक फ़ोन में दो whatsapp चलाने में अधिक समस्या का सामना करना पड़ता था, और अगर उसके बाद भी हम दो whatsapp एक ही फोन में चलाना चाहते है तो हमें कुछ इस प्रकार की adjustment करनी होगी।
सबसे पहले हमें Google Play Store से Clone Whatsapp जैसे GB Whatsapp और Whatsapp Business जैसे app को डाउनलोड करना होगा। फिर हमें उस app को open करके उसमें हमारे दूसरे मोबाइल नंबर से account बनाना पड़ता हैं।
परन्तु आज भी iphone में clone app की features उपलब्ध नहीं हैं। लेकिन iphone के अलावा कई सारे फ़ोन ऐसे हैं जो हमे clone apps की सुविधाएं देते हैं, इनमें सबसे अधिक प्रचलित चीनी फ़ोन हैं, चीनी फोन के अलावा Samsung व LG जैसी कंपनियां हैं जो अपने फोन में इस तरह की feautres को उपलब्ध करवाते हैं।
चलिये अब हम कुछ steps के माध्यम से ये देखते हैं कि हम किस तरह से इस feature को अपने फ़ोन में enable कर सकते हैं। जो नीचे बताए गए हैं :
Whatsapp डाउनलोड करें।
इस feature को enable करने के लिये हमें सबसे पहले google play store पर जाकर वहाँ से whatsapp नामक एप्लीकेशन को डाउनलोड करना पड़ेगा। लेकिन बहुत लोगों के फोन में यह एप्लीकेशन पहले से ही डाउनलोड रहता है, तो उन्हें इसे डाउनलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं है।
Phone की Setting में जाये।
App डाउनलोड करने के बाद आपको अपने फ़ोन के settings में जाना है और वहाँ dual app नामक feature ढूंढना हैं। अलग अलग फोन में इसके अलग अलग नाम होते हैं जैसे कि double app, clone app व app twin उसपर आप tap करे।
Setting Enable करें।
Dual app feature पर tap करने के बाद आपको बहुत सारे apps की लिस्ट दिखाई देगी जिसका आप clone app बना सकते हैं, आप उस list में से whatsapp पर क्लिक करे और install button पर tap करें।
दूसरे Whatsapp में Account कैसे बनाये।
1. Whatsapp डाउनलोड होने के बाद आपको उसे open करना है
2. सबसे पहले आपको AGREE AND CONTINUE बटन पर tap करना है
3 फिर आपको यहां पर जो खाली जगह दिखाई दे रही हैं वहां पर अपने Mobile Number पर डालना है।
4. नम्बर डालने के बाद whatsapp उस नंबर के verfication के लिये आपके फोन पर message form में OTP भेजता हैं। नम्बर verified हो जाने के बाद account खुल जाता हैं और उसमें नाम व फ़ोटो लगाने का ऑपशन दिखता हैं और आपको सारी प्रोसेसिंग कंप्लीट कर लेनी है।
Contact access करें।
Whatsapp account बनने के बाद आपको वहां अपना contact को access करने का option दिखता हैं आपको वहां click करना है ताकि whatsapp आपके contact को आपके इस account की जानकारी दे सके।
इस प्रकार आपके दोनों WhatsApp account एक ही फ़ोन में खुल जाएगा और आप बिना किसी परेसानी के अपना दोनों account को चला सकेंगे।तो अगर आप ऊपर बताए गए तरीको को step by step पुरा करँगे तो आप एक ही फ़ोन में दोनों whatsapp आराम से चला सकेंगे।
You Also Read
YouWhatsapp Download Kaise Kare
Whatsapp Two Step Verification Enable Kaise Kare
How To Use WhatsApp? Complet Guide And Tips
How To Enable Fingerprint Lock On WhatsApp
Conclusion
Friends उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख एक फोन में दो व्हाट्सएप कैसे चलाये यह लेख जरूर पसंद आएगा। इसमें जो भी जानकारी है वो आपको जरूर हेल्पफूल साबित होगी। इस आर्टिकल से संबंधित आपके जो भी सवाल हैं तो Comment Box में पूछ सकते है।
Tags
ek mobile 2 whatsapp
multiple whatsapp tricks
ek mobile me 2 whatsapp kaise chalaye
ek mobile me do whatsapp kaise chalaye jate hain
ek phone me 2 whatsapp kaise chalta hai
ek mobile me do whatsapp kaise chalaye
how to use two whatsapp in single phone
whatsapp tips 2020
teach bhawani singh
ek mobile me 2 whatsapp kaise download kare
ConversionConversion EmoticonEmoticon